पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव की किडनी ट्रांसप्लांट हो चुकी है। फिलहाल, अस्पताल में उनका इलाज जारी है। बिहार के इस फायरब्रांड नेता की सर्जरी की चर्चा राजनीतिक गलियारों में भी है और विरोधी दल के नेता भी बेटी रोहिणी आचार्य की तारीफ कर रहे हैं। दरअसल, रोहिणी ने ही अपने पिता को किडनी दान की है।

BJP के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह ने Tweet किया, ‘बेटी हो तो रोहणी आचार्य जैसी, गर्व है आप पर… आप उदाहरण होंगी आने वाली पीढ़ियों के लिए।’ भाजपा सांसद डॉक्टर निशिकांत दुबे ने भी ट्वीट किया, ‘मुझे भगवान ने बेटी नहीं दी, आज रोहिणी आचार्य को देखकर सचमुच भगवान से लड़ने का दिल कर रहा है, मेरी नानी हमेशा कहती थी, बेटा से बेटी भली जो कुलवंती हो।’

nps-builders

सिंगापुर के अस्पताल में हुए इलाज में रोहिणी ने अपने पिता को किडनी दी है। सोमवार को लालू के बेटे और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पिता के सफल ऑपरेशन की जानकारी दी। सफल सर्जरी के बाद लालू और उनकी बेटी दोनों ही अस्पताल में रिकवर हो रहे हैं। सोमवार को सामने आई एक तस्वीर में तेजस्वी के साथ अस्पताल में राबड़ी देवी भी नजर आ रही थीं।

राजद प्रमुख की बेटी मीसा भारती ने सर्जरी के बाद कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर साझा की हैं। साथ ही तेजस्वी ने लिखा, ‘पापा का किडनी ट्रांसप्लांट ऑपरेशन सफलतापूर्वक होने के बाद उन्हें ऑपरेशन थियेटर से आईसीयू में शिफ्ट किया गया। डोनर बड़ी बहन रोहिणी आचार्य और राष्ट्रीय अध्यक्ष जी दोनों स्वस्थ है। आपकी प्रार्थनाओं और दुआओं के लिए साधुवाद।’ उन्होंने भी पिता का एक वीडियो साझा किया।

Source : Hindustan

Genius-Classes

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *