SPORTS
आईपीएल 2022 का फाइनल मैच आज, गुजरात और राजस्थान की टीम आमने-सामने

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में पूर्व चैंपियन राजस्थान रॉयल्स और नई टीम गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल के 15वें सीजन का फाइनल मैच खेला जाना है. मुकाबले से पहले क्लोजिंग सेरिमनी होगी जिसमें सिने जगत की कई मशहूर हस्तियां परफॉर्म करेंगी.
It all boils down to this in our #SeasonOfFirsts 🔥
Just a few hours away from playing at home, and here's what the Titans feel about this massive occasion! 💪@atherenergy #AavaDe #IPLFinal pic.twitter.com/2ThJe7Jx0Z
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) May 29, 2022
Capacity Crowd ?
…. Just bring it! ✊🏽⚡️⚡️⚡️
Tune in to watch me live performing at the Closing ceremony of Tata IPL Final 2022 on Star Sports & Disney+Hotstar today at 6.25 pm.#TATAIPL #TATAIPLFINAL @IPL pic.twitter.com/CX3nxXHk3f
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) May 29, 2022
पूर्व चैंपियन राजस्थान रॉयल्स और लीग की नई टीम गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल के 15वें सीजन का फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. टॉस शाम 7:30 बजे होगा. इससे पहले क्लोजिंग सेरिमनी होनी है जिसमें सिने जगत की कई मशहूर हस्तियां परफॉर्म करेंगी. इनमें बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह, मशहूर संगीत निर्देशक एआर रहमान और गायिका नीति मोहन शमिल हैं.
SPORTS
IPL मीडिया राइट्स की बोली से अमेजन हटा, अब 4 दिग्गजों के बीच होगी लड़ाई

ओटीटी जायंट अमेजन ने शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मीडिया राइट्स के लिए रविवार को शुरू होने वाली बोली से हटने का फैसला किया. इस कारण अब बीसीसीआई की ओर से आयोजित बोली में वायकॉम18 को टीवी और डिजिटल दोनों अधिकार हासिल करने के लिए मजबूत दावेदारों में से एक माना जा रहा है. डिजिटल अधिकारों के लिए सबसे बड़ी बोली लगाने के लिए बेजोस की अमेजन के सबसे आगे होने की उम्मीद थी, लेकिन उसने कारण बताए बिना इस दौड़ से खुद को हटा लिया.
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, ‘हां, अमेजन दौड़ से बाहर हो गया है. उन्होंने आज तकनीकी बोली प्रक्रिया में भी हिस्सा नहीं लिया. जहां तक गूगल (यूट्यूब) का संबंध है, तो उन्होंने बोली दस्तावेज लिए थे, लेकिन इन्हें जमा नहीं किया है. अभी तक 10 कंपनियां (टीवी और स्ट्रीमिंग) दौड़ में हैं.’ इस बार मीडिया अधिकारों के लिए 4 विशेष पैकेज हैं, जिसमें प्रत्येक सत्र के 74 मैचों के लिए 2 दिन तक ई-नीलामी की जाएगी, जो 2023 से 2027 तक 5 वर्ष के समय के लिए होगी. जिसमें अंतिम 2 वर्षों में मैचों की संख्या को बढ़ाकर 94 करने का भी प्रावधान है.
4 तरह के हैं पैकेज
पैकेज ए में भारतीय उपमहाद्वीप एक्सक्लूसिव टीवी (प्रसारण) अधिकार हैं, जबकि पैकेज बी में भारतीय उपमहाद्वीप के लिए डिजिटल अधिकार शामिल हैं. पैकेज सी प्रत्येक सीजन में 18 चुनिंदा मैचों के डिजिटल अधिकारों के लिए है, जबकि पैकेज डी (सभी मैचों) विदेशी बाजार के लिए टीवी और डिजिटल के लिये संयुक्त अधिकार का होगा. अधिकारी ने कहा कि इसे स्पष्ट कर देते हैं कि वायकॉम18 जेवी (ज्यांइट वेंचर), मौजूदा अधिकारधारी वाल्ट डिज्नी (स्टार), जी और सोनी पैकेज के लिए 4 दावेदार हैं, जिनकी टीवी और डिजिटल बाजार पर मजबूत पकड़ है.
कुछ अन्य दावेदार, मुख्यत: डिजिटल अधिकारों के लिए टाइम्स इंटरनेट, फनएशिया, ड्रीम11, फैनकोड हैं, जबकि स्काई स्पोर्ट्स (ब्रिटेन) और सुपरस्पोर्ट (दक्षिण अफ्रीका) विदेशी टीवी और डिजिटल अधिकारों की कोशिश में जुटे होंगे. पिछली बार स्टार इंडिया ने टीवी और डिजिटल दोनों अधिकार 16,347.50 करोड़ रुपए की संयुक्त बोली में हासिल किए थे, लेकिन इस बार कुल आधार मूल्य 32,000 करोड़ रुपए से अधिक का होगा. सभी बोली लगाने वाली कंपनियों को इस बार प्रत्येक पैकेज के लिए अलग-अलग बोली लगानी होंगी.
Source : News18
SPORTS
मिताली राज ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास, 23 साल के करियर को विराम

भारत की अनुभवी बल्लेबाज मिताली राज ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. वे तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी कर चुकी हैं. मिताली ने बुधवार दोपहर को सोशल मीडिया पर अपने संन्यास ऐलान किया है. इसी के साथ मिताली ने 23 साल के अपने इंटरनेशनल करियर को अलविदा कह दिया है.
Thank you for all your love & support over the years!
I look forward to my 2nd innings with your blessing and support. pic.twitter.com/OkPUICcU4u— Mithali Raj (@M_Raj03) June 8, 2022
Thanks for everything queen 👸❤. Wish you the best for second innings. Will miss you 🥺❤
— ♡ (@Mahisr07) June 8, 2022
Best wishes to you my #captian you've done enough for our country by representing as a captian as well as an individual player👍👍
Hope your upcoming life will be full of happiness and joy🙏🙏 https://t.co/HMq7Uner5U— Shantanu Singh (@i_m_shan09) June 8, 2022
फैंस को ट्वीट कर दी जानकरी
मिताली राज ने 39 साल की उम्र में संन्यास का ऐलान किया. मिताली राज ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मैं एक छोटी बच्ची थी जब मैंने ब्लू जर्सी पहनकर अपने देश का प्रतिनिधित्व किया था. ये सफर काफी लंबा रहा जिसमें हर तरह के पल देखने को मिले, पिछले 23 साल मेरे जीवन के सबसे बेहतरीन पलों में से एक थे. हर सफर की तरह ये सफर भी खत्म हो रहा है और आज मैं इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का ऐलान करती हूं.’
मिताली राज का क्रिकेट करियर
मिताली राज भारत की सबसे सफल महिला बल्लेबाज हैं. उन्होंने भारत के लिए 12 टेस्ट मैचों में 43.68 की औसत से 699 रन बनाए. मिताली राज ने टीम इंडिया के लिए 232 वनडे मैच खेले, जिसमें उनके बल्ले से 7805 रन निकले. मिताली राज के नाम वनडे में 64 अर्धशतक और 7 शतक दर्ज हैं, इस दौरान उनका औसत 50.68 का रहा. मिताली राज ने 89 टी20 मैच भी खेले जिसमें उन्होंने 37.52 की औसत से 2364 रन बनाए.
मिताली राज के नाम हैं ये रिकॉर्ड
मिताली राज के नाम वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है. मिताली राज भारत के लिए लंबे वक्त तक कप्तानी करने वाली कप्तान भी हैं. मिताली राज ने 155 वनडे मैचों में टीम इंडिया की कमान संभाली थी, जिसमें से टीम को 89 मैचों में जीत मिली और 63 में हार का सामना करना पड़ा. उन्होंने 8 टेस्ट मैच और 32 टी20 मैचों में भी कप्तानी की थी.
SPORTS
लखनऊ IPL से बाहर, रोमांचक मैच में बेंगलुरु ने हराया, क्वालिफायर में राजस्थान से भिड़ेगी RCB

बैंगलोर ने इस मैच में लखनऊ को 14 रनों से हरा दिया और इसी के साथ उसने क्वालीफायर-2 में जगह बना ली है जहां उसका सामना होगा राजस्थान रॉयल्स से. लखनऊ को 208 रनों की जरूरत थी लेकिन ये टीम 193 रन ही बना पाई. इसी के साथ इस नई नवेली टीम का इस सीजन में सफर खत्म हो गया.
Destination: Ahmedabad. ✈️ ✅ #PlayBold #WeAreChallengers #IPL2022 #Mission2022 #RCB #ನಮ್ಮRCB #LSGvRCB #PlayOffs
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) May 25, 2022
पाटीदार का बेहतरीन शतक
रजत पाटीदार ने इस मैच में तूफानी पारी खेली और शानदार शतक जमाया जो उनका आईपीएल का पहला शतक है. उन्होंने इस सीजन का सबसे तेज शतक मारा है.
Look at the guy in the background it's Rajat Patidar!
It's from RCB's last game when no one Hi-fived him and this time he made sure everyone stands up and saluted him🔥🔥🔥Spotted by @maroonhearts1 #IPL2022 #RCBVSLSG pic.twitter.com/iU6QuvUiT2
— CA Ruchit Shah (@RoohHitHai) May 25, 2022
कार्तिक ने भी दिया साथ
पाटीदार को कार्तिक का भरपूर साथ मिला और अपने तूफानी अंदाज में रन बटोरे. कार्तिक ने 23 गेंदों पर नाबाद 37 रनों की पारी खेली.
-
TECH1 week ago
अब केवल 19 रुपये में महीने भर एक्टिव रहेगा सिम
-
BIHAR2 days ago
विधवा बहू की ससुरालवालों ने कराई दूसरी शादी, पिता बन कर ससुर ने किया कन्यादान
-
BIHAR5 days ago
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद से मदद मांगना बिहार के बीमार शिक्षक को पड़ा महंगा
-
BIHAR3 weeks ago
गांधी सेतु का दूसरा लेन लोगों के लिए खुला, अब फर्राटा भर सकेंगे वाहन, नहीं लगेगा लंबा जाम
-
BIHAR3 weeks ago
समस्तीपुर के आलोक कुमार चौधरी बने एसबीआई के एमडी, मुजफ्फरपुर से भी कनेक्शन
-
MUZAFFARPUR1 day ago
मुजफ्फरपुर: पुलिस चौकी के पास सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, अड्डे से आती थी रोने की आवाज
-
BIHAR2 weeks ago
बिहार : पिता की मृत्यु हुई तो बेटे ने श्राद्ध भोज के बजाय गांव के लिए बनवाया पुल
-
JOBS3 weeks ago
IBPS ने निकाली बंपर बहाली; क्लर्क, PO समेत अन्य पदों पर निकली वैकेंसी, आज से आवेदन शुरू