राष्ट्र स्वतंत्रता के गौरवशाली 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य पर आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों के त्याग व बलिदान को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से भारतीय रेल द्वारा 18 से 23 जुलाई तक आइकॉनिक सप्ताह का आयोजन किया गया है. मंगलवार को पूर्व मध्य रेलवे के पहले से चिह्नित स्टेशनों पर आइकोनिक सप्ताह का आगाज किया गया है.

सोनपुर मंडल द्वारा आइकॉनिक वीक का शुभारम्भ मंडल कार्यालय से मंडल रेल प्रबंधक नीलमणि ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया. खुदीराम बोस पूसा स्टेशन पर अपर मंडल रेल प्रबंधक मुरली मनोहर प्रसाद द्वारा शुभारंभ किया गया. खुदीराम पूसा स्टेशन पर अपर मंडल रेल प्रबंधक दो द्वारा सर्वप्रथम स्टेशन बिल्डिंग पर तिरंगे की रंग की लगी एलईडी लाइटिंग ऑन कर शुभारंभ किया. इसके बाद वीडियो वॉल पर खुदीराम बोस से संबंधित वीडियो एवं देशभक्ति से ओतप्रोत वीडियो दिखाया. यहां पर एक सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है.

इसके अलावा स्टेशन पर स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लेने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में आमजन को जानकारी प्रदान करने तथा गौरवान्वित महसूस कराने के उद्देश्य से विभिन्न तरह के कार्यक्रम भी आयोजित किये गए. इसकी जानकारी सोनपुर मंडल के डीआरएम नीलमणि ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी.

खुदीराम बोस पूसा स्टेशन पर आज स्टेशन के समीप स्थानीय विद्यालय के बच्चों द्वारा देशभक्ति के नारों के साथ प्रभात फेरी निकाली गई एवं आरपीएफ बैंड ने मंत्रमुग्ध करने वाली प्रस्तुति दी. उपरोक्त स्टेशनों पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान रेल अधिकारी एवं कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में यात्री व आम नागरिक उपस्थित रहे.

Genius-Classes

समस्तीपुर मंडल के बापूधाम मोतिहारी स्टेशन के समीप आज सुबह स्काउट एंड गाइड तथा स्थानीय विद्यालय के बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गयी. इसके उपरांत दोपहर को बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पर स्वतंत्रता संग्राम से संबंधित एक प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया. इसके साथ ही बापूधाम मोतिहरी स्टेशन पर देश प्रेम से ओतप्रोत एक नुक्कड नाटक का आयोजन किया गया. यह जानकारी पूमरे के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने दी है.

Source: Prabhat Khabar

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

nps-builders

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *