लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान सोशल मीडिया पर ‘पीली साड़ी’ वाली महिला पोलिंग अफसर की तस्वीरें वायरल हुई थीं. रातों-रात यह महिला पोलिंग अफसर फेसबुक से लेकर व्हाट्सऐप पर हर जगह छा गई थीं. इस बार वही पीली साड़ी वाली पोलिंग अफसर लखनऊ में नए लुक में नजर आई हैं. चुनाव ड्यूटी के दौरान ‘पीली साड़ी’ वाली महिला अफसर के नाम से मशहूर हुईं लखनऊ की रीना द्विवेदी एक बार फिर से चुनाव कराने को तैयार हैं. इस बार उनका नया अवतार देख हर कोई हैरान है.

https://twitter.com/AviiSuhani77/status/1496105697490186240

रीना द्विवेदी

यूपी में चौथे चरण की वोटिंग से पहले रीना द्विवेदी इस बार ब्लैक स्लीवलेस टॉप और व्हाइट ट्राउजर में दिखीं हैं. आंखों पर ब्लैक सन ग्लास पहनीं रीना की तस्वीर फिर से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी है. रीना किस कदर फेमस हो चुकी हैं, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जहां जाती हैं, लोग उनके साथ सेल्फी लेने लग जाते हैं. लखनऊ में जब वह अपने नए रूप में नजर आईं तब भी लोग उनके साथ सेल्फी लेने के लिए ललायित दिखे.

रीना द्विवेदी

समाचार एजेंसी एएनआई ने रीना द्विवेदी की तस्वीर साझा की है, जिसमें वह पैक्ड ईवीएम मशीन लेकर पोलिंग स्टाफ के साथ नजर आईं. बताया जा रहा है कि रीना द्विवेदी चुनाव कराने के लिए इस बार भी पूरी तरह से तैयार हैं. इस बार रीना लखनऊ के मोहनलालगंज विधानसभा के गोसाईगंज बूथ संख्या 114 पर चुनाव कराएंगी. लोकसभा चुनाव में रीना पीली साड़ी में दिखी थीं, लेकिन इस बार वह लेस्टर्न अवतार में दिखी हैं.

chhotulal-royal-taste

कौन हैं रीना द्विवेदी

बता दें रीना द्विवेदी लखनऊ के पीडब्‍लूडी विभाग में कनिष्‍ठ सहायक के पद पर तैनात हैं. रीना द्विवेदी एक बेटे की मां हैं, लेकिन अपनी फिटनेस को लेकर वह हमेशा सजग रहती हैं. रीना के पति का साल 2013 में बीमारी के कारण निधन हो गया था. साल 2004 में उनकी शादी पीडब्यूडी विभाग में काम करने वाले सीनियर सहायक संजय द्विवेदी से हुई थी. उस वक्ता रीना के पति सोनभद्र में तैनात थे. इंस्टाग्राम पर उनके दो लाख से अधिक फॉलोअर हैं.

clat

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *