दरभंगा जिले के बिरौल थाना क्षेत्र के सुपौल बाजार स्थित शेखपुरा मोहल्ले में पति व दो पत्नियों में चल रहे विवाद के बीच शनिवार को स्वयं समेत परिवार के सभी चार लोगों को पहली पत्नी ने पेट्रोल छिड़ककर आग के हवाले कर दिया। पति, दोनों पत्नियों व मां की मौत दो से तीन घंटे के बीच हो गई।

nps-builders

खुर्शीद के घर से शनिवार को अचानक आग की लपटें निकलने लगीं। अभी लोग कुछ समझ पाते तबतक आग ने पूरे घर को आगोश में ले लिया। मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाया। परिवार के लोगों को बाहर निकाला गया। खुर्शीद की मां 65 वर्षीय रूफैदा खातून घटनास्थल पर ही दम तोड़ चुकी थीं। पहली पत्नी बीबी परवीन ने स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचने के बाद दम तोड़ दिया। 45 वर्षीय मोहम्मद खुर्शीद की मौत दरभंगा मेडिकल कालेज व अस्पताल (डीएमसीएच) लाने के दौरान रास्ते में हो गई। जबकि परिवार की अंतिम सदस्य रोशनी खातून ने इलाज के क्रम में डीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में दम तोड़ दिया।

मरने से पहले बिरौल सीएचसी में दिए गए बयान में मो. खुर्शीद ने पुलिस को बताया कि उसकी पहली पत्नी दूसरी शादी से नाराज चल रही थी। इसे लेकर घर में तनाव था। इस बीच किसी के उकसाने पर उसने खुद व परिवार के सभी सदस्यों के शरीर पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। घर भी क्षतिग्रस्त हो गया।

बच्चा नहीं होने पर की दूसरी शादी : बताते हैं कि घटना का कारण घरेलू विवाद है। खुर्शीद ने दो शादियां की थीं। 15 साल में पहली पत्नी से बच्चा नहीं हुआ तो दूसरी शादी की। दूसरी पत्नी ने एक बच्चे को जन्म दिया, लेकिन वह भी जन्म के सात माह बाद चल बसा। दूसरी शादी को लेकर पहली पत्नी नाराज चल रही थी। हमेशा घर में कलह की स्थिति उत्पन्न होती रहती थी।

मृत्यु पूर्व मो. खुर्शीद ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि दूसरी शादी के बाद से पहली पत्नी विवाद कर रही थी। इस बीच शनिवार की सुबह स्वयं समेत परिवार के सभी सदस्यों के शरीर पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी। इसके लिए किसी ने उसे उकसाया था। जांच के लिए फारेंसिक टीम बुलाई गई है। बिरौल के पुलिस उपाधीक्षक मामले की जांच कर रहे हैं। -अमित कुमार, पुलिस उपाधीक्षक, मुख्यालय (दरभंगा)

Source : Dainik Jagran

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *