राष्‍ट्रीय जनता दल अध्यक्ष बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री लालू प्रसाद यादव बुधवार देर शाम दिल्‍ली से पटना पहुंच गए। लालू के साथ बेटी मीसा भारती भी पहुंचीं। लालू की अगवानी के लिए पटना हवाई अड्डे पर पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों का हुजूम उमड़ा रहा। कार्यकर्ताओं की भीड़ को देखते हुए मीसा भारती अलग गाड़ी से मां राबड़ी देवी के आवास पहुंचीं।

nps-builders

लालू प्रसाद यादव बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के साथ अलग गाड़ी से 10 सर्कुलर रोड पहुंचे। पत्रकारों ने इस दौरान लालू के सामने कई सवाल उछाले लेकिन उन्होंने किसी का जवाब नहीं दिया। लालू ऐसे समय पहुंचे हैं जब राज्यसभा के लिए प्रत्याशियों का चयन होना है और जातीय जनगणना को लेकर सियासत गरमाई हुई है।

लालू प्रसाद यादव के पटना आगमन की खबरें पहले ही पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को मिल गई थी। ऐसे में पटना हवाई अड्डे पर पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों का हुजूम उमड़ आया था। भीड़ का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मौके पर तैनात पुलिसबल को उन्‍हें संभालने में मशक्कत करनी पड़ी। यहां तक की लालू की गाड़ी निकालने पर परेशानी होने लगी। तेज प्रताप यादव को हाथ जोड़कर पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों से रास्‍ता देने की अपील करते हुए देखा गया। हर कोई लालू यादव की एक झलक पाना चाहता था।

मीसा भारती बोलीं, आज नहीं तो कल हमारी सरकार बनेगी

लालू भले ही कुछ नहीं बोले लेकिन मीसा ने बड़ा बयान दिया है। मीसा ने कहा कि बिहार में आज नहीं तो कल हमारी सरकार बनेगी। राज्‍यसभा की उम्‍मीदवारी और नामांकन को लेकर पूछे गए सवाल पर मीसा ने कहा कि जब वह पर्चा दाखिल करेंगी तो इस बारे में जानकारी देंगी। जातिगत जनगणना पर मीसा भारती ने कहा कि वह पिता संग अभी पटना आई हैं। इस पर बहुत जल्‍द जानकारी दी जाएगी।

Source : Live Hindustan

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *