VIRAL
`हीरो तू मेरा हीरो है` पर वर्दी पहनकर रील बनानी पड़ गई भारी, तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड

हरदोई में कोतवाली शाहाबाद के महिला हैल्प डेस्क पर तैनात महिला सिपाही के रील्स वाले वीडियो सामने आने पर एसपी ने कार्रवाई के आदेश दिए हैं। वीडियो में महिला सिपाही पुलिस की गाड़ी के साथ सड़क पर पुरुष सिपाहियों के साथ फिल्मी गानों पर झूमती दिख रही है। वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने महिला सिपाही समेत 3 सिपाहियों को निलंबित कर दिया है। एसपी ने बताया कि मामले में विभागीय कार्रवाई की जा रही है।
बताया गया कि जिले के शाहाबाद थाने में महिला कांस्टेबल वसुधा मिश्रा की डेढ़ साल पहले ही पोस्टिंग हुई है। यह महिला पुलिस कर्मी उस वक्त चर्चा में आ गईं, जब सिपाही के रील वाले 8 वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। महिला सिपाही एक वीडियो में पुरुष सिपाहियों के साथ सड़क पर ‘हीरो तू मेरा हीरो हैं’ गाने पर रील बनाती दिख रही है। एक अन्य वीडियो में वह पुलिस जीप में बैठकर राज फिल्म के गाने पर रील बना रही है। एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि हालांकि वीडियो पुराने हैं जो हटाये जा चुके हैं फिर भी कार्रवाई कर मामले की विभागीय जांच कराई जा रही है।
महिला पुलिसकर्मी ने कहा नहीं थी जानकारी
इस मामले में वसुंधरा मिश्रा ने सफाई देते हुए कहा कि उसने कई वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए थे। लेकिन जैसे ही उन्हें इस बात की जानकारी हुई कि वर्दी पहन कर इस तरह के वीडियो बनाना अनुचित है। उसके बाद उसने वीडियो हटा दिए थे लेकिन किसी ने उनके यह वीडियो वहां से पहले ही डाउनलोड कर लिए थे और अब उनको वायरल कर दिया है। वसुंधरा मिश्रा ने कहा कि अपनी भूल पर वह शर्मिंदा है।
Source: NBT
TRENDING
27 साल बाद मेजर (रिटा) मां के बेटे ने उसी कहानी को दोहराया

एक मां के लिए इससे बड़ा गर्व का क्षण क्या हो सकता है जब उसका बेटा उसी की राह पर चलते हुए उसी की अकेडमी से देश की सेना में ऑफिसर बनने में सफल हो जाए. जी हां, रिटायर्ड मेजर स्वाति चतुर्वेदी के लिए ऐसा ही क्षण था जब उसका बेटा चेन्नई के ऑफिसर ट्रेनिंग अकेडमी से कमीशन प्राप्त कर पासिंग आउट परेड में शामिल हुए. रक्षा मंत्रालय ने मां-बेटे के इस अद्भुत दृश्य को कैमरे में कैद कर लिया और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. दिल को छू लेने वाली यह तस्वीर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है. दरअसल, रिटायर्ड मेजर स्मिता चतुर्वेदी ने चेन्नई के इसी ऑफिसर ट्रेनिंग अकेडमी से 1995 में पास आउट हुई थी और अब उनका बेटा भी अब इसी ट्रेनिंग अकेडमी से कमीशन प्राप्त किया है.
A rare euphoric moment for a Lady Officer:
Major Smita Chaturvedi (Retd) Commissioned from Officers Training Academy, Chennai before 27 years in 1995, saw her son getting Commissioned in the same manner in the same Academy today. @artrac_ia @SpokespersonMoD @DefenceMinIndia pic.twitter.com/hGRaAbQS0k— Defence PRO Chennai (@Def_PRO_Chennai) July 30, 2022
मालदीव के मेजर जनरल के सामने पासिंग आउट परेड
स्वाति चतुर्वेदी ने 27 साल पहले चेन्नई के ऑफिसर ट्रेनिंग अकेडमी से कमीशन हुई थीं. पासिंग आउट परेड के लिए चेन्नई के ऑफिसर ट्रेनिंग अकेडमी में समारोह का आयोजन किया था जिसमें मालदीव के डिफेंस ऑफ स्टाफ मेजर जनरल अब्दुल्ला शमाल ने परेड की समीक्षा की. रक्षा मंत्रालय के चेन्नई स्थित पीआरओ ने इस तस्वीर को ट्विटर पर शेयर किया है और लिखा है कि 27 साल बाद बेटे ने मां की कहानी को दोहराया है. ट्विटर पर पीआरओ ने लिखा, मेजर स्मिता चतुर्वेदी (रिटायर्ड) चेन्नई के ऑफिसर ट्रेनिंग अकेडमी से 27 साल पहले 1995 में कमीशन हुई थीं. उन्होंने आज 27 साल बाद उसी तरह से इसी ट्रेनिंग अकेडमी में अपने बेटे को कमीशन प्राप्त करते हुए देखा.
याद आ गई 27 साल पुरानी यादें
यह खुशी महिला अधिकारी के जीवन में खुशी से भरा हुआ दुर्लभ क्षण था. रक्षा मंत्रालय के अधिकारी ने स्वाति चतुर्वेदी की वह तस्वीर भी पोस्ट की है जब वह चेन्नई के ऑफिसर ट्रेनिंग अकेडमी में प्रशिक्षण ले रही थीं. मेजर स्वाति चतुर्वेदी ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए बताया कि सचमुच यह मेरे जीवन का बेहद शानदार क्षण है. वीडियो संदेश में स्वाति चतुर्वेदी कहती हैं, यह पीढ़ी हमारी पीढ़ी से काफी आगे है और हर चुनौतियों का सामना करने के लिए पहले से ज्यादा तैयार है. मेरे लिए यह खुशी का क्षण है. मैं पासिंग आउट परेड से कमीशन प्राप्त करने वाले सभी कैडेट को बधाई देना चाहती हूं. मुझे अपने अकेडमी में बिताए दिनों की याद आ रही है. अब यहां बहुत कुछ बदल गया है. सब कुछ नया हो गया है. नई चुनौतियां भी हैं और सभी तरह से ये कैडेट सुसज्जित हो गए हैं. ये हमारी पीढ़ी से ज्यादा परिपूर्ण हैं.
Source : News18
VIRAL
ये मेरी मोहब्बत है, कानपुर में भिड़े आशिकों के दो गुट, चले बम, इलाके में फैली दहशत

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में दो गुटों में झड़प हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि बमबारी भी की गई। एक गुट से 2 लड़के घायल हो गए। बमबारी से इलाके में दहशत फैल गई। सूचना सूचना पर पहुंची पुलिस ने बमबारी करने वाले आरोपियों को हिरासत में ले लिया। मामला इश्क बाजी का बताया जा रहा है।
कानपुर के पॉश इलाके फीलखाना थाना क्षेत्र में दो गुटों में विवाद हो गया। एक पक्ष से तीन लड़के और दूसरे पक्ष से दो लड़कों में मारपीट हो गई। मामला इतना बढ़ा कि देसी बम से एक गुट ने दूसरे गुट पर हमला कर दिया। इस हमले में एक पक्ष के दो लोग घायल हो गए जिसमें एक की हालत गंभीर बताई जा रहे हैं। बताया जा रहा है विवाद लड़की से जुड़ा है।
डीसीपी पूर्वी प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को दो गुटों के बीच विवाद और मारपीट की सूचना मिली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने एक पक्ष के तीन लोगों को मौके से हिरासत में लिया।तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है।
Source : Hindustan
VIRAL
मेट्रीमोनियल साइट पर दुल्हन खोजना युवक को पड़ा महंगा

प्रयागराज. मेट्रोमोनियल साइट्स पर ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला संगम नगरी प्रयागराज में भी सामने आया है. जबकि मैट्रिमोनियल साइट पर एक युवक के साथ ठगी हो गई. इस मामले में पीड़ित युवक ने कर्नलगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस लड़के की शिकायत दर्ज कर आरोपी लड़की की तलाश में जुट गई है. पीड़ित युवक ने सोशल साइट पर शादी के लिए रजिस्ट्रेशन किया था. इसके बाद एक लड़की ने उससे संपर्क किया था.
दरअसल प्रयागराज में किराए का कमरा लेकर तैयारी कर रहे एक युवक की मेट्रोमोनियल साइट पर एक लड़की से दोस्ती हो गई. युवक मेट्रोमोनियल साइट पर शादी के लिए दुल्हन खोज रहा था. युवक ने सोशल साइट पर रजिस्ट्रेशन किया .जिसके बाद एक लड़की ने उसकी रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट कर लिया और उसके संपर्क में आई. दोनों ने मोबाइल नंबर शेयर किए और फोन पर बातचीत भी होने लगी. कुछ दिनों के बाद लड़की ने किसी की मदद के बहाने लड़के से कुछ रुपए मांगे. लड़के ने पहली बार रुपए दे दिए, लेकिन जब लड़की बार-बार पैसे मांगने लगी तो लड़के को यह समझ में आया कि उसका इस्तेमाल किया जा रहा है. लड़के ने जब पैसा देने से मना किया तो लड़की ने शादी से इंकार कर दिया.
लड़की ने किया इमोशनल ब्लैकमेल
पूरा मामला पीड़ित तरुण सक्सेना का है. 24 मई को तरुण ने मेट्रोमोनियल साइट पर अपना रजिस्ट्रेशन कराया था. रजिस्ट्रेशन के बाद कीर्ति नाम की लड़की ने उसे रिक्वेस्ट भेजी. दोनों के बीच बातचीत होने लगी. लड़की ने बताया कि वह अपनी दादी के साथ लखनऊ में रहती है और उसके माता पिता की मौत हो चुकी है. वह पीजी की पढ़ाई कर रही है. दोनों के बीच लंबी बातें होने लगीं. जिसके बाद कीर्ति ने तरुण से 1200 रुपए की मदद मांगी. कुछ दिन बाद कीर्ति ने अपना फोन खराब होने की बात कही और फोन खरीदने के बहाने उसने 3000 रुपए मांगे. हर बार किसी न किसी बहाने से युवती रुपयों की मांग करती.
लड़की की तलाश में जुटी पुलिस
पीड़ित युवक तरुण ने जब पैसे देने में असमर्थता जताई तो लड़की ने शादी से इंकार कर दिया और अपना फोन भी बंद कर लिया. लड़की से जब बातचीत बंद हो गई तब तरुण को अपने साथ ठगी का एहसास हुआ. इस मामले में पीड़ित ने कर्नलगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मोबाइल नंबर के आधार पर लड़की की तलाश में जुट गई है. कर्नलगंज इंस्पेक्टर विश्वजीत सिंह का कहना है कि ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे मामलों में वर्चुअल दोस्ती बहुत समझ बूझ कर करनी चाहिए. युवाओं को किसी के झांसे में नहीं आना चाहिए.
Source : News18
-
BIHAR4 weeks ago
आईटीआई पास छात्रों को अग्निवीर बनने का मौका
-
BIHAR3 weeks ago
बिहार दारोगा रिजल्ट : छोटी सी दुकान चलाने वाले सख्स की दो बेटियाँ एक साथ बनी दारोगा
-
BIHAR1 week ago
बिहार: मैट्रिक व इंटर पास महिलाएं हो जाएं तैयार, जल्द होगी 30 हजार कोऑर्डिनेटर की बहाली
-
INDIA3 weeks ago
प्यार के आगे धर्म की दीवार टूटी, हिंदू लड़के से मुस्लिम लड़की ने मंदिर में की शादी
-
BIHAR3 weeks ago
बिहार में तेल कंपनियों ने जारी की पेट्रोल-डीजल की नई दरें
-
BIHAR4 weeks ago
बिहार में युवक की पीट-पीटकर हत्या, प्राइवेट पार्ट को काट डाला
-
BIHAR4 days ago
बीपीएससी 66वीं रिजल्ट : वैशाली के सुधीर बने टॉपर ; टॉप 10 में मुजफ्फरपुर के आयुष भी शामिल
-
BIHAR4 weeks ago
पिता ने ट्यूशन फीस के लिए दिए 60 हजार रुपए, बेटे ने साइलेंसर वाली पिस्टल खरीद पिता की हत्या