पटना में तैनात ड्रग इंस्पेक्टर के घर छापेमारी के दौरान तीन करोड़ रुपये मिले। देर शाम तक नोटों की गिनती जारी थी। किसी अफसर की काली कमाई को लेकर की गई जांच के दौरान बिहार में हाल के दिनों में मिली यह सबसे बड़ी नकदी है। नोट बोरे में भरकर रखे हुए थे। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग के ड्रग इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के ठिकानों पर निगरानी ने छापेमारी की। जितेंद्र के पटना सिटी के खान मिर्जा मोहल्ला स्थित घर, गोला रोड स्थित निजी कार्यालय, गया शहर स्थित फ्लैट और प्राइवेट फार्मेसी कालेज पर छापेमारी के दौरान तीन करोड़ से अधिक रुपये नकद मिले हैं। नोट बोरे में भरकर घर में रखे गए थे। मशीन से नोटों की गिनती जारी है।

निगरानी ने जितेंद्र कुमार के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में केस दर्ज किया गया था। इसके बाद एक साथ अलग-अलग टीम गठित कर जितेंद्र के ठिकानों पर छापेमारी की गई। पटना में छापेमारी के दौरान जितेंद्र कुमार के ठिकानों से जमीन के कई दस्तावेज मिले हैं, जिनकी जांच की जा रही है। कई अघोषित संपत्ति से संबंधित कागजात के अलावा, चांदी और सोने के आभूषण, सोने की बिस्किट और नगदी भी जब्त की गई है।

बोरिंग कैनाल रोड में भी फ्लैट

पटना के ही बोरिंग कैनाल रोड में जितेंद्र कुमार ने एक फ्लैट खरीदा है। इन्होंने दूसरा फ्लैट झारखंड की राजधानी रांची में खरीदा है। जांच टीम का दावा है कि काली कमाई के जरिए अर्जित की गई चल-अचल संपत्तियों से जुड़े और भी कागजात मिल सकते हैं। लाकर की जांच अभी शेष है। जितेंद्र पर पद का दुरुपयोग कर पैसा कमाने का आरोप है। सरकार के पास लगातार शिकायतें आ रही थी। इसके बाद ही मामला निगरानी अन्वेषण ब्यूरो को सौंपा गया था। जितेंद्र के ठिकानों से करीब एक किलो सोना, तीन किलो चांदी के आभूषण और एक हीरे की अंगूठी मिली है। पांच कार और दो बाइक भी जितेंद्र के नाम से मिले हैं।

Source : Dainik Jagran

Dream-Decor-Muzaffarpur

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

nps-builders

Genius-Classes

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *