मशहूर सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम अब लापता बच्‍चों को खोजने में मदद करेगा। इंस्टाग्राम की मदर कंपनी मेटा ने इस सप्‍ताह की शुरुआत में कहा था कि, इंस्टाग्राम के साथ एक नया फीचर AMBER को जोड़ा जाएगा जो लापता बच्‍चों वाले एरिया के लोगों तक नोटिफिकेशन के जरिये संदेश पहुंचाएगा।

फेसबुक मे पहले से है यह फीचर 

मेटा के अनुसार, अभी यह सुविधा फिलहाल 25 देशों में शुरू की जा रही हैं और जल्‍दी ही इसका विस्‍तार कई अन्‍य देशों तक भी किया जाएगा। फेसबुक में यह फीचर पहले से ही काम कर रहा हैं । मेटा के दावे के अनुसार, फेसबुक पर वर्ष 2015 में यह फीचर शुरू होने के बाद से अब तक इसकी मदद से हजारों बच्‍चों को खोजा जा चुका हैं।

कई संगठनो से मिलकर बना हैं यह फीचर

मेटा ने इंस्‍टाग्राम के लिए अम्बर अलर्ट्स को कई संगठनों के साथ मिलकर बनाया हैं। , जिसमें अमेरिका के National Center for Missing & Exploited Children और International Centre for Missing & Exploited Children जैसे संगठन शामिल हैं।

आसान हो जाएगा बच्‍चों को तलाश करना

इंस्‍टाग्राम ने अपने ब्‍लॉग पोस्‍ट में कहा हैं कि, जैसा की हम सब ये बात जानते हैं कि जितने ज्‍यादा लोगों को बच्‍चों के लापता होने की खबर रहती हैं, उनकी तलाश उतनी ही ज्यादा आसान हो जाती हैं. खासकर शुरुआत के कुछ घंटों में यह काफी ज्यादा मददगार होता हैं। लिहाजा जैसे ही कानूनी एजेंसियां AMBER Alert पर बच्‍चे के लापता होने की खबर देती हैं, उस खास एरिया के सभी इंस्‍टाग्राम यूजर्स के पास एक नोटिफिकेशन पहुंच जाएगा।

यह तकनीक कैसे करती हैं काम ?

इंस्‍टाग्राम की AMBER alerts किसी खास एरिया में इंस्‍टाग्राम यूज करने वालों को एक अलर्ट भेजेगा। यूजर को भेजे जाने वाले अलर्ट में लापता बच्‍चे की फोटो, उसका विवरण, जिस स्थान से लापता हुआ हैं उसकी जानकारी के अलावा अन्‍य खास संदेश भी शामिल रहेगा। यूजर्स चाहें तो उस संदेश को अपने दोस्‍तों को भी फॉरवर्ड कर सकते हैं, ताकि लापता बच्‍चे की तलाश में और लोग भी शामिल हो सकें।

अभी भारत में नहीं आई हैं यह तकनीक

मेटा ने जिन देशों में यह फीचर एक्टिवेट किया हैं उनमें अभी भारत शामिल नहीं हैं। फिलहाल यह तकनीक अर्जेनटिना, ऑस्‍ट्रेलिया, बेल्जियम, बुल्‍गेरिया, कनाडा, एक्‍वाडोर, ग्रीस, ग्‍वाटेमाला, आयरलैंड, जमैका, कोरिया, लिथुआनिया, लग्‍जमबर्ग, मलेशिया, माल्‍टा, मेक्सिको, नीदरलैंड, न्‍यूजीलैंड, रोमानिया, दक्षिण अफ्रीका, ताइवान, यूक्रेन, यूके, यूनाइटेड अरब अमीरात और अमेरिका में लागू की गई हैं ।

nps-builders

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *