ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल जल्द ही भारतीय मूल की लड़की विनी रमन के साथ शादी के पवित्र बंधन में बंध सकते हैं. विनी-मैक्सवेल की शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मैक्सवेल और विनी 2017 से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों ने फरवरी 2020 में सगाई कर ली थी. अब यह अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों की शादी 27 मार्च को मेलबर्न में पारंपारिक तमिल विवाह शैली में होगी.

Glenn Maxwell Gets Engaged to Longtime Girlfriend Vini Raman

भारतीय मूल की विनी ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में रहती हैं. उनकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल के मुताबिक वह पेशे से फार्मासिस्ट हैं. विनी रमन के परिवार की जड़ें चेन्नई से जुड़ी हुई हैं, लेकिन उनका जन्म और पालन-पोषण ऑस्ट्रेलिया में हुआ जहां उन्होंने फार्मेसी की पढ़ाई की. विनी रमन के पिता वेंकट रमन और मां विजयलक्ष्मी रमन उनके जन्म से पहले ऑस्ट्रेलिया चले गए थे.

कई मीडिया रिपोट्स के अनुसार मैक्सवेल और विनी की शादी पारंपरिक तमिल ब्राह्मण शैली में होगी और इस समारोह में कई ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों और अंतरराष्ट्रीय मेहमानों के शामिल होने की उम्मीद है. दोनों की शादी में हो सकती है.

रमन की रिश्तेदार नंदिनी सत्यमूर्ति ने एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट को ट्वीट किया, जिसमें लिखा था, विनी के माता-पिता द्वारा दिया गया तम्ब्रह्म (तमिल ब्राह्मण) शैली का निमंत्रण उनके तमिल / वैष्णव संस्कृति के प्रति सम्मान और श्रद्धांजलि का प्रतीक है. हां, वे दोनों के लिए हिंदू रीति-रिवाज से शादी समारोह आयोजित करने की योजना बना रहे हैं.

ग्लेन मैक्सवेल के करियर की बात करें तो वह अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के साथ-साथ उपयोगी स्पिन गेंदबाजी के लिए प्रसिद्ध हैं. मैक्सवेल फिलहाल सीमित ओवर्स क्रिकेट में ऑस्ट्रेलियाई टीम के अभिन्न अंग हैं. आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी से पहले इस ऑलराउंडर को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 11 करोड़ रुपए में रिटेन किया था.

मैक्सवेल से पहले पहले 2014 में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज शॉन टेट ने भारतीय मूल की मासूम सिंघा से शादी रचाई थी. दोनों एक- दूसरे से आईपीएल पार्टी के दौरान मिले थे और शादी से पहले एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे. 2017 में शॉन टेट को भारत सरकार ने प्रवासी भारतीय नागरिक कार्ड दिया था.

chhotulal-royal-taste

clat

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *