BIHAR
बिहार के इशान किशन इस तरह बने आइपीएल का सबसे महंगा खिलाड़ी, नीता अंबानी ने भी लगाई थी बोली

शनिवार को आइपीएल-2022 की नीलामी के पहले दिन सबसे महंगे 15 करोड़ 25 लाख रुपये में बिके पटना के इशान किशन ने इतिहास रच दिया है। 23 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज आइपीएल इतिहास की नीलामी में दूसरा सबसे महंगा भारतीय और ओवरआल चौथा क्रिकेटर बन गया। इशान के पूर्व 2015 में युवराज सिंह को दिल्ली की टीम ने 16 करोड़ रुपये में खरीदा था। बेटे की इस उपलब्धि पर गदगद पिता प्रणव पांडेय ने बताया कि इशान पर सभी की निगाहें थीं, लेकिन उस पर इतनी बड़ी बोली लगने की उम्मीद मुझे नहीं थी।
नीलामी शुरू होने के चार घंटे बाद जब मुंबई ने अपनी पहली बोली में इशान को खरीदा तो पूरे परिवार ने राहत की सांस ली। मुझे खुशी है कि मुंबई इंडियंस ने उस पर भरोसा जताया। मुंबई से उसे काफी कुछ मिला है। उम्मीद करता हूं कि वह विकेटकीपर-बल्लेबाज की दोहरी भूमिका में जोरदार प्रदर्शन कर इस बार सभी को खुश कर देगा।
सात टीमों के बीच इशान को लेकर चली खींचतान
इशान का बेस प्राइस दो करोड़ था। मुंबई ने ओपनिंग बोली लगाई और इस दौरान रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु, लखनऊ सुपर जाइंट्स, गुजरात टाइटंस, पंजाब सुपर किंग्स, राजस्थान रायल्स को पछाड़ा। आखिर में 13 करोड़ रुपये की बोली से मुंबई को हैदराबाद से दो-दो हाथ करना पड़ा। 15 करोड़ तक हैदराबाद ने इशान पर दांव खेला, लेकिन मुंबई के आगे बढ़ते ही उसने कदम पीछे खींच लिए। मुंबई की यह आइपीएल के 15 साल के इतिहास में सबसे बड़ी बोली है। इसके पहले उसने 2011 में रोहित शर्मा को 9 करोड़ 20 लाख रुपये में खरीदा था। जो वर्तमान में इस टीम के कप्तान हैं।
गुजरात टीम से इशान ने की आइपीएल की शुरुआत
2016 में अंडर-19 विश्व कप टीम के कप्तान बनने के बाद आइपीएल फ्रेंचाइजियों की नजर इशान पर पड़ी थी। उसी साल बायें हाथ के इस खब्बू बल्लेबाज को गुजरात लायंस ने 35 लाख रुपये में खरीदा। इशान दो साल गुजरात की ओर से खेले। इस दौरान एक अर्धशतक समेत कुछ अच्छी पारियां उन्होंने खेलीं। एक मैच में मुंबई इंडियंस को हराया और मैन आफ द मैच बने। इस प्रदर्शन के बाद मुंबई की मालकिन नीता अंबानी ने 2018 में इशान पर 6 करोड़ 20 लाख की बोली लगाई। इसी कीमत पर तब से लेकर अब तक इशान पांच बार की चैंपियन टीम मुंबई से जुड़े थे।
इशान से आगे केवल उनके कप्तान रोहित शर्मा
आइपीएल-15 में इशान से आगे केवल उनके कप्तान रोहित शर्मा हैं, जिन्हें 16 करोड़ रुपये पर रिटेन किया गया है। इसी टीम में भारत के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (12 करोड़), बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (8 करोड़) और वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड (6 करोड़) को इशान ने पीछे छोड़ दिया है।
नंबर गेम
- 35 लाख में इशान को 2016 में सबसे पहले गुजरात लायंस ने खरीदा था
- 6 करोड़ 20 लाख रुपये में 2018 में मुंबई इंडियंस ने खरीदा
- 2022 आइपीएल के लिए मुंबई ने इशान को रिटेन नहीं किया
- 15 करोड़ 25 लाख में मुंबई ने आइपीएल-15 के लिए खरीदा
- 1133 रन इशान ने मुंबई के लिए 45 मैचों में बनाए हैं।
- 61 आइपीएल मैच के 56 पारियों में 28.47 के औसत से 1452 रन बनाए हैं
- 121 चौके और 74 छक्के इशान अब तक आइपीएल में लगा चुके हैं।
- 09 बार इशान ने 50 और उससे ज्यादा स्कोर किए हैं
- 99 रन किशन का सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है 2020 आइपीएल में आरसीबी के खिलाफ
- 49 कैच और आठ स्टंप कर चुके हैं इशान अब तक
जानिए क्या कहा बचपन के कोच ने
बचपन में इशान किशन के कोच रहे संतोष कुमार ने कहा कि इशान ने जिस मैदान में बचपन बिताया। आज उसी मैदान के प्रशिक्षु अपने हीरो पर लगी इतनी बड़ी बोली से काफी खुश हैं। इतनी बड़ी रकम मिलने के बाद इशान का मनोबल बढ़ेगा और वह दोहरी भूमिका में जरूर कामयाब होगा। पूर्व क्रिकेटर सौरव चक्रवर्ती ने कहा कि इशान को उसकी काबिलियत का इनाम मिला है। टी-20 का वह बड़ा खिलाड़ी है। उसे लगातार मौके दिए गए तो मुंबई इंडिंयंस ही नहीं, बल्कि वह भारत का सबसे बड़ा मैच विनर बनकर उभरेगा।
Source : Dainik Jagran
BIHAR
शराब तस्करों का कारनामा देख उड़े होश, LED बल्ब वाले रैपर में शराब की तस्करी

बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब माफियाओं द्वारा गैर-कानूनी तरीके से शराब की खरीद-बिक्री करने के लिए नए-नए पैंतरे आजमाए जा रहे हैं। इसी तरह का एक नया तरीका सीतामढ़ी में देखने को मिला जब पुलिस ने छापेमारी कर एक व्यक्ति को शराब के साथ गिरफ्तार किया।
दरअसल, गिरफ्तार आरोपी एलईडी बल्ब के रैपर और कार्टूनों में शराब की तस्करी कर रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर मेहसौल थाना प्रभारी गौरीशंकर बैठा और एएसआई संतोष सिंह द्वारा छापेमारी कर थाना क्षेत्र के राजोपट्टी इलाके से 40 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार संजय चौधरी डुमरा थाना क्षेत्र के विश्वनाथपुर का रहने वाला है। पुलिस आरोपित से अन्य साथियों के बारे में पूछताछ कर रही है। थाना प्रभारी गौरी शंकर बैठा ने बताया कि मद्य निषेध की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोपित को सोमवार को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया जाएगा।
Source: Sitamadhi Live
BIHAR
पटना राजीवनगर में बुलडोजर पर लगी रोक, नहीं टूटेंगे मकान, 6 जुलाई को होगी सुनवाई

इस वक्त की बड़ी खबर और अच्छी खबर उनके लिए है जिनका आशियाना राजीव नगर में टूट रहा था. फिलहाल इसपर रोक लगा दिया गया है. पटना हाईकोर्ट ने यह आदेश जारी किया है. कोर्ट ने प्रशासन की कार्रवाई पर दो दिनों का स्टे लगा दिया है, इस मामले पर अगली सुनवाई 6 जुलाई को होगी.
पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र स्थित नेपाली नगर इलाके में आवास बोर्ड की 40 एकड़ जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर चल रही जिला प्रशासन की कार्रवाई पर अगले दो दिनों के लिए रोक लगा दिया है. साथ इस दौरान पकड़े गये लोगों को भी पुलिस को छोड़ने का आदेश दिया है.
दरअसल, पिछले महीने नोटिस देने के बाद 20 एकड़ पर बने अवैध निर्माण को तोड़ने के लिए दर्जनों बुलडोजर के साथ पटना जिला प्रशासन की टीम और सैकड़ों पुलिस बल की टीम राजीव नगर इलाके के नेपाली नगर पहुंची. जहां अपने मकान को टूटता देख स्थानीय लोग उग्र हो गए और पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया. इस घटना में पटना के सिटी एसपी सेंट्रल उपद्रवियों के पत्थर से घायल हो गए थे. स्थानीय लोग बीच सड़क पर पुलिस को रह-रहकर खदेड़ रहे हैं.
Source: Live Cities
BIHAR
पटना: रूह कंपा देगा टीचर की पिटाई का वीडियो, पिटते हुए बेहोश हुआ छात्र, केस दर्ज

बिहार की राजधानी पटना में एक टीचर ने 5 साल के छात्र को बेरहमी से पीटा। कोचिंग क्लास में पढ़ाई ना करने पर शिक्षक ने बच्चे को पहले डंडे से मारा। मारते-मारते डंडा टूट गया तो उसे पलट कर दूसरी तरफ से मारा। इसके बाद लात-घूंसे भी बरसाए। पिटाई के दौरान बच्चा जमीन पर गिर गया, लेकिन टीचर का दिल नहीं पसीजा। वह उसे लात-घूंसे- थप्पड़ से लगातार पीटता रहा। इस दौरान बच्चा चीखता रहा और छोड़ने की मिन्नतें करता रहा। लेकिन टीचर नहीं माना, उसने इतना मारा कि बच्चा बेहोश हो गया। इस पूरी घटना का वीडियो सामने आया है।
ये वीडियो देखकर दिल दहल गया. कोई शिक्षक 5 साल के बच्चे को इतनी बेरहमी से कैसे मार सकता है!
पटना के मसौढ़ी के एक कोचिंग में इस हैवान शिक्षक की पिटाई से मासूम बेहोश हो गया. बच्चे के बेहोश होने की जानकारी मिलते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने कोचिंग के शिक्षक छोटू की भी जमकर पिटाई कर दी. pic.twitter.com/J67McNznaW
— Utkarsh Singh (@UtkarshSingh_) July 3, 2022
यह मामला बिहार की राजधानी पटना में धनरूआ के वीर ओरियारा के जया क्लासेस कोचिंग संस्थान का है। जहां पर मासूम को बेरहमी से पीटा गया है। फिलहाल बच्चे का इलाज जारी है और टीचर फरार है।
बच्चे के बेहोश होने की जानकारी मिलते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने कोचिंग के शिक्षक छोटू की भी जमकर धुनाई कर दी। कोचिंग के संचालक अमरकांत कुमार का कहना है कि छोटू नामक शिक्षक हमारे कोचिंग संस्थान में पढ़ाते हैं। उनको ब्लड प्रेशर की बीमारी थी। उन्होंने जो किया वो पूरी तरह गलत है। पिटाई करने वाले शिक्षक को कोचिंग से बाहर कर दिया गया है। बच्चे का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
इस मामले में धनरूआ थाना प्रभारी ने बताया कि वीडियो वायरल की सूचना उन्हें मिली है। जांच के दौरान स्पष्ट हुआ कि वीडियो शनिवार का है। जहां कोचिंग में बच्चे की पिटाई की गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल शिक्षक कोचिंग छोड़कर फरार हो गया है।
Source: Live Hindustan
-
TECH2 weeks ago
अब केवल 19 रुपये में महीने भर एक्टिव रहेगा सिम
-
BIHAR5 days ago
विधवा बहू की ससुरालवालों ने कराई दूसरी शादी, पिता बन कर ससुर ने किया कन्यादान
-
BIHAR1 week ago
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद से मदद मांगना बिहार के बीमार शिक्षक को पड़ा महंगा
-
BIHAR4 weeks ago
गांधी सेतु का दूसरा लेन लोगों के लिए खुला, अब फर्राटा भर सकेंगे वाहन, नहीं लगेगा लंबा जाम
-
MUZAFFARPUR5 days ago
मुजफ्फरपुर: पुलिस चौकी के पास सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, अड्डे से आती थी रोने की आवाज
-
BIHAR4 weeks ago
समस्तीपुर के आलोक कुमार चौधरी बने एसबीआई के एमडी, मुजफ्फरपुर से भी कनेक्शन
-
BIHAR3 weeks ago
बिहार : पिता की मृत्यु हुई तो बेटे ने श्राद्ध भोज के बजाय गांव के लिए बनवाया पुल
-
JOBS4 weeks ago
IBPS ने निकाली बंपर बहाली; क्लर्क, PO समेत अन्य पदों पर निकली वैकेंसी, आज से आवेदन शुरू