आमतौर पर रसगुल्ले को उसकी मिठास के लिए जाना जाता है, लेकिन क्या कभी आपने तीखा (कड़वा) लगने वाला रसगुल्ला खाया है. आप अब सोच रहे होंगे भला रसगुल्ला कैसे कड़वा लग सकता है लेकिन ये बिल्कुल सच है.

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

बिहार की राजधानी पटना में ये खास रसगुल्ला मिलता है जिसे मिर्ची रसगुल्ला कहा जाता है. अनोखा स्वाद और ऐसा रसगुल्ला आपने पहले कभी नहीं खाया होगा.

पटना के आशियाना नगर इलाके के चटकारा स्वीट शॉप में ये बेहद खास रसगुल्ला मिलता है, जिसका स्वाद आपको तीखा लगेगा.

इस मिर्ची रसगुल्ले की खासियत ये है कि इसे हरि मिर्च के रस में डुबोकर रखा जाता है. इस रसगुल्ले की कीमत 15 रुपये प्रति पीस है. बिहार में यह पहली मिठाई की दुकान है जहां मिर्ची रसगुल्ला मिलता है.

मिर्ची रसगुल्ला के पीछे की सोच को लेकर दुकान के मालिक दीपक चौरसिया ने बताया कि एक दिन जब मैं कारीगर के साथ बैठा था उसी दौरान उन्हें आइडिया आया कि लीक से हटकर हम कोई मिठाई बनाएंगे.

इसी दौरान आइडिया आया कि क्यों ना मिर्ची रसगुल्ला बनाया जाए. इसे बनाने के बाद खासतौर पर युवा मीठे के साथ तीखे के कॉम्बिनेशन को खूब पसंद कर रहा है. दुकान मालिक ने कहा युवा हमेशा बदलाव को पसंद करते हैं इसलिए हमने ये बनाया और उन्हें खूब पसंद आ रहा है.

रसगुल्ला को उसके मिठास के लिए जाना जाता है तो क्या इससे उसका गुण नहीं बदल जाएगा ? इस सवाल के जवाब में दुकान मालिक दीपक चौरसिया ने कहा कि रसगुल्ले की मिठास बनी हुई है लेकिन अब उसमें थोड़ा तीखापन आ गया है.

Source : Aaj Tak

clat

prashant-honda-muzaffarpur

nps-builders

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *