BIHAR
बिहार में बड़े स्तर पर IAS-IPS अफसरों के तबादले, 13 जिलों के DM भी बदले

राज्य में शनिवार को बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। 13 जिलों के डीएम और 5 जिलों के एसपी बदले गए हैं। इसके अलावा भी कई आईएएस और आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। भोजपुर, अररिया, मधुबनी, किशनगंज, बेगूसराय, नवादा, वैशाली, पूर्णिया, शेखपुरा, जहानाबाद, बांका और शिवहर में नए डीएम की तैनाती की गई है। वहीं, नवादा, बांका, मधुबनी, अरवल और लखीसराय एसपी का भी तबादला किया गया है। शनिवार की देर रात तबादलों से संबंधित अधिसूचना सामान्य प्रशासन और गृह विभाग द्वारा जारी कर दी गई।
अधिसूचना के मुताबिक, समाज कल्याण के निदशेक राजकुमार भोजपुर के डीएम बनाए गए हैं। शेखपुरा की डीएम इनायत खान अररिया, अरविंद कुमार वर्मा को बेगूसराय से डीएम मधुबनी, राज्य परियोजना निदेशक श्रीकांत शास्त्री को डीएम किशनगंज, रौशन कुशवाहा को भोजपुर से डीएम बेगूसराय, उदिता सिंह को वैशाली से डीएम नवादा, यशपाल मीना को नवादा से डीएम वैशाली, शिवहर भगत को बांका से डीएम पूर्णिया बनाया गया है। वहीं, जेल आईजी मनेश कुमार मीणा को डीएम सीतामढ़ी, संयुक्त सचिव ग्रामीण विकास विभाग सावन कुमार को डीएम शेखपुरा, डीडीसी पटना रिचि पांडेय को डीएम जहानाबाद, संयुक्त सचिव खान एवं भू-तत्व विभाग अंशुल कुमार को डीएम बांका, प्रबंध निदेशक नार्थ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी मुकुल कुमार गुप्ता को डीएम शिवहर बनाया गया है।
सचिव शिक्षा विभाग असंगवा चुबा आओ को राज्य परियोजना निदेशक और प्रबंध निदेशक राज्य शैक्षणिक आधारभूत सरंचना विकास निगम का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। देवेश सेहरा एसटी/एसटी कल्याण विभाग को आईजी जेल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। निदेशक पशुपालन विनोद सिंह गुंज्याल का तबादला निदेशक छात्र एवं युवा कल्याण के पद पर किया गया है। राज्य पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक प्रभाकर को नार्थ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड का एमडी बनाया गया है। बैजनाथ यादव निदेशक अर्थ एवं सांख्यिकी का तबादला निबंधक सहयोग समितियां के पद पर किया गया है। निबंधन महानिरीक्षक बी कार्तिकेय धनजी को ग्रामीण विकास एवं लोक प्रशासन संस्थान के ओएसडी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। निदेशक सूचना व जनसंपर्क विभाग कंवल तनुज का तबादला एमडी बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम के पद पर किया गया है।
इन अधिकारियों का भी हुआ तबादला
सहायक महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय/ प्रशिक्षण पंकज कुमार राज की सेवाएं सामान्य प्रशासन विभाग में लेते हुए निदेशक सह सचिव बिहार खेल प्राधिकरण के पद पर पदास्थपित किया गया है। वहीं इस पद पर रहे बिप्रसे के अधिकारी कमलेश सिंह सामान्य प्रशासन विभाग में योगदान देंगे। आईओएफएस सेवा के अधिकारी रूपेश कुमार श्रीवास्तव को स्थानांतरित करते हुए पीएचईडी में विशेष सचिव बनाया गया है। आईआरपीएस सेवा अधिकारी राजेश कुमार का स्थानांतरण भवन निर्माण विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर किया गया है और प्रतिनियुक्ति पर आए आईपीएस सेवा के अधिकारी राजीव रंजन को श्रम संसाधन विभाग में विशेष सचिव बनाया गया है।
Source : Hindustan
BIHAR
बिहार विधानसभा में राजद फिर बनी सबसे बड़ी पार्टी, भाजपा दूसरे तो जदयू तीसरे नंबर पर

असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के चार विधायकों के पाला बदलते ही बिहार में राजद अब सबसे बड़ी पार्टी फिर से बन गई है. अब आरजेडी के विधानसभा में 80 विधायक हो गए हैं. बीजेपी 77 विधायकों के साथ दूसरे नंबर की पार्टी हो गई है. कुछ महीने पहले ही वीआईपी के तीन विधायकों के भाजपा में शामिल होने के बाद बीजेपी जो सबसे बड़ी पार्टी बन गई थी, मगर वह अब फिर दूसरे नंबर की पार्टी हो गई है.
बिहार विधानसभा में विधायकों की संख्या के लिहाज से अब आरजेडी के पास 80, भाजपा के 77, जदयू के 45, कांग्रेस के 19, लेफ्ट के 16, हम के 4, AIMIM के 1 और निर्दलीय विधायकों की संख्या 1 है. बता दें कि बिहार में एक बार फिर से बड़ा सियासी उलटफेर हुआ है. बुधवार को अचानक ही असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के पांच में से चार विधायक राजद में शामिल हो गये.
ओवैसी के विधायकों की राजद में एंट्री इतनी गुपचुप तरीके से थी कि किसी को पता भी नहीं चला. नेता प्रतिपक्ष ओवैसी की पार्टी के चार विधायकों को लेकर विधानसभा अध्य़क्ष विजय सिन्हा के कमरे में पहुंचे और उसके बाद खुद ही सभी के राजद में शामिल होने की पुष्टि की
तीन महीने के दौरान बिहार में ये दूसरा मौका है जब बिहार में किसी पार्टी के विधायक टूटकर किसी दूसरे दल में जा मिले हों. इससे पहले इसी साल मार्च के महीने में मुकेश सहनी की पार्टी में भी ऐसी ही टूट हुई थी. बिहार सरकार में मंत्री और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी के सभ विधायकों ने उनका साथ छोड़ दिया था और बीजेपी का दामन थाम लिया.
Source: News18
BIHAR
असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM के 5 में से चार विधायक आरजेडी में हुए शामिल

बिहार में AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी को बड़ा झटका लगा है। उनकी पार्टी के पांच में से चार विधायक आरजेडी में शामिल हो गए हैं। एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान को छोड़कर अन्य चारों विधायकों ने पार्टी छोड़ दी। सभी विधायक बुधवार को आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के साथ विधानसभा स्पीकर से मिलने पहुंचे।
आरजेडी ने बिहार में ओवैसी की पार्टी में बड़ी टूट की है। तेजस्वी यादव बुधवार शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बारे में पूरी जानकारी देंगे। बता दें कि बीते विधानसभा चुनाव में ओवैसी की AIMIM से 5 विधायक जीतकर विधानसभा पहुंचे थे। इनमें से चार विधायकों ने अब पार्टी का दामन छोड़ दिया है। इनमें शाहनवाज, मोहम्मद अनजर नईमी, मोहम्मद इजहार असफी और सैयद रुकनुद्दीन का नाम शामिल है।
बिहार में सबसे बड़ी पार्टी बनी आरजेडी
ओवैसी की पार्टी से चार विधायकों के आने के बाद आरजेडी बिहार विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। पार्टी के अब कुल 80 विधायक हो गए हैं। बीजेपी दूसरे नंबर पर पहुंच गई है, जिसके विधायकों की संख्या 78 है।
बताया जा रहा है कि तेजस्वी यादव लंबे समय से एआईएमआईएम का आरजेडी में विलय करना चाहते थे। वे लगातार ओवैसी की पार्टी के विधायकों के संपर्क में थे। हालांकि, AIMIM प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान से विलय की बात नहीं बन पाई। मगर तेजस्वी पांच में से चार विधायकों को अपने दल में शामिल करने में सफल रहे।
Source: Live Hindustan
BIHAR
बिहार में टूटी असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी, पांच में से चार विधायक RJD में होंगे शामिल

इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के सियासी गलियारे से आ रही है जहां असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी में बड़ी टूट हो गई है. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के चार विधायक राजद में शामिल होंगे. ओवैसी की पार्टी के चार विधायकों के राजद में शामिल होने की पुष्टि खुद बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी की है.
बिहार में ओवैसी को बड़ा झटका…
चार विधायक RJD में शामिल।
स्पीकर से मिले AIMIM के 4 विधायक। प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान को छोड़ सभी ने छोड़ी पार्टी,अब बिहार में सबसे बड़ी पार्टी बनी RJD। https://t.co/1qOOxIaTdp pic.twitter.com/Y77sK500KE— Abhishek Dwivedi / अभिषेक द्विवेदी 🇮🇳 (@Dubeyjilive) June 29, 2022
बिहार में #AIMIM को तेजश्वी यादव ने दिया झटका, AIMIM के चार विधायक को लेकर पहुंचे विधानसभा अध्य्क्ष के कक्ष में जल्द चारों विधायक होंगे राजद में शामिल।
— Mukesh singh (@Mukesh_Journo) June 29, 2022
बिहार में ओवैसी को बड़ा झटका। चार विधायक RJD में शामिल।
स्पीकर से मिले AIMIM के 4 विधायक। अख्तरुल ईमान को छोड़ सभी ने छोड़ी पार्टी। अब बिहार में सबसे बड़ी पार्टी बनी RJD। pic.twitter.com/L0dVMBz0g2— News18 Bihar (@News18Bihar) June 29, 2022
इससे पहले बुधवार की दोपहर अचानक तेजस्वी यादव ने बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय सिन्हा के कमरे में एआईएमआई एम के 4 विधायकों के साथ पहुंचकर मुलाकात की. इस दौरान अख्तरुल इमान को छोड़कर ओवैसी की पार्टी के सभी विधायक मौजूद रहे. पार्टी के जो विधायक राजद में शामिल हो रहे हैं उनके नाम कोचाधामन सीट से विधायक मुहम्मद इजहार अस्फी, जोकीहाट से विधायक शाहनबाज आलम, बायसी से विधायक रुकनुद्दीन अहमद, बहादुरगंज से विधायक अनजार नईमी हैं.
ओवैसी की पार्टी के चार विधायकों के शामिल होने के साथ ही राजद बिहार में बीजेपी को पीछे छोड़ राजद सबसे बड़ी पार्टी बन जाएगी. अब आरजेडी के विधानसभा में 79 विधायक होंगे तो वहीं बीजेपी 77 विधायकों के साथ दूसरे नम्बर की पार्टी होगी.
Source : News18
-
BIHAR4 weeks ago
यूपीएससी में बजा बिहार का डंका, मधेपुरा की अंकिता सेकेंड टॉपर
-
TECH1 week ago
अब केवल 19 रुपये में महीने भर एक्टिव रहेगा सिम
-
MUZAFFARPUR4 weeks ago
मुजफ्फरपुर की बेटी ने यूपीएससी में 122वां रैंक लाकर किया गौरवान्वित
-
BIHAR3 weeks ago
गांधी सेतु का दूसरा लेन लोगों के लिए खुला, अब फर्राटा भर सकेंगे वाहन, नहीं लगेगा लंबा जाम
-
BIHAR3 days ago
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद से मदद मांगना बिहार के बीमार शिक्षक को पड़ा महंगा
-
MUZAFFARPUR4 weeks ago
मुजफ्फरपुर के लाल का यूपीएससी में जलवा, मीनापुर के अभिनव, विशाल ने लहराया परचम
-
BIHAR3 weeks ago
समस्तीपुर के आलोक कुमार चौधरी बने एसबीआई के एमडी, मुजफ्फरपुर से भी कनेक्शन
-
BIHAR2 weeks ago
बिहार : पिता की मृत्यु हुई तो बेटे ने श्राद्ध भोज के बजाय गांव के लिए बनवाया पुल