Home INDIA मनीष कश्यप को सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत, SC ने बिहार-तमिलनाडु...

मनीष कश्यप को सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत, SC ने बिहार-तमिलनाडु पुलिस को जारी किया नोटिस

3780
0

मनीष कश्यप को सुप्रीम कोर्ट की तरफ से राहत नहीं मिली है। मनीष कश्यप पर दर्ज केस क्लब करने की मांग पर सुप्रीम कोर्ट ने बिहार और तमिलनाडु सरकार दोनों को नोटिस जारी किया है। अब इस मामले की अगली सुनवाई 21 अप्रैल को होगी।

बता दें कि मनीष कश्यप ने सुप्रीम कोर्ट से अपील की थी कि बिहार और तमिलनाडु समेत दूसरे राज्यों में दर्ज सभी केस को क्लब किया जाए। 5 अप्रैल को वकील एपी सिंह की तरफ से मनीष कश्यप के लिए सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई थी। जिसमें कहा गया है कि मनीष के ऊपर दर्ज सभी केस को एक जगह कर दिया जाए। इस मामले में अब अगली सुनवाई 21 अप्रैल को होगी।

मालूम हो कि मनीष कश्यप के खिलाफ बिहार में 4 और तमिलनाडु में 13 केस दर्ज है। बिहार में आर्थिक अपराध इकाई ने मनीष पर कुल 4 केस दर्ज कर रखे है। जिनमें से तीन केस तमिलनाडु प्रकरण में फर्जी वीडियो वायरल करने से जुड़े हुए हैं। जबकि इसी मामले में तमिलनाडु पुलिस ने कुल 13 केस दर्ज कर रखा है। बाद में तमिलनाडु पुलिस ने मनीष कश्यप के ऊपर NSA भी लगा दिया है।

nps-builders

Previous articleकैंसर पीड़ित बेटी के इलाज के लिए मां ने लगाई जिंदगी भर की कमाई, अचानक बन गई करोड़पति
Next articleदेश के लिए AAP से कुछ कराना चाहते हैं भगवान, केजरीवाल ने 2024 से पहले कार्यकर्ताओं को दिया संदेश
All endings are also beginnings...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here