राज्य में शनिवार को बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। 13 जिलों के डीएम और 5 जिलों के एसपी बदले गए हैं। इसके अलावा भी कई आईएएस और आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। भोजपुर, अररिया, मधुबनी, किशनगंज, बेगूसराय, नवादा, वैशाली, पूर्णिया, शेखपुरा, जहानाबाद, बांका और शिवहर में नए डीएम की तैनाती की गई है। वहीं, नवादा, बांका, मधुबनी, अरवल और लखीसराय एसपी का भी तबादला किया गया है। शनिवार की देर रात तबादलों से संबंधित अधिसूचना सामान्य प्रशासन और गृह विभाग द्वारा जारी कर दी गई।

अधिसूचना के मुताबिक, समाज कल्याण के निदशेक राजकुमार भोजपुर के डीएम बनाए गए हैं। शेखपुरा की डीएम इनायत खान अररिया, अरविंद कुमार वर्मा को बेगूसराय से डीएम मधुबनी, राज्य परियोजना निदेशक श्रीकांत शास्त्री को डीएम किशनगंज, रौशन कुशवाहा को भोजपुर से डीएम बेगूसराय, उदिता सिंह को वैशाली से डीएम नवादा, यशपाल मीना को नवादा से डीएम वैशाली, शिवहर भगत को बांका से डीएम पूर्णिया बनाया गया है। वहीं, जेल आईजी मनेश कुमार मीणा को डीएम सीतामढ़ी, संयुक्त सचिव ग्रामीण विकास विभाग सावन कुमार को डीएम शेखपुरा, डीडीसी पटना रिचि पांडेय को डीएम जहानाबाद, संयुक्त सचिव खान एवं भू-तत्व विभाग अंशुल कुमार को डीएम बांका, प्रबंध निदेशक नार्थ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी मुकुल कुमार गुप्ता को डीएम शिवहर बनाया गया है।

सचिव शिक्षा विभाग असंगवा चुबा आओ को राज्य परियोजना निदेशक और प्रबंध निदेशक राज्य शैक्षणिक आधारभूत सरंचना विकास निगम का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। देवेश सेहरा एसटी/एसटी कल्याण विभाग को आईजी जेल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। निदेशक पशुपालन विनोद सिंह गुंज्याल का तबादला निदेशक छात्र एवं युवा कल्याण के पद पर किया गया है। राज्य पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक प्रभाकर को नार्थ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड का एमडी बनाया गया है। बैजनाथ यादव निदेशक अर्थ एवं सांख्यिकी का तबादला निबंधक सहयोग समितियां के पद पर किया गया है। निबंधन महानिरीक्षक बी कार्तिकेय धनजी को ग्रामीण विकास एवं लोक प्रशासन संस्थान के ओएसडी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। निदेशक सूचना व जनसंपर्क विभाग कंवल तनुज का तबादला एमडी बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम के पद पर किया गया है।

इन अधिकारियों का भी हुआ तबादला

सहायक महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय/ प्रशिक्षण पंकज कुमार राज की सेवाएं सामान्य प्रशासन विभाग में लेते हुए निदेशक सह सचिव बिहार खेल प्राधिकरण के पद पर पदास्थपित किया गया है। वहीं इस पद पर रहे बिप्रसे के अधिकारी कमलेश सिंह सामान्य प्रशासन विभाग में योगदान देंगे। आईओएफएस सेवा के अधिकारी रूपेश कुमार श्रीवास्तव को स्थानांतरित करते हुए पीएचईडी में विशेष सचिव बनाया गया है। आईआरपीएस सेवा अधिकारी राजेश कुमार का स्थानांतरण भवन निर्माण विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर किया गया है और प्रतिनियुक्ति पर आए आईपीएस सेवा के अधिकारी राजीव रंजन को श्रम संसाधन विभाग में विशेष सचिव बनाया गया है।

Source : Hindustan

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

nps-builders

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *