बक्सर में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बक्सर-पटना फोरलेन (राष्ट्रीय राजमार्ग-84) के बक्सर व कोईलवर खंड के लगभग 92 किमी नई सड़क का लोकार्पण किया। यह सड़क 3390 करोड़ की लागत से बनी है। यहां उन्होंने बिहार से जुड़ी कई अन्य सड़क परियोजनाओं के निर्माण की भी घोषणा की। वहीं, रोहतास में चार राज्यों को जोड़ने वाले सोन नदी पर प्रस्तावित पंडुका पुल के शिलान्यास के दौरान केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि 2024 तक बिहार की सड़कें अमेरिका की तरह बनेंगी।

nps-builders

बक्सर में केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि बक्सर में गंगा पर निर्मिणाधीन दो लेन पुल का कार्य अगले साल जुलाई में पूरा हो जाएगा। इससे बिहार के पश्चिमी जिलों का यूपी से सीधे तौर पर जुड़ाव हो जाएगा। लोग वाया आरा व बक्सर होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से दिल्ली आसानी से जा सकेंगे। केंद्रीय मंत्री ने पटना-कोईलवर व दानापुर-बिहटा एलीवेटेड सड़क के लिए राशि स्वीकृत व उसके निर्माण की भी घोषणा की। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे और प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार जायसवाल मौजूद थे।

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की तारीफ की है। तेजस्वी ने कहा कि विकास के मामले में राजनीति से ऊपर उठकर काम करना चाहिए। यह देश में सबसे यशस्वी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ही कर रहे हैं। सबसे अधिक काम भी कर रहे हैं। तेजस्वी ने यह भी कहा कि उन्हें गडकरी से बहुत कुछ सीखने को मिला है।

तेजस्वी ने कहा कि पंडुका पुल के निर्माण से बिहार व झारखंड को काफी लाभ मिलेगा। मेरी मांग है कि सीमांचल एक्सप्रेस वे को भागलपुर तक किया जाए। पटना कच्ची दरगाह से राघोपुर तक पुल बन रहा है, जिसमें एलिवेटेड और अकबरपुर से अधौरा तक 52 किलो मीटर सड़क बनाई जाए।

Source : Hindustan

RAMKRISHNA-MOTORS-IN-MUZAFFARPUR-CHAKIA-RAXUAL-MARUTI-

Genius-Classes

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *