Home INDIA लॉरेंस की धमकी, सलमान खान ऐसी कार ले आए, जिसके अंदर कोई...

लॉरेंस की धमकी, सलमान खान ऐसी कार ले आए, जिसके अंदर कोई गोली नहीं जा सकती!

2229
0

बीते कुछ वक्त से सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई से लगातार धमकियां मिल रही हैं। इस बीच एक्टर ने नई बुलटप्रूफ SUV कार खरीदी है। भाईजान ने निसान पेट्रोल को हाल ही में अपने काफिले में जोड़ा है।

धमकियों के बीच भाईजान का फैसला
सुरक्षा व्यवस्था को मद्देनजर रखते हुए भाईजान ने नई गाड़ी को अपने कलेक्शन में शामिल करने का फैसला लिया है। बीते दिनों भाईजान को मिले धमकी भरे ई-मेल मिलने के बाद उनकी सुरक्षा को बढ़ाने का फैसला लिया।

चमचमाती SUV को किया इम्पोर्ट
हाल ही में सलमान खान ने Nissan Patrol SUV गाड़ी को विदेश से इम्पोर्ट किया है। इसे साउथ एशिया बाजारी में सबसे पॉपुलर और महंगी गाड़ियों में से एक में गिना जाता है। बुलेटप्रूफ गाड़ी को सुरक्षा के लिहाज से बेहद खास माना जाता है। हाल ही में एक इवेंट में भाईजान अपनी इस चमचमाती कार में पहुंचे थे। भाईजान के पास इस बुलेटप्रूफ कार के अलावा भी कई गाड़ियां हैं।

भाईजान का लग्जरी कार कलेक्शन
भाईजान के पास सबसे मशहूर गाड़ियों में से एक Range Rover Vogue है। Land Rover की Range Rover Vogue एक बहुत शानदार एसयूवी है। ये गाड़ी कई एक्टर्स के पास है। इसके अलावा भाईजान के पास Lexus LX 470 SUV भी है। इस कार की कीमत 35 लाख रुपये के आसपास है।

मर्सिडीज से लेकर पोर्श तक…
इन गाड़ियों के अलावा Toyota Land Cruiser SUV भी भाईजान के कलेक्शन में शामिल है। हिट एंड रन मामले से भी ये SUV जुड़ा हुआ है। इस गाड़ी के अलावा सलमान खान के पास एक Mercedes-benz AMG GLE43 और एक GL 350 CDI भी है। ये गाड़ी भाईजान को बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने गिफ्ट में दी थी। इन गाड़ियों के अलावा Porsche Cayenne Turbo भी भाईजान के कलेक्शन में थी। इसके आलावा एक्टर के पास BMW X6 भी थी।

nps-builders

Previous articleअकाउंट में एक भी रुपया नहीं फिर भी आपको लग सकता है लाखों का चूना…
Next articleबिहार : बढ़ती कैदियों की संख्या देखकर सरकार का निर्णय, 1-1 हजार की क्षमता वाली बनेगी 13 नई जेल
Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here