Home BIHAR मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेलखंड पर आज साढ़े 4 घंटे तक बंद रहेगा ट्रेनों का...

मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेलखंड पर आज साढ़े 4 घंटे तक बंद रहेगा ट्रेनों का परिचालन

1356
0

मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेलखंड के सराय स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज का गर्डर चढ़ाये जाने के लिए 25 अप्रैल को ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। मंगलवार की सुबह 06.25 बजे से 10.55 बजे तक ट्रैफिक एवं पावर ब्लॉक रहेगा।

इंटरसिटी एक्सप्रेस 13226 दानापुर-जयनगर दानापुर से 155 मिनट विलंब से चलेगी। इंटरसिटी 15556 मोतिहारी-पाटलिपुत्र मोतिहारी से 165 मिनट विलंब से चलेगी। पैसेंजर ट्रेन 05253 मुजफ्फरपुर-पाटलिपुत्र स्पेशल मुजफ्फरपुर से 110 मिनट विलंब से चलेगी। जयनगर से खुलने वाली 04651 जयनगर- अमृतसर स्पेशल रास्ते में 110 मिनट नियंत्रित होकर चलेगी। 02569 दरभंगा- नई दिल्ली क्लोन स्पेशल रास्ते में 70 मिनट नियंत्रित होगी। 02563 बरौनी- नई दिल्ली क्लोन स्पेशल ें 45 मिनट नियंत्रित कर चलेगी। 15202 नरकटियागंज- पाटलिपुत्र इंटरसिटी रास्ते में 80 मिनट नियंत्रित कर चलेगी। 15515 रक्सौल- दानापुर इंटरसिटी रास्ते में 25 मिनट नियंत्रित कर चलेगी। 15549 जयनगर-पटना एक्सप्रेस 50 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी। 24 अप्रैल को 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस रास्ते में 145 मिनट देरी से चलेगी। इसी दिन 15027 हटिया-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस 100 मिनट देर से आएगी।

Source : Hindustan

हेलो! मुजफ्फरपुर नाउ के साथ यूट्यूब पर जुड़े, कोई टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा 😊 लिंक 👏

nps-builders

Previous articleकेदारनाथ धाम के कपाट खुले, भारी बर्फबारी के बीच दर्शन के लिए भक्तों की उमड़ी भीड़
Next articleमुजफ्फरपुर में 18 करोड़ की लागत से बनाई जाएगी 34 किमी सड़क
Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here