WORLD
‘दुनिया में भारत की इज्जत.. हम गुलाम मुल्क’, देश के नाम संबोधन में इमरान खान

इस्लामाबाद. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले से निराशा जताई, जिसमें नेशनल असेंबली को भंग करने और राष्ट्रपति आरिफ अल्वी को उनके द्वारा दी गई सलाह को असंवैधानिक करार दिया गया है. राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में उन्होंने कोर्ट के फैसले पर अफसोस जताते हुए कहा कि विदेशी साजिश की बात को कोर्ट ने क्यों नहीं देखा, कोर्ट को सबूत देखने चाहिए थे.
उन्होंने आगे कहा, “देश में खुलेआम सांसदों की खरीद फरोख्त हो रही हैं. सुप्रीम कोर्ट को इसे देखना चाहिए था. विपक्ष के लोग बिके हुए हैं.” अपने संबोधन के दौरान इमरान खान ने एक बार फिर भारत की तारीफ की. वे हिन्दुस्तान का नाम लेकर भावुक हुए और कहा कि भारत में उन्हें बहुत इज्जत मिली. भारत को खुद्दार देश बताते हुए उन्होंने वहां की आजाद विदेश नीति को भी सराहा. उन्होंने कहा, “किसी की जुर्रत नहीं की भारत के खिलाफ साजिश करे. दुनिया में भारत की इज्जत है, लेकिन हम गुलाम मुल्क.”
इमरान ने अमेरिका पर साधा निशाना
इमरान खान ने दोबारा अमेरिका पर अपनी सरकार को गिराने की साजिश रचने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, “चार महीने पहले अमेरिका ने साजिश रचनी शुरू की. अमेरिका ने हमारे राजदूत को धमकी दी. अमेरिका ने मुझे हटाने के लिए कहा था. मीडिया में भी पैसे चल रहे थे. मीडिया को शर्म नहीं आई. हमें धीरे-धीरे बातें पता चली. हमें पता चला कि अमेरिका के डिप्लोमेट हमारे नेताओं से मिल रहे हैं.’
इमरान बोले, मैं किसी की कठपुतली नहीं
उन्होंने कहा, “हमारी सरकार गिराने की पूरी प्लानिंग बनी हुई थी. मेरा कसूर ये है कि मुझे बाहर से,पैसे से कंट्रोल नहीं कर सकते. लेकिन मैं किसी की कठपुतली नहीं बन सकता. मेरा कोई चोरी का पैसा विदेशी बैंकों में नहीं. विपक्ष पैसे के लिए मुल्क की कुर्बानी देने के लिए तैयार है.” उन्होंने विपक्ष और सत्ता विरोधी ताकतों को चुनौती देते हुए कहा कि ‘मैं जनता की बीच रहा हूं और रहूंगा. इसलिए इलेक्शन कराएं और फैसला करा लें.’
‘गुलामी को स्वीकार ना करे कौम’
राष्ट्र के नाम संबोधन के आखिर में इमरान खान ने जनता से सड़कों पर आने की अपील करते हुए उनसे लोकतंत्र की हिफाजत करने को कहा. उन्होंने कहा, “लोग रविवार को शांति से सड़कों पर निकले, शांतिपूर्ण तरीके से विरोध-प्रदर्शन करें. जनता ही लोकतंत्र और संप्रभुता की रक्षा करे. पाकिस्तान की जनता आजाद कौम की तरह खड़ी हो. गुलामी को स्वीकार ना करे कौम. मैं जनता के साथ संघर्ष करूंगा.”
इमरान खान ने देश के उच्चतम न्यायालय के उस निर्णय के एक दिन बाद देश को संबोधित किया, जिसमें उनसे अपने खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का सामना करने को कहा गया था.
9 अप्रैल को अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान
रिपोर्ट में उनके हवाले से कहा गया, ‘जाहिर है, विपक्ष को लगता है कि वह जीत गया है, लेकिन ऐसा नहीं है. वे हार गए हैं.’ चौधरी ने कहा, ‘कप्तान (खान) आज एक महत्वपूर्ण घोषणा करेंगे. वह देश को कभी निराश नहीं करेंगे.’ उल्लेखनीय है कि खान ने पिछले हफ्ते नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव लाये जाने से पहले सदन में बहुमत खो दिया था. खान को शनिवार को नेशनल असेंबली में शिकस्त मिलने की उम्मीद है.
