आम जनता हो या श्रद्धालु इस बार श्रावणी मेला के दौरान प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक सामान का उपयोग किया तो दंड के भागी होंगे। पकड़े जाने पर न सिर्फ उनका सामान जब्त होगा बल्कि उनको जुर्माना भी देना होगा। नगर निगम ने इस बार श्रावणी मेले को प्लास्टिक मुक्त घोषित किया है। मेले के दौरान प्रतिबंधित प्लास्टिक एवं थर्मोकाल के सामान की बिक्री एवं उपयोग पर पूरी तरह से रोक है। इस दौरान नगर निगम की सिटी स्क्वाड टीम लगातार नजर रखेगी। कोई भी इसका उपयोग एवं बिक्री करते पकड़ा गया तो तत्काल जुर्माना वसूल किया जाएगा।

जागरूकता के लिए लगाए जाएंगे बैनर एवं पोस्टर

नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय ने सोमवार को सार्वजनिक सूचना जारी कर श्रावणी मेला को प्लास्टिक मुक्त करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा पहली जुलाई से पूरे प्रदेश में थर्मोकाल एवं सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसी को देखते हुए मेला को प्लास्टिक मुक्त घोषित किया गया है। उन्होंने इसके लिए शहर की आम जनता एवं मेला में आने वाले श्रद्धालुओं से सहयोग मांगा है। लोगों को जागरूक करने के लिए जगह-जगह बैनर एवं पोस्टर लगाए जाएंगे। लोगों को समझाने के साथ-साथ उनपर आर्थिक दंड भी लगाया जाएगा।

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

मेला के दौरान थर्मोकाल और विस्तारित थर्मोकाल की वस्तुओं समेत निम्न एकल उपयोग की प्लास्टिक वस्तुओं, यथा प्लास्टिक स्टिक युक्त ईयर बड्स, गुब्बारों के लिए प्लास्टिक की डंडियां, प्लास्टिक के झंडे, कैंडी स्टिक, आइस्क्रीम की डंडिया, थर्मोकाल की सजावटी सामग्री, प्लेट, कप, गिलास, कांटे, चम्मच, चाकू, ट्रे, जैसे कटलरी, मिठाई के डिब्बे, निमंत्रण कार्ड और सिगरेट पैकेट के इर्द-गिर्द लपेटने या पैक करने वाली फिल्में, 100 माइक्रान से कम मोटाई वाले प्लास्टिक या पीवीसी बैनर का निर्माण आयात, भंडारण, वितरण, बिक्री एवं उपयोग पर प्रतिबंध रहेगा।

nps-builders

श्रावणी मेला के दौरान बाबा गरीबनाथ मंदिर, कांवरिया मार्ग एवं कांवरिया ठहराव स्थानों पर साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था रहेगी। मंदिर एवं उसके आसपास रविवार व सोमवार को सफाईकर्मियों की लगातार मौजूदगी रहेगी। इसके लिए वहां दो पारियों में सफाइकर्मियों की तैनाती रहेगी। वहीं कांवरिया ठहराव स्थलों की लगातार साफ-सफाई के लिए अलग से टीम बनाई गई है। कांवरिया मार्ग का साफ रखने की जिम्मेवारी संबंधित वार्ड के निरीक्षक एवं सफाईकर्मियों को सौंपी गई है। वहीं नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय ने सोमवार को डीएन हाई स्कूल एवं आरडीएस कालेज कांवरिया ठहराव का निरीक्षण किया। उन्होंने मेला पूर्व कांवरिया स्थानों की साफ-सफाई से लेकर अन्य सुविधाएं को बहाल करने का निर्देश दिया। सावन माह में शहर के अन्य सभी शिव मंदिरों के आसपास की सफाई का निर्देश दिया है।

Source: Dainik Jagran

Genius-Classes

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *