लड़की पैदा होने पर आज भी कई परिवार में मायूसी छा जाती है। लेकिन, बेतिया का एक परिवार ऐसा भी है, जहां पहली ही नहीं बल्कि दूसरी भी बेटी पैदा होने पर परिवार ने जश्न मनाया। घरवालों को जैसा नन्ही परी के आने की जानकारी मिली तो वे खुशी झूमने लगे। पूरे परिवार जश्न मनाने लगा। पिता ने फौरन एक कार किराए पर ली। इसके बाद उसे दुल्हन की तरह सजाया और मासूम को लाने PHC चले गए।

Bihar News: daughter took birth in the hospital then prepared like bride to bring her home, father decorated car ann

यह पूरा मामला बेतिया के चपरिया गांव की है। शेषनाथ कुमार की पत्नी मैनांटाड़ PHC में भर्ती थी। गुरुवार रात बेटी होने की खुशी मिली। देखते ही देखते PHC में सभी परिजन पहुंच गए। रात से ही मिठाइयां बंटने लगी। इसके बाद पिता सजी-धजी कार लेकर अस्पताल पहुंचे।

गाड़ी को सजा कर लाया गया घर

पिता अस्पताल से जच्चा और बच्चा को छुट्टी के बाद घर लाने के लिए कार से पहुंचे। परिवार की बुजुर्ग भी स्वागत के लिए अस्पताल पहुंचे। इसके बाद मां और बेटी को उस गाड़ी में बैठा कर घर लाया गया। घर पर लाने के साथ ही दोनों की आरती उतारी गई। और उनका गृह प्रवेश हुआ।

कार के साथ घर को भी सजाया

घर में पुत्री के जन्म पर परिवार वालों की इतनी खुशी है कि कार के साथ-साथ पूरे घर को गुब्बारे और फूल माला से सजा दिया. अस्पताल से घर पहुंची मां और बेटी को पिता ने फूलों की माला पहनाया. इसके बाद फीता काटकर घर में प्रवेश कराया. परिवार वालों ने भी मां और बेटी की आरती उतार कर स्वागत किया.

बेटियां बेटे से हैं आगे

शेषनाथ कुमार ने बताया बेटे और बेटी में कोई अंतर नहीं है। पहले से ही एक बेटी थी। अब दूसरी आ गई है। बच्चे दो ही अच्छे होते हैं। आज बेटियां बेटे से कहीं भी पीछे नहीं है। सिर्फ हमारी सोच बेटे और बेटी में अंतर करता है।

Source : Dainik Bhaskar

clat

nps-builders

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *