हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के संस्थापक और पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने कहा कि मैंने सीएम पद पर रहते हुए 7 महीने में बहुत विकाश किया. उसे कम नहीं समझना चाहिए. जबकि नीतीश कुमार 17 साल से विकास कर रहे हैं. पूर्व सीएम मांझी ने कहा कि अगर फिर से सीएम बनने का मौका मिलेगा तो वो चुकेंगे नहीं. दरअसल गया जिले के इमामगंज विधानसभा के रानीगंज में आयोजित संत शिरोमणि जयंती समारोह के दौरान मीडिया से पूछे गए सवाल पर कई मामलों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. जिसमें लालू यादव का जेल जाना और सीएम नीतीश द्वारा नालंदा में जू सफारी का उद्घाटन भी शामिल है.

लालू यादव के जेल जाने पर मांझी ने उनकी तुलना श्री राम और भगवन कृष्ण से कर दी. उन्होंने कहा कि भगवन राम और कृष्ण भी जेल गए थे. तो वह वजह क्या थी? उस समय के लोग ज्यादा बेहतर समझते होंगे. आज के परिवेश में लालू जी भी बार-बार जेल जा रहे हैं. यह तो न्यायालय प्रक्रिया से जुड़े न्यायाधीश लोग ही बेहतर समझ सकते हैं. उन्होंने कहा कि लालू जी को सजा होने के बाद गरीब-गुरबों में काफी हताशा है. मांझी ने लालू का स्वास्थ्य लाभ ठीक रहे इसके लिए भी कामना की.

इस दौरान मीडिया द्वारा सीएम के गृह जिले में हो रहे विकास पर पूछा तो उन्होंने कहा कि मैंने भी अपने 7 महीने के कार्यकाल में बहुत काम किया उसे जैम नहीं समझना चाहिए. उन्होंने कहा कि अपने गृह जिले के विकास के लिए नीतीश जी को 17 साल मिला और मुझे गया के विकास के लिए 7 महीना. जब हमको मौका दिया गया तब हम किसी से कम काम किये क्या ? मांझी ने कहा कि ये अवसर की बात है. जिसको मौका मिलेगा वो अपने आपको साबित करेगा. अगर फिर सीएम बनने का मौका मिला तो चूकुंगा नहीं और गया का खूब विकास करूंगा.

Source : City Post Live

chhotulal-royal-taste

clat

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *