BIHAR
बिहार मेडिकल समिट सीजन 2 का पटना में आयोजन, उद्योग मंत्री ने किया उद्घाटन

आज पटना के होटल मौर्या में इवेंटजिक मीडिया के द्वारा बिहार मेडिकल सम्मिट सह आचार्य चरक चिकित्सा सम्मान सीजन 2 का आयोजन किया गया ! इस कार्यक्रम का दीप प्रज्वलन कर विधिवत शुरुआत की गई! कार्यक्रम में उद्घाटन कर्ता के रूप में बिहार सरकार के उद्योग मंत्री श्री समीर महासेठ समेत मुख्य अतिथि के रुप में श्री मदन मोहन झा, नेता सदन, बिहार विधान परिषद, सह सदस्य बिहार विधान परिषद एवं विधायक डॉक्टर संजीव सिंह मौजूद रहे ! कार्यक्रम के आयोजक चंदन राज प्रबंध निदेशक ईवेंटजिक मीडिया ने बताया कि हमारा उद्देश है कि एक बड़ा मंच स्थापित करना जहां बिहार के अनुभवी और जिन्होंने राज्य में चिकित्सा के क्षेत्र में अच्छा काम किया है उन्हें एक कार्यक्रम के माध्यम से सम्मानित करना ताकि उन्हें और भी मेडिकल के क्षेत्र में सामाजिक कार्य करते रहने की प्रोत्साहन और प्रेरणा मिले ! आज बिहार मेडिकल हब बनता जा रहा है पड़ोसी राज्य समेत पड़ोसी देश के लोग यहां इलाज कराने आते हैं और साथ ही यहां के सम्मानित अच्छे डॉक्टर द्वारा काफी लोगों की मदद की जा रही है, आज उन लोगों को भी सम्मानित किया जाता है जो अपने प्रोफेशनल काम के अलावा असहाय मरीजों का निशुल्क इलाज करते है, वहीं दूसरी ओर कार्यक्रम के उद्घाटनकर्ता है उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने मंच को संबोधित करते हुए कहा डॉक्टर को भगवान का दूसरा रूप माना जाता है और हमें यह बताते हुए गर्व है कि बिहार के प्रतिभावान डॉक्टर आज देश में हर जगह है और बिहार राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं साथ ही बिहार में बसे प्रसिद्ध चिकित्सकों द्वारा लगातार अपने काम के अलावा निशुल्क इलाज और समय-समय पर लोगों को जागरूक भी करते आ रहे है है जिससे लाखों लोग लाभान्वित हो रहे हैं! वहीं दूसरी ओर मुख्य अतिथि मदन मोहन झा ने कहा कि कोरोना काल में चिकित्सकों द्वारा किए गए व्यापक कार्य एवं सहयोग के लिए उन्हें धन्यवाद दिया और कहा कि उस विविधता से जिस तरह चिकित्सकों ने संगठित होकर बिहार समेत देश की सेवा की उसे कभी नहीं भुलाया जा सकता है ! वही दुसरी ओर कार्यक्रम के अति विशिष्ट अतिथि विधायक डॉ संजीव ने कहा कि आज के बिहार के डॉक्टर हैं वह समाज के हर लोगों के हित में सोचते हैं और हमेशा सामाजिक कार्यों में लगे रहते हैं जब भी उन्हें मौका मिलता है निशुल्क कैंप करते हैं ,इलाज और ऑपरेशन करते हैं !सरकार के द्वारा चलाए जाने वाले कई योजना का लाभ भी मरीजों को आज मिला है! गांव-गांव में एंबुलेंस और चिकित्सा सुविधा पर लगातार काम हमारी सरकार कर रही है और हम इसे और भी बेहतर करना है !और आज जो भी डॉक्टर सम्मानित हुए हैं उन्हें भी बहुत-बहुत शुभकामनाएं हमारी तरफ से । वहीं दूसरी ओर इस कार्यक्रम में बेस्ट यूरोलॉजिस्ट इन बिहार का एवार्ड डॉक्टर कुमार राजेश रंजन को गया, वही दुसरी और बेस्ट ऑर्थोपेडिक हॉस्पिटल इन बिहार बीजेसीसी को गया जो डॉ रवि कुमार खंडेलवाल के द्वारा संचालित है, रवि कुमार, बेस्ट डेंटल सर्जन इन बिहार, डॉ शशिबाला को बेस्ट आईवीएफ कंसलटेंट इन बिहार ,बेस्ट कार्डियक हॉस्पिटल इन बिहार हार्ट हॉस्पिटल को गया,डॉक्टर रामाकांत कुमार बेस्ट ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जन इन पटना, बेस्ट प्लास्टिक सर्जन इन बिहार डॉ प्रणव कुमार को मिला, बेस्ट रेडियोलॉजिस्ट सेंटर इन बिहार साक्षम इमेजिंग एंड डायग्नोस्टिक सेंटर को कुमार राहुल ! वहीं दूसरी ओर डॉ अभय कुमार को बेस्ट लेप्रोस्कोपिक सर्जन का अवार्ड मिला , डॉक्टर दीपिका को लेप्रोस्कोपी के लिए, डॉक्टर साकेत कुमार को जी आई सर्जन इन बिहार ,डॉक्टर आसिफ इकबाल को बेस्ट गैस्ट्रोलॉजिस्ट इन पटना, डॉक्टर रिचा झा को बेस्ट गायनेकोलॉजिस्ट इन पटना , डॉ रजनीश कुमार सिंह बेस्ट फिजिशियन इन बिहार ,डॉ राजेश कुमार सिंह को बेस्ट फिजियोथैरेपिस्ट इन बिहार,डॉक्टर कौशल कुमार को बेस्ट डेंटल सर्जन इन पटना का अवार्ड मिला ! वहीं दूसरी ओर बेस्ट हॉस्पिटल इन हाजीपुर , वैशाली का एवार्ड अंशिका अंश हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर को मिला , डॉ सौरभ कुमार को बेस्ट फिजियोथैरेपिस्ट ,सुकृति कुमारी सीनियर डाइटिशियन डॉक्टर नादिरा सुल्ताना को बेस्ट डेंटल सर्जन इन पटना डिस्टिक , डॉ अनामिका श्रीवास्तव को बेस्ट डाइटिशियन इन बिहार का अवार्ड मिला , बेस्ट आईवीएफ सेंटर इन बिहार में अवेटा आईवीएफ सेंटर को अवार्ड मिला! वहीं सामाजिक कार्य में अच्छा योगदान देने के लिए मुकेश हिसरिया को अवार्ड मिला,श्रीकांत को बेस्ट एंटरप्रेन्योर इन मेडिकल फील्ड, राजू कुमार बेस्ट सोशल वर्कर इन मेडिकल सेक्टर इन बिहार एवं सरिता पांडे को बेस्ट सोशल वर्कर इन मेडिकल सेक्टर इन बिहार का अवार्ड मिला, इस कार्यक्रम में टॉक शो में मेंटर की भूमिका में बिहार के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ अनुराग शरण ने निभाई और स्पीकर के रूप में स्मृति रावत , एकेडमी डायरेक्टर , स्कॉलर एबोर्ड स्कूल सहित डॉ नेहा सिंह, एम्स पटना , डॉ शशि नेफ्रोलॉजिस्ट और डॉक्टर निखिल रंजन चौधरी, यूरोलॉजिस्ट सहित शुभम श्री , कोम्युनिटी मेडिसिन, वही इस कार्यक्रम में मुख्य प्रायोजक के रूप में आशीर्वाद इंजीकॉन ग्रुप के सीएमडी अजय कुमार सिंह सहित सत्यमेव ग्रुप के सीएमडी रंजीत के सिंह सहित सहप्रोयोजक मेें परफेक्शन आईएएस, सेविका ज्वेलर्स समेत हॉबी बेल आइसक्रीम , मेलोडी एवं पार्टनर के रूप में लेट्स इंस्पायर बिहार एवं फोटोग्राफी पार्टनर के रूप में डोमैक्स एवं प्रचार ने मुख्य भूमिका निभाई इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विभिन्न जी मीडिया ईवेंटजिक मीडिया की पूरी टीम ने अहम भूमिका निभाई , मंच संचालन एंकर शैलेश कुमार एवं सह मुक्ता सिंह ने किया!
BIHAR
मोदी सरनेम मामले में अभी फंसे रहेंगे राहुल गांधी! अगले माह पटना सीजेएम कोर्ट में भी होगी सुनवाई

सूरत के जिला कोर्ट ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मोदी सरनेम वाले आपराधिक मानहानि मामले में 2 साल कैद की सजा सुनाई। हालांकि बाद में राहुल गांधी को कोर्ट से जमानत भी मिल गई। लेकिन राहुल गांधी पर कई और मामले दर्ज हैं, जिन पर अभी फैसला आना बाकी है।
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने इसी कड़ी में बताया कि उन्होंने मोदी सरनेम वाले सभी लोगों को चोर बताने वाले राहुल गांधी के अमर्यादित बयान के विरुद्ध पटना के सीजेएम कोर्ट में मामला दर्ज करा रखा है। अगर इसमें भी सूरत की अदालत की तरह सजा सुनाई गई तो राहुल गांधी की मुश्किलें और बढ़ जाएगी। उनकी संसद सदस्यता जा सकती है।
मालूम हो कि सूरत में भारतीय दंड संहिता की धारा 499 और 500 के तहत राहुल गांधी पर मुकदमा दर्ज कराया गया था। उनके ऊपर एक समुदाय की भावना को आहत करने का आरोप लगा था। जिस मामले में उन्हें कोर्ट ने 2 साल कैद की सजा सुनाई। वहीं सुशील मोदी ने कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि मोदी सरनेम वाले लाखों लोगों ने राहुल गांधी के इस अमर्यादित टिप्पणी से अपमानित महसूस किया। उन्होंने कहा कि मेरे मामले में वो जमानत ले चुके हैं लेकिन अगले महीने गवाही देने के लिए उन्हें पटना सीजेएम कोर्ट में मौजूद रहना पड़ सकता हैं।
MUZAFFARPUR
मुजफ्फरपुर : स्वास्थ्य अधिकारी शराब के नशे में गिरफ्तार

जिला स्वास्थ्य समिति में कार्यरत स्वास्थ्य विभाग के जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी राजेश झा को शराब के नशे में सदर अस्पताल स्थित उसके कार्यालय से गिरफ्तार कर लिया गया। उत्पाद विभाग की टीम ने गुरुवार शाम पांच बजे कार्रवाई की। ब्रेथ एनालाइजर से जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई। वह मूलरूप से कटिहार का रहने वाला है।
उत्पाद निरीक्षक अभिनव कुमार ने उसकी गिरफ्तारी की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि राजेश झा अपने कार्यालय में शराब के नशे में है। इसके बाद जांच टीम ने राजेश को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। शुक्रवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। उधर, गिरफ्तारी के बाद सदर अस्पताल में हड़कंप मच गया। उत्पाद विभाग को जानकारी मिली थी कि आरोपित हमेशा शराब का सेवन कर ड्यूटी करता है।पिछले साल जुलाई में ही उसकी यहां तैनाती हुई थी। वहीं, सीएस डॉ. यूसी शर्मा ने बताया कि इस मामले में क्या विभागीय कार्रवाई हो सकती है इसकी जानकारी ली जा रही है।
Source : Hindustan
BIHAR
निर्माण विभाग में 1500 पदों पर होगी बंपर बहाली, जेई से लेकर माली तक के पोस्ट

भवन निर्माण विभाग में 551 सहायक-जूनियर इंजीनियरों और एक हजार माली की बहाली होगी। मंत्री अशोक चौधरी ने गुरुवार को विधानसभा में इसकी घोषणा की। वह विभाग के वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट पर हुए वाद-विवदा के बाद सरकार का उत्तर दे रहे थे। भाजपा सदस्यों के वॉकआउट के बीच 4721 करोड़ 47 लाख के बजट को ध्वनि मत से पारित कर दिया गया।
मंत्री ने कहा कि 2077 करोड़ की लगत से 29 जिलों में इंजीनियरिंग कॉलेजों का भवन का निर्माण पूरा कर लिया गया है। बक्सर और आरा इंजीनियरिंग कॉलेज का भवन इसी साल अगस्त तक तैयार कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य में उच्च गुणवत्ता वाले भवनों का निर्माण कराया जा रहा है। साथ ही भवनों के बेहतर रख-रखाव भी सुनिश्चत की जा रही है। इस कार्य में आईआईटी पटना, एनआईटी पटना और बीआईटी मेसरा के साथ मिलकर विभाग कार्य कर रहा है। मंत्री के कहा कि आजादी के बाद पहली बार पिछले 18 वर्षों में बिहार में महत्वाकांक्षी और सिग्नेचर भवनों का निर्माण कर राज्य ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त की है। इन भवनों में समग्रा अशोक कन्वेंशन केंद्र, बापू सभागार, ज्ञान भवन एवं सभ्यता द्वार, अंतर्राष्ट्रीय बिहार संग्रहालय, अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर (राजगीर), सरदार पटेल भवन तथा दिल्ली के द्वारका में बिहार सदन आदि प्रमुख हैं।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में कई ऐसी योजनाएं शुरू की गई, जिनका अनुकरण बाद में केंद्र सरकार समेत कई राज्यों ने किया है। मंत्री ने कहा कि विभाग द्वारा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग की योजनाओं के तहत 28 जगहों पर 720-720 क्षमता वाले आवासीय विद्यालय का निर्माण और 14 जगहों पर पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा विभाग के 520-520 क्षमता वाले आवासीय विद्यालय भवन का निर्माण कराया जा रहा है। सारे भवन भूकंपरोधी बनाये जा रहे हैं।
Source : Hindustan
-
INDIA4 weeks ago
नेहा सिंह राठौर के पति की गई नौकरी, पुलिस से नोटिस मिलने के बाद दृष्टि आईएएस ने मांगा इस्तीफा
-
MUZAFFARPUR4 weeks ago
मुजफ्फरपुर के मनोज मचा रहे फिल्मी दुनिया में तहलका, माधुरी के लिए मिला 38 से अधिक अवार्ड
-
BIHAR1 week ago
मनीष कश्यप की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन, बैंक खाते हुए फ्रिज
-
INDIA2 weeks ago
होली के दिन बाथरूम में नहाते वक्त पति-पत्नी की मौत, गैस गीजर से हुआ हादसा
-
BIHAR4 weeks ago
बक्सर में दो लड़कियों ने मंदिर में रचाई शादी; पति-पत्नी की तरह साथ रहने की ठानी
-
BIHAR4 days ago
बहन का अश्लील वीडियो बनाकर करता था ब्लैकमेल… ठोक दिया, गोपालगंज स्वर्ण व्यवसायी केस में बड़ा खुलासा
-
BIHAR1 day ago
अरबपति अनिल अग्रवाल ने शेयर किया बिहार प्रेम, बोले-बिहार में बसता है दिल, लौट आता हूं बचपन की ओर
-
DHARM3 days ago
चैत्र नवरात्रि के दिन नौका पर सवार होकर आएंगी मां दुर्गा