फ‍िल्‍म ‘द कश्‍मीर फाइल्‍स’ चर्चा में है. 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई यह फिल्‍म कश्‍मीरों पंडितों के कश्‍मीर से हुए पलायन पर आधारित है. निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की यह फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर अच्‍छा कलेक्‍शन कर रही है और सोशल मीडिया पर इससे जुड़े नए-नए विवाद जन्‍म ले रहे हैं. विवाद की शुरुआत कॉमेडियन कपिल शर्मा से हुई थी और अब इसकी सियासत में एंट्री हो गई है. फिल्‍म को दर्शकों का अच्‍छा रिस्‍पॉन्‍स मिल रहा है और भाजपा शासित राज्‍य मध्‍यप्रदेश, गुजरात, हरियाणा और कर्नाटक में यह टैक्‍स फ्री भी कर दी गई है.

फिल्‍म ‘द कश्‍मीर फाइल्‍स’ से जुड़े विवाद क्‍या हैं, इनकी शुरुआत कैसे हुई और सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा क्‍यों हो रही है, जानिए इन सवालों के जवाब…

पहला विवाद कपिल शर्मा के शो में फिल्‍म की टीम को न बुलाने से शुरू हुआ

इस फिल्‍म से जुड़े विवाद की शुरुआत तब हुई जब फैन ने फिल्‍म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री से पूछा कि वो फ‍िल्‍म को प्रमोट करने के लिए द‍ कपिल शर्मा शो में क्‍यों नहीं गए. विवेक ने ट्वीटर पर पूछे गए फैंस के इस सवाल का जवाब दिया. फैन्‍स के सवाल पर डायरेक्टर ने दावा किया था कि कपिल ने उनकी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को प्रमोट करने से मना कर दिया है. इसके बाद सोशल मीड‍िया पर BoycottKapilSharma ट्रेंड शुरू हो गया था.

मामला बढ़ने पर फैंस ने कपिल शर्मा की खिंचाई शुरू कर दी. इस पर कपिल शर्मा ने जवाब दिया. कपिल ने ट्वीटर पर लिखा, इन बातों में सच्‍चाई नहीं है. हालांकि अभी भी सोशल मीडिया पर यह तकरार जारी है.

दूसरा विवाद: कश्‍मीर पंडितों के दर्द से शुरू हुई बात गोधरा नरसंहार तक पहुंच गई

फिल्‍म के प्रोड्यूसर अभिषेक अग्रवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी के साथ अपनी एक तस्‍वीर सोशल मीडिया पर पोस्‍ट की. उन्‍होंने लिखा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का सौभाग्य मिला. सबसे खास बात यह रही कि उन्‍होंने ‘द कश्‍मीर फाइल्‍स’ की तारीफ की. शुक्रिया मोदी जी.”

इस ट्वीट के बाद से सोशल मीडिया पर फ‍िल्‍म को राजनीति से अलग रखने की सलाह दी गई. इस बीच क्रिकेटर सुरेश रैना ने ट्वीट किया और लिखा, अगर यह फिल्‍म आपके दिल को छूती है तो न्‍याय के लिए अपनी आवाज उठाएं और कश्‍मीर में हुए नरसंहार के पीड़ि‍तोंं का दर्द करने में मदद कीजिए.

सुरेश रैना के ट्वीट के बाद कुछ लोगों ने उनसे सवाल किए और पूछा कि क्या हम गुजरात में मुसलमानों के नरसंहार की भर्त्सना करेंगे? इसके बाद 14 मार्च को केआरके के ट्वीट ने मामले को हवा दे दी.

उन्‍होंने ट्वीट किया. लिखा, मैं 100 आश्‍वस्‍त हूं कि विवेक अग्निहोत्री की अगली फिल्‍म होगी गोधरा फाइल्‍स. जो इससे बड़ी ब्‍लॉकबस्‍टर साबित होगी.

तीसरा विवाद: सियासत में ‘द कश्‍मीर फाइल्‍स’ की एंट्री

सोशल मीडिया पर साफतौर पर इस फिल्‍म को भाजपा के कई दिग्‍गज नेताओं का मिल रहा है. इनमें मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह, राजस्‍थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, केंद्रीय मंत्री स्‍मृति ईरानी जैसे बड़े नाम शामिल हैं. कश्‍मीर पंडितों के पलायन के मुद्दे पर केरल कांग्रेस ने कई बातें ट्वीट की हैं. जिसके जवाब में भाजपा सांसद के. जे.अल्‍फोंस ने ANI को दिए बयान में कहा है कि ‘हर कोई जानता है कि सांप्रदायिक आधार पर सत्ता पक्ष की शह पर डेढ़ लाख कश्मीरी पंडितों को भगाया गया. उस समय कांग्रेस या उसकी समर्थन वाली सरकार थी.’

केरल कांग्रेस ने ट्वीट में लिखा, “सामूहिक रूप से कश्‍मीरी पंडितों ने गवर्नर जगमोहन के निर्देश पर घाटी को छोड़ा था जो RSS के आदमी थे. बीजेपी समर्थित वीपी सिंह सरकार के तहत पलायन शुरू हुआ था.”

Source : TV9

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *