कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने RJD सुप्रीमो लालू यादव के लिए हमदर्दी जताकर BJP पर निशाना साधा है। शुक्रवार को उन्होंने ट्वीट किया है, ‘भाजपा की राजनीति का यह अहम पहलू है कि जो भी उनके सामने झुकता नहीं है उसको हर तरह से प्रताड़ित किया जाता है। लालू प्रसाद यादव जी पर इसी राजनीति के चलते हमला किया जा रहा है। मुझे आशा है कि उन्हें न्याय जरूर मिलेगा।’

बता दें, RJD सुप्रीमो चारा घोटाले के पांचवें मामले डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ रुपए की अवैध निकासी के मामले में दोषी करार दिए गए हैं। 21 फरवरी को इस मामले में सजा तय होगी। दोषी करार दिए जाने के दो दिन बाद प्रियंका गांधी ने यह ट्वीट किया है।

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

गांधी ने ऐसे समय में यह बयान दिया है जब बिहार में 24 सीटों पर हो रहे MLC चुनाव को लेकर RJD और कांग्रेस का गठबंधन टूट चुका है। RJD ने अपने ज्यादातर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है और कांग्रेस ने 8 उम्मीदवारों की घोषणा गुरुवार को की।

MLC चुनाव में आमने-सामने है RJD-कांग्रेस

पहले बिहार में होने वाले विधानसभा के दो उप चुनाव में RJD और कांग्रेस ने अलग-अलग चुनाव लड़ा और अब 24 सीटों पर दोनों पार्टी आमने-सामने हैं। इसके बावजूद अभी तक लालू यादव का कोई बयान कांग्रेस के खिलाफ नहीं आया है। प्रियंका गांधी के ताजा बयान को भी इसी परिप्रेक्ष्य में देखा और समझा जा रहा है कि आने वाले चुनाव में RJD और कांग्रेस एक रहे।

बता दें, बिहार विधानसभा चुनाव के समय कांग्रेस ने जिद करके 70 सीटें ले ली थीं और महज 19 सीट जीत पाई। इसके बाद RJD समर्थकों ने कहना था, ‘कांग्रेस इतनी ज्यादा सीटों लेकर नहीं हारती तो तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बन जाते हैं और महागठबंधन की बिहार में सरकार होती।’

RJD का यही गुस्सा उपचुनाव में और फिर 24 सीटों पर हो रहे MLC चुनाव में दिख रहा है, लेकिन अब इस गुस्से की आग पर प्रियंका गांधी ने लालू के प्रति हमदर्दी दिखाकर पानी डालने की कोशिश की है। यह प्रियंका गांधी भी जानती हैं और राहुल गांधी भी कि भाजपा से लड़ना है तो तमाम धर्मनिरपेक्ष ताकतों को एक होना होगा।

Source : Dainik Bhaskar

chhotulal-royal-taste

clat

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *