TRENDING
भगवान विष्णु से शादी मामले में आया नया मोड़, मंगल दोष निवारण के लिए लड़की ने की शादी

राजस्थान के जयपुर में पिछले दिनों हुई एक शादी जिसमें एक लड़की ने भगवान विष्णु से शादी कर ली,सुर्खियों में हैं। हालांकि इस मामले में एक नया मोड़ आया हैं।
दरअसल जिस एक 30 वर्षीय युवती ने भगवान विष्णु से शादी रचाई थी,उसने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा हैं कि उसने भगवान विष्णु से शादी मंगल दोष निवारण के लिए किया था। लड़की ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा कि “कृपया करके मीरा से मेरी तुलना न करें। शादी जरूर हुई हैं। पूरी रीति रिवाज से मैंने शादी की हैं, जो मंगल दोष के निवारण के लिए हैं। जो मीडिया वालों ने नही बताया हैं। अगर किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची हो तो मैं माफी मांगती हूं। मेरा ऐसा कोई इरादा नहीं था। शादी से पहले पंडित जी ने बोला कि आपको विष्णु विवाह रीति रिवाज व मान सम्मान से करना होगा। तो सिर्फ मैंने पूरा सम्मान से किया हैं और मेरा दोष हट जाए इसलिए ये शादी हुई थी। यह भी सच हैं कि मुझे बचपन से शादी नही करनी थी। घर की और आसपास की लड़कियों को देखते हुए। लेकिन मीडिया ने मेरी तुलना मीरा से कर दी जिसके लिए मैं योग्य नही हूं। मैं इंसान हूं मुझे इंसान ही रहने दो।”
बता दें कि 8 दिसंबर 2022 को नरसिंहपुरा गांव की रहने वाली पूजा सिंह ने अपने घर में भगवान विष्णु की प्रतिमा के साथ शादी की थी।यह शादी समारोह पूरे चार दिन तक चला था। इसमें हिन्दू रीति रिवाज से होने वाली सारी रस्में निभाई गईं थी। इस शादी में मेहंदी, वरमाला, कन्यादान व विदाई तक की सारी रस्में की गई। इस शादी की घटना मीडिया में आने के बाद लड़की को भगवान विष्णु से विवाह करने के लिए आलोचना किया जा रहा था।
ENTERTAINMENT
गोल्डन ग्लोब्स अवार्ड में भारत का डंका, एसएस राजामौली की नाटू-नाटू सॉन्ग ने जीता अवार्ड

एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर का गाना नाटू नाटू ने गोल्डन ग्लोब्स अवार्ड जीत कर इतिहास रच दिया है।एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर के नाटू नाटू सॉन्ग ने गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड 2023 में बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग का अवॉर्ड जीता है. हॉलीवुड के गानों को छोड़कर विदेशी लोगों इस साल एक भारतीय गाने नाटू नाटू पर नाचते नजर आएं.
And the GOLDEN GLOBE AWARD FOR BEST ORIGINAL SONG Goes to #NaatuNaatu #GoldenGlobes #GoldenGlobes2023 #RRRMovie
— RRR Movie (@RRRMovie) January 11, 2023
I'm watching this clip again n again. 😍
So proud 🇮🇳@RRRMovie this #GoldenGlobes2023 for #NaatuNaatu is just the beginning. We are ready #RRRforOscars.#JrNTR #RamCharan #SSRajamouli #RRR pic.twitter.com/EfESYE5gr2
— Ashwani kumar (@BorntobeAshwani) January 11, 2023
SPEECHLESS🙏🏻
Music truly knows no boundaries.Congratulations & thank you PEDDANNA for giving me #NaatuNaatu. This one is special.:)
I thank each & every fan across the globe for shaking their leg & making it popular ever since the release🤗#GoldenGlobespic.twitter.com/cMnnzYEjrV
— rajamouli ss (@ssrajamouli) January 11, 2023
जैसे ही नाटू-नाटू’ को बेस्ट ओरिजिनल गाने का अवार्ड मिला। देश में खुशी का माहौल है। फैंस ट्विटर पर अपनी खुशी का इजहार कर रहे है तो बड़े बड़े सेलिब्रेटी भी एसएस राजामौली को इस उपलब्धि के लिए बधाई दे रहे है.
साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी ने ‘नाटू नाटू’ की गोल्डन ग्लोब जीत को “ऐतिहासिक उपलब्धि” कहा है. उन्होंने ट्वीट किया, “गोल्डन ग्लोब्स बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग – मोशन पिक्चर अवार्ड @mmkeeravaani !! टेक ए बो! @RRRMovie और @ssrajamouli को हार्दिक बधाई !! भारत को आप पर गर्व है! #नाटूनाटू”
आरआरआर’ को पिछले साल मार्च में सिनेमा घरों में रिलीज़ किया गया था और यह वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर 1200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. फिल्म आरआरआर’ को पिछले साल मार्च में सिनेमा घरों में रिलीज़ किया गया था और यह वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर 1200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है.
TRENDING
मम्मी ने ठंड में नहाने को कहा तो नाराज होकर 9 साल के बच्चे ने बुला ली पुलिस

सर्दी ने लोगों का क्या हाल कर रखा है वो तो हम सब देख ही रहे हैं। हाड़ गलाने वाली इस सर्दी से हर कोई परेशान है। ऊपर से इसमें नहाना तो और भी मुश्किल है। वैसे भी सर्दी के मौसम में नहाने के नाम पर लोग कन्नी काटने लगते है। ऐसे में भला छोटे बच्चें को कोई नहाने के लिए बोल दे तो जाहिर सी बात है कि उसे और ठंडी लगेगी। इसी तरह का एक घटना इन दिनों सोशल मीडिया पर देखने-सुनने को मिल रही है। वायरल खबर यह है कि हापुड़ में एक बच्चें को उसकी मां ने इस कड़ाके की ठंड में कह दिया कि, “बेटा नहा लो”. बस फिर क्या था बेटा नाराज हो गया और उसने इस कदर नाराज हुआ कि गुस्से में पुलिस घर पर बुला ली। फिर बच्चें के घर जाने के बाद पुलिस को सारा माजरा समझ में आया।
मामला यूपी के हापुड़ जिले के एक गांव का है। जहां एक नौ साल के बच्चे ने 112 नंबर पर फोन करके पुलिस को घर बुला लिया क्योंकि उसकी मम्मी ने उसे नहाने के लिए कह दिया था। पुलिस जब बच्चें के घर पहुंची तो उसका दिमाग भी काम करना बंद कर दिया कि इस बात पर अब क्या ही कहें। पुलिस वाले को भी हंसी आ रही थी। बच्चें ने पुलिस से माता-पिता की शिकायत की और कहा कि पहले उसके मम्मी-पापा ने उसके स्टाइल में बाल नहीं काटने दिए और अब इतनी सर्दी में नहाने के लिए कह दिया। माता-पिता नहाने के लिए बार-बार बोल रहे थे इसलिए बच्चे ने 112 नंबर पर कॉल करके पुलिस बुला ली।
इस पूरे मामले में आपकी क्या राय है कमेंट सेक्शन में लिख कर बताएं।
BIHAR
अब्दुल ने जहाज उड़ाया, बोलकर बुरे फंसे खान सर, कांग्रेस ने की गिरफ्तार करने की मांग

सोशल मीडिया पर पटना के मशहूर टीचर खान सर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. खान सर का वीडियो शेयर कर कई कांग्रेस नेताओं ने उनकी गिरफ्तारी की मांग की है. वीडियो को सबसे पहले लेखक अशोक कुमार पांडेय ने ट्वीट किया.
खान सर का एक छोटा सा क्लिप शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- “इसे नीचता की हद कहते हैं. ऐसे लोग शिक्षा का धंधा करते हुए समाज में नफरत फैलाने वाले घटिया धंधेबाज हैं. इस आदमी को तुरंत गिरफ्तार होना चाहिए.”
क्लिप में खान सर अब्दुल और सुरेश का उदाहरण देकर द्वंद समास समझाते दिखते हैं. उन्होंने कहा- द्वंद समास, एक ही चीज के दो अर्थ होते हैं. सुरेश ने जहाज उड़ाया. द्वंद समास में बस इसका नाम चेंज कीजिए अब्दुल ने जहाज उड़ाया. शब्द एक ही है लेकिन अंतर हो जाएगा. सुरेश ने जहाज उड़ाया मतलब उड़ाया और अब्दुल ने जहाज उड़ाया मतलब भड़काया.
इसे नीचता की हद कहते हैं। ऐसे लोग शिक्षा का धंधा करते हुए समाज में नफरत फैलाने वाले घटिया धंधेबाज हैं।
इस आदमी को तुरंत गिरफ्तार होना चाहिए। pic.twitter.com/9sX6PIvVuO
— Ashok Kumar Pandey अशोक اشوک (@Ashok_Kashmir) December 4, 2022
खान सर के इस वीडियो को कांग्रेस की सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स की चेयरपर्सन सुप्रिया श्रीनेत ने लिखा- घटिया निहायत ही घटिया – इसे गिरफ़्तार करना चाहिए. और जो अट्टहास कर रहे हैं इनकी भद्दी बेहूदा बातें सुन कर उनको सोचना चाहिए – कि क्या बन रहे हैं हम?
कांग्रेस नेता डॉ पूजा त्रिपाठी ने लिखा- अब्दुल को क्या कम कॉर्नर किया जा रहा आज के वक़्त में कि मास्टर जी भी द्वन्द समास के लिए ये घटिया उदाहरण ले आये! शिक्षा के बहाने ये प्रेजुडिस फैला रहे.
घटिया निहायत ही घटिया – इसे गिरफ़्तार करना चाहिए
और जो अट्टहास कर रहे हैं इनकी भद्दी बेहूदा बातें सुन कर उनको सोचना चाहिए – कि क्या बन रहे हैं हम? https://t.co/txyLtHEjzn
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) December 4, 2022
अब्दुल को क्या कम कॉर्नर किया जा रहा आज के वक़्त में कि मास्टर जी भी द्वन्द समास के लिए ये घटिया उदाहरण ले आये! शिक्षा के बहाने ये प्रेजुडिस फैला रहे https://t.co/DmPAuX9U1B
— Dr Pooja Tripathi (@Pooja_Tripathii) December 5, 2022
वहीं खान सर के समर्थन में नवनीत झा नाम के एक यूजर ने ट्वीट किया. लिखा- वीडियो के एक अंश को फ़ैला कर उकसा आप रहे हैं न कि ख़ान सर. चंद सेकंड के हिस्से को देखकर ही लग रहा है कि वह इस विकृत सोच पर प्रहार करने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन सही है. अपना एजेंडा भी तो बचा रहना चाहिए.
वीडियो के एक अंश को फ़ैला कर उकसा आप रहे हैं न कि ख़ान सर. चंद सेकंड के हिस्से को देखकर ही लग रहा है कि वह इस विकृत सोच पर प्रहार करने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन सही है. अपना एजेंडा भी तो बचा रहना चाहिए.
— Navneet Jha (@imnot_nav) December 4, 2022
हालांकि, ये वीडियो बहुत पुराना है. पोस्ट पर कमेंट कर एक यूजर ने इस मामले पर खान सर की सफाई का वीडियो भी शेयर किया है. वीडियो में खान सर कहते हैं- जहाज वाले के लिए बहुत फेमस कर रहा है सब.
खान सर ने कहा- हम प्लेन हाईजैक के बारे में बता रहे थे. 1999 में भारत का एयर इंडिया IC-814 को हाईजैक कर लिया गया था. प्लेन को दिल्ली आना था लेकिन हाईजैक कर के इसे अमृतसर ले जाया गया. वहां फ्यूल नहीं मिला तो लाहौर ले जाया गया और वहां से फ्यूल भरकर दुबई और फिर वहां से कांधार ले जाया गया. और हमारे बहुत सारे मासूमों को वहां 6 दिन तक बंधक बनाया गया.
खान सर ने आगे कहा- हम इस हाईजैक के बारे में ही बता रहे थे. इसमें सबसे फेमस नाम मौलाना मसूद अजहर था. हमको सभी आतंकियों का नाम याद नहीं था. आप गूगल कर के बताना कि जहाज को किसने हाईजैक किया था.
Source : Aaj Tak
-
BIHAR2 weeks ago
वैशाली का यह मिठाई दुकानदार निकला करोड़पति, पटना और नोएडा में फ्लैट; 1.83 करोड़ कैश मिले
-
MUZAFFARPUR3 weeks ago
मुजफ्फरपुर के जंक्शन पर खड़ी भाप इंजन की ट्रेन पर अब हो रही चर्चा, सामने आयी तस्वीर
-
BIHAR3 weeks ago
यूट्यूब से बिहारी लड़के ने की बंपर कमाई, खरीद ली 50 लाख की ऑडी कार
-
TECH3 weeks ago
20 हजार वाला OnePlus 5G स्मार्टफोन मात्र 1,399 रुपये में खरीदें!
-
INDIA4 weeks ago
ग्राहक को केवाईसी अपडेट करवाने के लिए बैंक जाने की ज़रूरत नहीं: आरबीआई
-
BIHAR3 weeks ago
आधी रात में एटीएम केबिन में मिला प्रेमी जोड़ा, एटीएम काटने की सूचना पर पहुंची थी पुलिस
-
DHARM4 weeks ago
15 जनवरी को मनाई जाएगी मकर संक्रांति, सुबह से शाम तक है शुभ मुहूर्त
-
TRENDING4 weeks ago
मम्मी ने ठंड में नहाने को कहा तो नाराज होकर 9 साल के बच्चे ने बुला ली पुलिस