Home BIHAR JDU उम्मीदवार ने नामांकन से पहले लौटाया टिकट, कहा-नहीं लड़ूंगा चुनाव, बताई...

JDU उम्मीदवार ने नामांकन से पहले लौटाया टिकट, कहा-नहीं लड़ूंगा चुनाव, बताई ये वजह

1464
0

बिहार के सीतामढ़ी संसदीय क्षेत्र से जदयू के उम्मीदवार डॉक्टर वरुण कुमार ने नामांकन से पहले अपना टिकट पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लौटा दिया है। बुधवार को उन्होंने नीतीश कुमार से मुलाकात कर उन्हें अपना टिकट सौंप दिया है।

डॉक्टर वरुण ने नीतीश कुमार से मिलकर चुनाव लड़ने में असमर्थता जताई है और इसके लिए उन्होंने वजह ये बताई है कि उन्हें न तो जनता दल यूनाइटेड का और न ही भाजपा का कोई नेता बहुत महत्व दे रहा था। इस वजह से वे काफी परेशान थे। इसीलिए उन्होंने ये फैसला लिया है और नामांकन से पहले ही टिकट लौटा रहे हैं।

भाजपा नेता जदयू में शामिल, सीतामढ़ी का मिल सकता है टिकट

भाजपा नेता और पूर्व मंत्री सुनील कुमार पिंटू ने जदयू कार्यालय में जदयू की सदस्यता ली। उन्होंने सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात कर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। सदस्यता ग्रहण करने के बाद सुनील कुमार पिंटू ने कहा कि एनडीए मजबूत है और इस बार एनडीए की भारी बहुमत से जीत होगी। सीतामढ़ी से टिकट मिलने पर कहा कि अभी तक टिकट नहीं मिला है। ये निर्णय पार्टी को लेना है।

बता दें कि आज सीतामढ़ी से जदयू उम्मीदवार डॉक्टर वरुण ने नामांकन से पहले अपना टिकट वापस कर दिया था। अब उनकी जगह जदयू सुनील कुमार पिंटू को अपना उम्मीदवार बना सकती है।

Input : Dainik Jagran

Previous articleनीतीश का राजद पर हमला, कहा- बिहार के हर घर में बिजली, अब लालटेन की जरूरत नहीं
Next articleजीतनराम मांझी की पार्टी में दो फाड़, महाचंद्र एवं बागी नेताओं ने एकजुट होकर गठित किया ‘हम यूनाइटेड’
I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here