भारत और चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान की टीम आज यानी रविवार शाम को टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले में आमने-सामने होंगी. इस मैच को लेकर तमाम क्रिकेट पंडित और खेल विशेषज्ञ अपनी-अपनी राय रख रहे हैं. पूर्व दिग्गज क्रिकेटर भी अपनी-अपनी पसंदीदा टीम को दावेदार बता रहे हैं. इस बीच लोकप्रिय ज्योतिषी और चेहरे के भाव पढ़ने वाले पंडित जगन्नाथ गुरुजी ने मैच को लेकर भविष्यवाणी की है.

krishna-motors-muzaffarpur

दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले मुकाबले के लिए दोनों टीमों के खिलाड़ी तैयार हैं. टीम इंडिया की कमान विराट कोहली संभालेंगे तो वहीं पाकिस्तान की कप्तानी बाबर आजम के पास है. खास बात है कि भारत ने टी20 वर्ल्ड कप में अभी तक पांचों बार पाकिस्तान को हराया है. देखना दिलचस्प होगा कि यह रिकॉर्ड बरकरार रहता है या पाकिस्तान इस बार रिकॉर्ड को तोड़ने में कामयाब होगा.

क्या विराट कोहली और उनकी टीम पाकिस्तान को हराने में सफल होगी, इस सवाल पर पंडित जगन्नाथ ने कहा, ‘टीम, यानी किस टीम के साथ दोनों कप्तान उतरते हैं, वही अहम रहेगा. विशेष रूप से विराट कोहली और बाबर आजम की फेस रीडिंग के अनुसार, हम कह सकते हैं कि कोई भी टीम ऐसा नहीं चाहेगी कि हार मिले. दुबई में हालांकि मुकाबला आसान नहीं है.’

ज्योतिषी के अनुसार, ‘दोनों टीमों के खिलाड़ी इस अहम मुकाबले के लिए फिट दिख रहे हैं और यह आश्चर्य की बात नहीं होनी चाहिए कि प्रशंसक साल के इस सबसे बहुप्रतीक्षित मैच के दौरान रोलर कोस्टर की सवारी से गुजरते हैं.’ उन्होंने आगे कहा, ‘कोहली के चेहरे के हाव-भाव उन्हें एक ऐसे लीडर के तौर पर दिखाते हैं, जिनके नेतृत्व में टीम से असाधारण रूप से अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद की जाती है. खिलाड़ी ना केवल आत्मविश्वास से भरे होते हैं बल्कि पूरी तरह ट्रेनिंग करके उतरते हैं.’

भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में टी20 वर्ल्ड कप का मैच खेला जाना है. (File)

उन्होंने कहा, ‘कोहली की मौजूदगी से पूरी टीम को मजबूती मिलेगी. साथ ही, कोहली की कुंडली में सूर्य और शनि के मजबूत होने के कारण वह अपनी टीम को जीत की ओर ले जाने में सफल होंगे. जहां तक ​​पाकिस्तान का संबंध है, इसमें कोई संदेह नहीं है कि टीम जीतने की कोशिश में कोई कसर नहीं छोड़ेगी, लेकिन उत्तरी चंद्र नोड का प्रभाव -जिसे आमतौर पर राहु कहा जाता है- शनि के साथ-साथ भारत को हराने की उनकी संभावनाओं को खतरे में डाल देगा.’

(मुजफ्फरपुर नाउ के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *