एम्स और आईजीआईएमएस की तरह एसकेएमसीएच में भी अब ऑनलाइन पर्ची कटेगी। अस्पताल ने इसकी योजना तैयार कर सरकार को भेज दी है। जल्द ही अस्पताल के डिजिटलाइजेशन पर काम शुरू कर दिया जायेगा। इसके बाद मरीजों को रजिस्ट्रेशन के लिए लाइन में नहीं लगना होगा। एसकेएसमीएच के अधीक्षक डॉ. बाबू साहेब झा ने बताया कि हमने रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन करने की योजना तैयार कर ली है, जल्द ही इसे शुरू किया जायेगा।

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

कहा, अभी अस्पताल की मरम्मती चल रही है, जिसमें कई चीजें बदल रही हैं। अभी हमलोग मरीजों को ओपीडी की भीड़ से बचने के लिए ओपीडी की भी मरम्मती करा रहे हैं। मरीजों को अब कतार में नहीं खड़ा रहना होगा। अधीक्षक ने बताया कि ओपीडी में आने वाले मरीजों को अस्पताल के बाहर से ही प्रवेश दिया जायेगा। सभी ओपीडी का प्रवेश बाहर की तरफ से खोला जा रहा है। बीएमएसआइसीएल को इस काम का जिम्मा मिला है। एक महीने के अंदर यह काम पूरा हो जायेगा। अस्पताल में ओपीडी का प्रवेश बाहर से होने के बाद अस्पताल परिसर में शेड लगाने का भी काम हो रहा है। शेड में मरीजों के बैठने की व्यवस्था की जायेगी।

अभी मरीजों को इमरजेंसी से होकर आर्थो, मेडिसिन, स्किन, दंत, ओपीडी में जाना पड़ता है। जगह कम होने से मरीजों की लंबी कतार लगती है और अस्पताल में भीड़ भी बढ़ जाती है। अभी अस्पताल के निचले तल पर चलने वाली ओपीडी की मरम्मती हो रही है। इसके बाद ऊपरी तल पर चलने वाले आई, ईएनटी ओपीडी की मरम्मती की जायेगी।

Source : Hindustan

chhotulal-royal-taste

clat

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *