INDIA
एटीएम मशीन में अचानक आ गया हाई वोल्टेज करंट, पैसे निकाल रहे शख्स की हुई मौत

उत्तर प्रदेश के मेरठ में बुधवार को एक बेहद हैरान कर देना वाला मामला सामने आया है. यहां एक एटीएम मशीन से नोट निकालने के दौरान करंट लगने के कारण युवक की मौत हो गई. जी हां! एटीएम मशीन से पैसे निकालने गया 25 साल का नौजवान हमेशा के लिए मौत की नींद सो गया. इलाके में युवक की मौत से हड़कंप मच गया, जिसके बाद लोगों ने हंगामा करके आक्रोश भी व्यक्त किया.
यह घटना मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र की है, जहां 25 साल का दानिश अपनी किसी जरूरत के लिए एटीएम से पैसे निकालने पहुंचा था. इंडिया वन एटीएम मशीन से पैसे निकालते वक्त अचानक उसे हाई वोल्टेज करंट लग गया, जिससे मौके पर ही तड़प-तड़पकर दानिश की मौत हो गई.
इलाके के लोग एटीएम चेंबर में युवक को तड़पता देख हैरान रह गए, जिसके बाद उसे बमुश्किल एटीएम चेंबर से बाहर निकाला गया और फिर उसे अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
वहीं इलाके के लोगों ने एटीएम मशीन में करंट करने की घटना को लेकर आक्रोश व्यक्त किया. लोगों ने हंगामा करते हुए एटीएम कंपनी के खिलाफ कार्रवाई और मृतक के परिवार को मुआवजा देने की मांग की.
वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल एटीएम मशीन में इतना हाई वोल्टेज करंट कैसे आया, इसकी जांच की जा रही है.
Source : News18
INDIA
एकनाथ शिंदे होंगे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, देवेंद्र फडणवीस ने किया ऐलान

महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात के बाद देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस ने एलान किया कि एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के सीएम पद की शपथ लेंगे.
"Eknath Shinde to be the Maharashtra Chief Minister, oath ceremony to be held at 7.30pm today," BJP leader Devendra Fadnavis announces in a joint press conference with Shinde pic.twitter.com/PiXv1I5nkU
— ANI (@ANI) June 30, 2022
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि जनता ने महाविकास अघाड़ी को बहुमत नहीं दिया था. चुनाव के बाद बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी थी. बीजेपी-शिवसेना ने गठबंधन में चुनाव लड़ा था, लेकिन शिवसेना ने कांग्रेस और एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बनाई. इस दौराना शिवसेना ने बाला साहेब ठाकरे के विचारों को भी ताक पर रख दिया.
INDIA
निरहुआ के बड़े भाई का हुआ एक्सीडेंट, हुए जख्मी, पलट गई कार

भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और आजमगढ़ से सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने सोशल मीडिया पर एक दुखद न्यूज शेयर की है. असल में निरहुआ के बड़े भाई विजय लाल यादव की कार का एक्सीडेंट हो गया है, जिसके बाद उन्हें फौरन वेदंता हॉस्पिटल ले जाया गया. बड़े भाई के एक्सीडेंट की जानकारी मिलते ही निरहुआ भी अस्पताल के लिये रवाना हो चुके हैं.
निरहुआ के भाई के एक्सीडेंट
कहा जा रहा है कि विजय लाल अपने साथियों के साथ लखनऊ से आजमगढ़ जा रहे थे. इस दौरान बाराबंकी के पास उनकी फॉर्च्यूनर डिवाइडर से टकराते हुए पलट गई. रिपोर्ट के मुताबिक, गाड़ी की स्पीड ज्यादा होने की वजह से ये हादसा हो गया. एक्सीडेंट में गाड़ी के परखच्चे उड़े दिखाई दे रहे हैं. गाड़ी की हालत से अंदाजा लगाया जा सकता है कि एक्सीडेंट काफी भयानक है.
बड़े भैया विजय लाल यादव जी की कार लखनऊ जाने के क्रम में दुर्घटना ग्रस्त हो गयी। हमारे प्रतिनिधि ने भैया से बात कराया, उन्हें वेदन्ता हॉस्पिटल ले जाया जा रहा है। प्रवेश लाल और कवि जी वहाँ पहुँच रहे हैं। हम लोग भी जल्द भैया के पास पहुँच जाएँगे। बाबा विश्वनाथ जल्द स्वास्थ्य लाभ दें।
— Nirahua Hindustani (@nirahua1) June 30, 2022
बड़े भाई विजय लाल यादव के बारे में जानकारी मिलते ही निरहुआ ने ट्वीट कर उनकी सलामती की दुआ की है. निरहुआ लिखते हैं, ‘बड़े भैया विजय लाल यादव जी की कार लखनऊ जाने के क्रम में दुर्घटना ग्रस्त हो गयी. हमारे प्रतिनिधि ने भैया से बात कराया, उन्हें वेदन्ता हॉस्पिटल ले जाया जा रहा है. प्रवेश लाल और कवि जी वहां पहुंच रहे हैं. हम लोग भी जल्द भैया के पास पहुंच जाएंगे. बाबा विश्वनाथ जल्द स्वास्थ्य लाभ दें.’
कौन हैं निरहुआ के बड़े भाई
निरहुआ के बड़े भाई विजय लाल यादव भी पॉलिटिक्स में एक्टिव हैं. एक तरफ जहां निरहुआ बीजेपी नेता हैं. वहीं उनके बड़े विजय लाल समाजवादी पार्टी के मंत्री रह चुके हैं. यही नहीं, आजमगढ़ लोकसभा उप चुनाव के वक्त उन्हें समाजवादी पार्टी की तरफ से प्रचार करते भी देखा गया था. हांलाकि, काफी प्रचार के बावजूद विजय लाल SP केंडिडेट धर्मेंद्र यादव को नहीं जीता पाये और निरहुआ ने उन्हें भारी मतों से हरा कर आजमगढ़ लोकसभा उप चुनाव में बड़ी जीत हासिल की है.
आशा करते हैं कि सबकी दुआ और दवा से विजय लाल यादव जल्द ही ठीक हो जायेंगे.
Source : Aaj Tak
INDIA
‘तो पापा बच जाते अगर पुलिस प्रोटेक्शन ना हटती’, कन्हैयालाल के बेटों का छलका दर्द

राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या से पूरा देश सन्न है. मर्डर करने वाले दोनों आरोपी मोहम्मद रियाज और गौस मोहम्मद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामले में कार्रवाई जारी है. इसी बीच कन्हैयालाल के बेटों तरुण और यश ने पिता की हत्या करने वालों दोनों आरोपियों के लिए फांसी की सजा की मांग की है. साथ ही पुलिस पर भी लापरवाही का आरोप लगाया है.
कन्हैया लाल के बेटों ने ‘आजतक’ से खास बातचीत में बताया, ‘हमने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट गलती से शेयर कर दी थी, जिसके बाद हमारे पापा के खिलाफ पड़ोसी नाजिम ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. हालांकि 24 घंटों बाद उन्हें जमानत मिल गई. इस मामले में समझौता भी हो गया. चार से पांच दिन तक हमने अपनी दुकान बंद रखी. क्योंकि हमें प्रशासन की तरफ से दुकान बंद रखने के लिए कहा गया था. इसी बीच पापा को किसी ने धमकी भी दी, जिसके बाद हमने थाने में शिकायत दर्ज करवाई और पुलिस प्रोटेक्शन की मांग की.’
बेटों ने बताया कि उन्हें पुलिस प्रोटेक्शन तो मिली, लेकिन उसे भी दो दिन बाद हटा दिया गया. फिर जब सात दिनों बाद दुकान खोली तो अचानक पापा की बेरहमी से हत्या कर दी गई. बेटों ने कहा, ‘हमें फोन पर किसी ने बताया कि आपके पापा का मर्डर हो गया है.’ कन्हैया के बेटे यश ने कहा कि अगर पुलिस प्रोटेक्शन ना हटाती तो पापा बच सकते थे.
बेटों ने कहा कि हम दोनों अभी कॉलेज में पढ़ते हैं और घर में सिर्फ पापा ही कमाने वाले थे, जो अब इस दुनिया में नहीं रहे. बेटों ने सरकार और प्रशासन से मांग की है कि उनके पापा की हत्या करने वालों को फांसी की सजा मिले. फांसी से कम सजा उनके लिए कुछ मंजूर नहीं है.
Source: Aaj Tak
-
TECH1 week ago
अब केवल 19 रुपये में महीने भर एक्टिव रहेगा सिम
-
MUZAFFARPUR4 weeks ago
मुजफ्फरपुर की बेटी ने यूपीएससी में 122वां रैंक लाकर किया गौरवान्वित
-
BIHAR4 days ago
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद से मदद मांगना बिहार के बीमार शिक्षक को पड़ा महंगा
-
BIHAR3 weeks ago
गांधी सेतु का दूसरा लेन लोगों के लिए खुला, अब फर्राटा भर सकेंगे वाहन, नहीं लगेगा लंबा जाम
-
BIHAR3 weeks ago
समस्तीपुर के आलोक कुमार चौधरी बने एसबीआई के एमडी, मुजफ्फरपुर से भी कनेक्शन
-
MUZAFFARPUR17 hours ago
मुजफ्फरपुर: पुलिस चौकी के पास सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, अड्डे से आती थी रोने की आवाज
-
BIHAR2 weeks ago
बिहार : पिता की मृत्यु हुई तो बेटे ने श्राद्ध भोज के बजाय गांव के लिए बनवाया पुल
-
JOBS3 weeks ago
IBPS ने निकाली बंपर बहाली; क्लर्क, PO समेत अन्य पदों पर निकली वैकेंसी, आज से आवेदन शुरू