विपक्षी दलों को जरूरी समर्थन हासिल
प्रधानमंत्री खान को अपदस्थ करने के लिए विपक्षी दलों को 342 सदस्यीय सदन में 172 सदस्यों के समर्थन की जरूरत है और उन्होंने जरूरी संख्या से अधिक सदस्यों का समर्थन पहले ही प्रदर्शित कर दिया है. एक्सप्रेस ट्रिब्यून की खबर में कहा गया है कि खान की पार्टी ने नई सरकार का हर मंच पर विरोध करने का फैसला किया है. खबर में कहा गया है कि खान के अब, पाकिस्तान के इतिहास में अविश्वास प्रस्ताव के जरिये सत्ता से हटाये जाने वाले पहले प्रधानमंत्री होने की संभावना है.
शीर्ष न्यायालय ने नेशनल असेंबली को भंग करने की, राष्ट्रपति आरिफ अल्वी को प्रधानमंत्री खान द्वारा दी गई सलाह को भी असंवैधानिक करार दिया है. न्यायालय ने नेशनल असेंबली के अध्यक्ष (स्पीकर) को नौ अप्रैल को (स्थानीय समयानुसार) पूर्वाह्न 10 बजे अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान कराने का आदेश दिया है. इसने आदेश दिया है कि यदि अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया तो नये प्रधानमंत्री को चुना जाए.
Source : News18
WORLD
अमेरिका: टेक्सास के स्कूल में अंधाधुंध गोलीबारी, 21 बच्चों की मौत, कई घायल

न्यूयॉर्क. अमेरिका के टेक्सास से दिल दहला देने वाली तस्वीरें सामने आ रही हैं. एक स्कूल में हुई गोलीबारी में अब तक 21 छात्रों की मौत हो गई है. कहा जा रहा है कि 18 वर्षीय युवक ने छात्रों पर अंधाधुंध फायरिंग की. अब तक की रिपोर्ट के मुताबिक जिन बच्चों की मौत हुई है इनकी उम्र 7 से 10 साल के बीच थी. ये सभी ग्रेड-2, 3 और 4 के छात्र थे. अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक संदिग्ध हमलावर को भी मौत के घाट उतार दिया गया है. मृतकों की संख्या बढ़ सकती है.
समाचार एजेंसी AP के मुताबिक बंदूकधारी एक हैंडगन और एक राइफल के साथ रॉब एलीमेंट्री स्कूल में दाखिल हुआ. कहा जा रहा है कि हमलावर सैन एंटोनियो का निवासी था. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव काराइन जीन-पियरे ने कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडेन को गोलीबारी के बारे में जानकारी दे दी गई है. बाइडेन एशिया की पांच दिवसीय यात्रा से लौट रहे हैं.
दादी को भी मारा
CNN के मुताबिक कथित शूटर ने स्कूल जाने से पहले अपनी दादी को भी गोली मार दी. इस हमले में 2 पुलिस अधिकारी भी घायल हो गए हैं. हमले के बाद जो बाइडेन ने एक बयान जारी किया है. उन्होंने कहा, ‘वक्त आ गया है कि हम इसके खिलाफ कार्रवाई करें. हमारी प्रार्थना आज रात बिस्तर पर पड़े माता-पिता के लिए हैं.’
ठोस कदम उठाने की जरूरत
अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने कहा है कि ऐसी गोलीबारी न हो इसके लिए “उचित और समझदार” नीति बनाने की जरूरत है. मंगलवार रात वाशिंगटन डीसी में एक कार्यक्रम में बोलते हुए, हैरिस ने कहा, “हर बार इस तरह की त्रासदी होती है, हमारा दिल टूट जाता है … और फिर भी ऐसा होता रहता है.’
पिछले हफ्ते भी गोलीबारी
अमेरिका में गोलीबारी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है. पिछले हफ्ते न्यूयार्क के बफेलो शहर के एक सुपरमार्केट में गोलीबारी हुई थी. उसके बाद दक्षिणी कैलिफोर्निया के एक चर्च में अधांधुंध फायरिंग की घटना हुई. इसके अलावा ह्यूस्टन के एक व्यस्त बाजार में भी गोलीबारी हुई. इन हमलों को नस्लीय हिंसा के तौर पर देखा जा रहा है.
लगातार हो रही हैं घटनाएं
अमेरिकी मीडिया के मुताबिक साल 2022 में अब तक 30 स्कूलों में गोलीबारी की घटना हो चुकी है. इसके चलते अब तक 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हुए है. फरवरी 2018 में फ्लोरिडा के पार्कलैंड में मार्जोरी स्टोनमैन डगलस हाई स्कूल की शूटिंग के बाद से टेक्सास में ये सबसे बड़ी घटना है. उस वक्त 18 लोगों को निशाना बनाया गया था. साल 2012 में न्यूटाउन के कनेक्टिकट एलीमेंट्री स्कूल में एक बंदूकधारी ने 26 लोगों की हत्या कर दी थी.
Source : News18
WORLD
बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर लुम्बिनी पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, नेपाली पीएम के साथ महामायादेवी मंदिर में की पूजा

पीएम नरेंद्र मोदी नेपाल पहुंच चुके हैं. जहां उन्होंने नेपाली पीएम शेर बहादुर देउबा के साथ मुलाकात कर महामाया मंदिर में पूजा अर्चना की. पीएम मोदी ने अपने ट्विटर अकांउट पर लिखा, ” बुद्ध पूर्णिमा के विशेष अवसर पर नेपाल में आगमन, इस मौके पर यहां के अद्भुत लोगों के बीच आकर खुश हूं और लुम्बिनी में कार्यक्रमों की प्रतीक्षा कर रहा हूं.” अपने समकक्ष देउबा के निमंत्रण पर पीएम मोदी बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर लुम्बिनी का एक दिवसीय दौरा कर रहे हैं.
साल 2014 के बाद से यह प्रधान मंत्री की पांचवीं नेपाल यात्रा है. पीएम मोदी और उनका दल उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से एक विशेष भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टर से यहां पहुंचे. दक्षिणी नेपाल के तराई मैदानों में स्थित लुम्बिनी बौद्ध धर्म के सबसे पवित्र स्थानों में से एक है, क्योंकि वहां भगवान बुद्ध का जन्म हुआ था.
Landed in Nepal. Happy to be among the wonderful people of Nepal on the special occasion of Buddha Purnima. Looking forward to the programmes in Lumbini.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 16, 2022
इस यात्रा पर आए प्रधानमंत्री लुम्बिनी मठ क्षेत्र के भीतर बौद्ध संस्कृति और विरासत के लिए एक केंद्र के निर्माण के लिए शिलान्यास समारोह में भी भाग लेंगे. नेपाल के विदेश मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, “बैठक के दौरान, वे नेपाल-भारत सहयोग और आपसी हितों के मामलों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे.” रविवार को एक बयान में, पीएम मोदी ने कहा था कि वह पिछले महीने अपनी भारत यात्रा के दौरान नेपाली प्रधान मंत्री देउबा से फिर से मिलने के लिए उत्सुक हैं.
इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने अपने नेपाली समकक्ष शेर बहादुर देउबा से जल विद्युत, विकास और संपर्क सहित विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ावा के मुद्दे पर विस्तृत चर्चा की. पीएम बुद्ध जयंती पर जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इसका आयोजन लुम्बिनी विकास ट्रस्ट ने नेपाल सरकार के सहयोग से किया है. अंतरराष्ट्रीय बौद्ध संस्कृति और विरासत केन्द्र का निर्माण वैश्विक अपील पर भारत स्थित अंतरराष्ट्रीय बौद्ध परिसंघ द्वारा लुम्बिनी विकास ट्रस्ट के सहयोग से किया जा रहा है. इसके लिए भारत सरकार का संस्कृति मंत्रालय वित्तीय सहयोग उपलब्ध कराएगा.
अंतरराष्ट्रीय बौद्ध परिसंघ संस्कृति मंत्रालय के तहत एक अनुदान प्राप्त निकाय है. यह बौद्ध केन्द्र नेपाल में पहला शून्य कार्बन उत्सर्जन भवन होगा. नेपाल के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, “बैठक के दौरान दोनों नेता नेपाल-भारत सहयोग और आपसी हितों के मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे.” बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर लुम्बिनी में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी शाम चार बजे कुशीनगर लौट आएंगे. पीएम महापरिनिर्वाण स्तूप जाएंगे तथा दर्शन और पूजा करेंगे.
Source : NDTV
SPORTS
नहीं रहे ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स, कार दुर्घटना में 46 साल की उम्र में हुआ निधन

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स का शनिवार रात सड़क हादसे में निधन हो गया. ऑस्ट्रेलियन पुलिस के मुताबिक वह कार में अकेले थे. शनिवार देर रात टाउन्सविले में उनकी कार सड़क से उतरी. हादसे के पास उन्हें नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया गया लेकिन उनकी स्थिति नाजुक थी. डॉक्टर उन्हें नहीं बचा सके. हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट ने महान स्पिनर शेन वॉर्न को भी खोया था.
स्थानीय पुलिस के बयान के अनुसार, “शुरुआती जानकारी से संकेत मिलता है कि रात 11 बजे के बाद एलिस रिवर ब्रिज के पास हर्वे रेंज रोड पर कार चलाई जा रही थी. सड़क से हटने के बाद कार अनबैलेंस हुई और हादसा हुआ. इमरजेंसी सेवाओं ने 46 वर्षीय साइमंड्स को बचाने का प्रयास किया, हालांकि उनकी चोटों के कारण उनका निधन हुआ. फोरेंसिक क्रैश यूनिट हादसे की जांच कर रही है.”
साइमंड्स 1998 से 2009 के बीच ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा थे. इस दौरान पहले स्टीव वॉ और रिकी पॉन्टिंग की अगुवाई में कंगारू टीम अजेय मानी जाती है. साइमंड्स ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 26 टेस्ट, 198 वनडे और 14 टी20 मुकाबले खेले थे. टेस्ट में उनके नाम 1462, वनडे में 5088 और टी20 में 337 रन दर्ज है. तीनों फार्मेट में उन्होंने 165 चटकाए हैं. उन्हें फील्ड पर अपने आक्रामक अंदाज और शानदार फील्डिंग के लिए जाना जाता था.
चार साल के दौरान तीन आईसीसी खिताब जीते
एंड्रयू साइमंड्स ऑस्ट्रेलिया के वनडे टीम के स्थायी सदस्य रहे.वह रिकी पॉन्टिंग की अगुवाई में साल 2003 में वनडे वर्ल्ड कप, साल 2006 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी और 2007 में वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के सदस्य थे.
पहली बार वर्ल्ड कप में मौका मिलने वाले इस खिलाड़ी ने पाकिस्तान के खिलाफ छठे नंबर पर उतरकर नाबाद 143 रनों की पारी खेली थी. इस पारी के बाद वो अगले छह साल के लिए टीम के सबसे भरोसेमंद ऑलराउंडर बन गए.
आईपीएल खिताब भी जीता
एंड्रयू साइमंड्स ने आईपीएल के शुरुआती संस्करण 2008 में डेक्कन चार्जर्स का हिस्सा थे. इस टीम के लिए उन्होंने साल 2009 में एडम गिलक्रिस्ट की अगुवाई में आईपीएल खिताब भी जीता. साल 2009 के फाइनल में उन्होंने 21 गेंदों में 33 रन बनाए थे. इसके अलावा दो विकेट भी लिए थे.
आईपीएल में भी लगा चुके हैं शतक
साइमंड्स ने 39 आईपीएल मैचों में 36 की औसत से 974 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने एक शतक और पांच अर्धशतक जड़ा है. वहीं 30 पारियों में उन्होंने 20 विकेट भी चटकाया है. साइमंड्स मध्यम गति से तेज गेंदबाजी और स्पिन गेंदबाजी करते थे.
Source : News18
-
BIHAR4 weeks ago
बिहार में अनोखी शादी: 36 इंच का दूल्हा, 34 इंच की दुल्हन…इस शादी में बिन बुलाए पहुंच गए हजारों लोग
-
BIHAR3 weeks ago
बिहार : शादी के 42 साल बाद अपनी दुल्हन लेने पहुंचा दूल्हा, 8 बेटी-बेटे भी बने ‘बाराती’
-
VIRAL3 weeks ago
तस्वीर ने आंखों को किया नम, इस मां को हर कोई कर रहा है सलाम
-
MUZAFFARPUR4 weeks ago
मुजफ्फरपुर के तीन प्रखंडों से होकर गुजरेगा रिंग रोड
-
BIHAR2 weeks ago
पटना एनआईटी पासआउट गौरव आनंद निकला बीपीएससी पेपर लीक का मास्टरमाइंड, पटना में बना रखा था कंट्रोल रूम
-
MUZAFFARPUR4 days ago
मुजफ्फरपुर : तीन नई सड़कें चौड़ी होंगी, रामदयालु से मधौल तक सड़क दो लेन की बनेगी
-
BIHAR3 weeks ago
बिहार : ड्राइवर की नौकरी करने वाला शख्स रातोंरात बना करोड़पति, Dream-11 में ₹59 लगाकर जीते ₹2 करोड़
-
BIHAR3 weeks ago
समस्तीपुर : पापा रोज मेरे साथ करते हैं गंदी हरकतें, मां से कहती तो मुझे ही दोषी बताती… बेटी ने बताई टीचर पिता की दरिंदगी