लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला आज पटना में थे. वे बिहार विधानसभा के सेंट्रल हॉल में विधायकों के लिए प्रबोधन कार्यक्रम का उद्घाटन करने पहुंचे थे. इस मौके पर राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश के अलावा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, दोनों डिप्टी सीएम और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी मंच पर मौजूद रहे. इस मौके पर लोकसभा अध्यक्ष ने विधायकों से कहा कि विधानमंडलों की गरिमा गिर रही है. साथ ही बैठकों की घटती संख्या पर भी चिंता व्यक्त की.

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि लोकतांत्रिक संस्थानों को कैस मजबूत करें – इस पर सोचने की जरूरत है. साथ ही जनता की अपेक्षा पूरी कैसे हो – इस पर काम करने की जरूरत है. सदन की गरिमा बढ़ाने की जिम्मेदारी हम सबों की है. जनप्रतिनिधियों की विशेष जिम्मेदारी होती है कि सदन की मर्यादा रखें. सदन संवाद का केंद्र बने और संवाद से जो विचार निकले, उससे अपेक्षित परिणाम मिले. गरिमा गिरती जा रही है, सदन में चर्चा कम हो रही है – यह हम सबके लिए चिंता का विषय है. लोकसभा स्पीकर ने आह्वान किया कि विधानमंडलों की गरिमा बरकरार रखने का आज हम संकल्प लें. उन्होंने कहा कि शिमला सम्मेलन में हमने तय किया है कि सारे विधानमंडलों को एक डिजिटल मंच पर लाया जाए. विधानमंडलों की लाइब्रेरी को एक मंच पर लाने की कोशिश कर रहे हैं.

इस मौके पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि नए विधायकों को सब कुछ जानने की जरूरत है. विधायकों को जनता चुन कर भेजती है. निर्वाचित प्रतिनिधियों से जनता की काफी अपेक्षा होती है. विधानसभा की तरफ से नए विधायकों को पूरी जानकारी दी जाती है. विधानसभा में सत्ता पक्ष व विपक्ष के विधायकों को अधिकार है कि वे सदन में सवाल पूछें. आप लोग अपनी बात सदन में पूरी मजबूती से रखें. इसका काफी फायदा मिलेगा.

प्रबोधन कार्यक्रम में संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि आज हर कोई हमलोग पर अंगुली उठाने के लिए तैयार बैठा रहता है. उन्होंने कहा कि गाहे-बगाहे शराबबंदी कानून को उदाहरण के तौर पर पेश किया गया. कहा गया कि विधायिका ने बिना सोचे-समझे कानून बना दिया. संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने इस पर गहरी आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष पूरे देश की विधायिका के कस्टोडियन हैं. ऐसे में आप विधायका को बचाने के लिए आगे आएं.

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि राजनीतिक संस्थानों को कमजोर किया जा रहा. मर्यादा तार-तार की जा रही है. यह जनतंत्र के लिए खतरनाक है. हम एकसाथ मिलकर इस संस्था को कैसे मजबूत बनाएं इस पर काम करने की जरूरत है.

Source : News18

chhotulal-royal-taste

clat

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *