BIHAR
मांझी ने अपनी ही सरकार की शराब नीति पर फिर उठाए सवाल, अग्निपथ स्कीम को बता दिया हास्यास्पद

सरकार की शराब नीति और बालू नीति के कारण गरीब अधिक त्रस्त हैं। यदि शराब थोड़ी-थोड़ी पी जाए तो वह दवा का काम करेगी अधिक ली जाए तो शरीर को हानि पहुंचाएगी। उक्त बातें जिला अतिथि गृह में बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री सह अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण समिति बिहार विधान सभा केे सभापति जीतन राम मांझी ने प्रेस वार्ता के दौरान कही। शराब नीति पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि डाक्टर भी थोड़ी सी शराब दवा के रूप में लेने के लिए बोलते हैं। पूर्व मुख्यमंत्री ने अग्निवीर योजना को हास्यास्पद करार दिया। उन्होंने कहा कि इस भर्ती में जाति प्रमाण पत्र मांगना अपमानजनक है।
पांच सदस्यीय टीम के साथ बक्सर पहुंचे मांझी
गौरतलब हो कि अनुसूचित जाति जनजाति के उत्थान के लिए गठित विधानसभा की पांच सदस्य टीम बक्सर पहुंची हुई है। जिसमें मांझी के साथ ही मखदुमपुर विधायक सतीश कुमार, मनोज मंजिल, रेखा देवी व जयंती देवी शामिल हैं। इस टीम ने स्थल अध्ययन यात्रा की। यात्रा के पश्चात बताया गया कि एससी-एसटी बच्चों के लिए बने राजकीय आवासीय विद्यालय में अनियमितताएं पाई गई है। 285 बच्चों के नामांकन में करीब सवा सौ छात्र अनुपस्थित मिले। इनके रहने खाने के लिए आने वाली राशि कहां जाती है। इसका कुछ पता नहीं। बच्चों को मेनू के अनुसार खाना भी नहीं मिल पा रहा है। कंप्यूटर रहते हुए शिक्षा के अभाव में पढ़ाई बाधित है। जिला स्तर पर विभिन्न विभागों में खाली पड़ी सीट को एससी-एसटी के नन गजटेड करीब 14 फीसद अधिकारी अनुसूचित जाति जनजाति के होने चाहिए लेकिन जिला में इसका अभाव है। इसके लिए सरकार को प्रतिवेदन सौंपा जाएगा।
एससी-एसटी मामले का निष्पादन सही तरीके से नहीं
पूर्व सीएम ने कहा कि एससी एसटी अत्याचार मामले में जानकारी लेने पर आरक्षी अधीक्षक नीरज कुमार सिंह ने बताया कि तत्काल की घटी सभी घटनाओं पर त्वरित कार्रवाई की गई है। इधर एससी एसटी कल्याण समिति ने माना कि इस अधिनियम के तहत होने वाले केस का डिस्पोजल उचित तरीके से नहीं हुआ है, जिससे यह चिंता का विषय बना हुआ है। एससी-एसटी के केंद्रीय एक्ट के तहत नौकरी के दौरान हत्या या दुष्कर्म होने वाले पीड़ित तथा उनके परिजनों को नौकरी पेंशन व नियोजन सहित अन्य सुविधाएं मिलनी चाहिए। लेकिन यह सुविधाएं अभी मिल नहीं रही है।
एससी-एसटी अत्याचार मामले में फरियादी पर सुनवाई उचित तरीके से नहीं हो रही है। कहीं एफआईआर नहीं लिखा जाता है तो कहीं उचित धारा नहीं लगाया जाता है। एससी-एसटी कल्याण समिति ने अम्बेडकर छात्रावास का भी निरीक्षण किया। वहां चारदीवारी सहित अन्य समस्या पाई गई। इससे पहले समिति ने जिले के विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
Source : Dainik Jagran
MUZAFFARPUR
रक्षाबंधन के अवसर पर प्रशांत होंडा ने महिला ग्राहकों को किया सम्मानित

लेनिन चौक स्थित होंडा टू व्हीलर्स के अधिकृत विक्रेता प्रशांत होंडा ने रक्षाबंधन के अवसर पर आज मेंहदी कैम्पेन का आयोजन किया।
प्रशांत होंडा द्वारा अयोजित इस आयोजन में महिला ग्राहकों को आमंत्रित कर उनके स्कूटर का फ्री सर्विस एवं चेकअप किया गया। तथा उनके हाथों में मेंहदी लगी एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में करीब 40 महिलाओं ने भाग लिया था। वहीं इस मौके पर प्रशांत होंडा के बिक्री प्रबंधक अनिल कुमार वर्मा, दिनेश ठाकुर,सिमरन,शिल्पा,साक्षी इत्यादि का सहयोग काफी सराहनीय रहा।
BIHAR
डिप्टी सीएम बनते ही तेजस्वी ने किया बड़ा ऐलान, बिहार में एक महीने में मिलेंगी बंपर सरकारी नौकरियां

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने शपथ ग्रहण समारोह के तुरंत बाद बिहार में बंपर रोजगार देने का वादा किया है। उन्होंने कहा कि एक महीने के अंदर राज्य में लोगों को ऐसी बंपर नौकरियां मिलेंगी, जो किसी दूसरे राज्य में नहीं हुआ होगा। इसे लेकर सीएम नीतीश कुमार से बात हो गई है। बता दें कि बिहार में विधानसभा चुनाव के दौरान तेजस्वी यादव ने ऐलान किया था कि अगर आरजेडी सत्ता में आती है तो बेरोजगारों को 10 लाख नौकरियां दी जाएंगी।
बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद बुधवार को तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मंत्री पद की शपथ ली। तेजस्वी दूसरी बार राज्य के डिप्टी सीएम बने हैं। शपथ ग्रहण के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि आज बिहार ने वो कर दिखाया जो देश को करना है। हम लोगों ने सदन से लेकर सड़क तक बेरोजगारी की लड़ाई लडडी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के फैसले से हम लोगों को एक मौका मिला है कि जनता और नौजवानों के दुख-दर्द को दूर कर सकें।
तेजस्वी ने कहा कि बिहार में एक महीने के अंदर बंपर भर्ती होगी। रोजगार के क्षेत्र में ऐसे कदम उठाए जाएंगे जो पहले कभी किसी राज्य में नहीं हुआ होगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस संबंध में बात हो गई है।
चुनाव से पहले तेजस्वी ने किया था 10 लाख नौकरियों का वादा
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव 2020 से पहले तेजस्वी यादव ने बेरोजगारी के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था। उन्होंने जनता से वादा किया था कि अगर आरजेडी नीत महागठबंधन सत्ता में आता है तो बिहार के 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी। हालांकि, तब महागठबंधन को जीत नहीं मिली थी। अब जब नीतीश कुमार एनडीए से नाता तोड़कर महागठबंधन के साथ आ गए हैं तो आरजेडी भी सत्ता में आ गई है। अब तेजस्वी यादव पर अपने पुराने वादों को पूरा करने का दबाव बढ़ गया है।
Source : Hindustan
BIHAR
बिहार सियासी एपिसोड के बीच सोशल मीडिया पर छाई लालू-नीतीश की पुरानी तस्वीर

कहते हैं राजनीति में कुछ भी स्थाई नहीं रहता है…. सत्ता के गालियारों में ऐसी गुफाएं मौजूद होती है … जिसका इस्तेमाल करते हुए कभी भी …. किसी भी वक्त सरकार बनाना और गिराना चंद लम्हों का खेल हो गया है…. ऐसा ही कुछ हुआ बिहार में जहां भाजपा से अलग होने के बाद राष्ट्रीय जनता दल और अन्य विपक्षी दलों के साथ नए महागठबंधन की घोषणा के एक दिन बाद नीतीश कुमार ने भाजपा का साथ छोड़ते हुए आठवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। उनके साथ राजद नेता तेजस्वी यादव ने डिप्टी सीएम की शपथ ली।
भोर में ही राजभवन के राजेंद्र मंडप में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया जहां दोनों नेताओं ने शपथ ली। तेजस्वी यादव ने शपथ लेने के बाद सीएम नीतीश कुमार के पैर छुए और आशीर्वाद लिया। नीतीश कुमार ने भी तेजस्वी यादव को गर्मजोशी से बधाई दी। राजभवन जाने से पहले नीतीश कुमार ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद से फोन पर बात की।
इसी दौरान सोशल मीडिया पर देखते ही देखते बिहार राज्य को लेकर अलग अलग ट्रेंड अलग अलग टॉपिक के साथ होने लगा । जैसे कि #BiharPolitics, “नीतीश कुमार” …. “तेजस्वी यादव”….”Deputy CM” … लेकिन इन सब के बीच एक ऐसा टॉपिक ट्रेंड हो रहा है जिसका हैशटेग है #LaluPrasadYadav….इस में हैशटेग में लालू प्रसाद यादव और नीतिश कुमार की एक पुरानी तस्वीर वायरल हो रही है… जिसमें लालू प्रसाद यादव नीतिश कुमार के कंधे पर हाथ रखते हुए प्रसन्न मुद्रा में नजर आ रहे है।
इसके साथ ही सोशल मीडिया पर इसी साल 6 जुलाई 2022 की एक तस्वीर वायरल हो रही है जब लालू प्रसाद यादव जेल से रिहा होने के बाद पटना पहुंचे थे लेकिन वहां उनकी तबियत बिगड़ गई थी … आनन-फानन में लालू प्रसाद यादव को पटना में ही पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया … इसी दौरान भाजपा सरकार के साथ गठबंधन में रहे नीतिश कुमार उनसे मिलने अस्पताल आए थे। मीडिया रिपोर्ट्स में कयास लगाया जा रहा है कि नीतीश कुमार ने उसी समय लालू प्रसाद यादव को अपने दिल की बात बता दी थी।
BJP didn't say such words for Nitish Kumar even after he backstabbing not once, but twice.
That's the difference between "CULTURE" !!!
.#BJP #LaluPrasadYadav #NitishKumarResigns pic.twitter.com/rHcXYIDdFB— Arjun Meghe (@MegheArjun) August 10, 2022
आपको बता दे कि बिहार में सत्ता बदलने के बाद से ही सोशल मीडिया पर तरह तरह के मीम भी वायरल हो रहे है… साल 2017 में नीतिश कुमार ने आरजेडी से नाता तोड़ने के बाद भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाई थी। उस वक्त लालू प्रसाद यादव ने अपने ऑफिशयल ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया था, ‘नीतीश सांप है जैसे सांप केंचुल छोड़ता है वैसे ही नीतीश भी केंचुल छोड़ता है और हर 2 साल में सांप की तरह नया चमड़ा धारण कर लेता है। किसी को शक?’
Source : News Nation TV
-
BIHAR4 weeks ago
बिहार दारोगा रिजल्ट : छोटी सी दुकान चलाने वाले सख्स की दो बेटियाँ एक साथ बनी दारोगा
-
BIHAR2 weeks ago
बिहार: मैट्रिक व इंटर पास महिलाएं हो जाएं तैयार, जल्द होगी 30 हजार कोऑर्डिनेटर की बहाली
-
INDIA4 weeks ago
प्यार के आगे धर्म की दीवार टूटी, हिंदू लड़के से मुस्लिम लड़की ने मंदिर में की शादी
-
BIHAR3 weeks ago
बिहार में तेल कंपनियों ने जारी की पेट्रोल-डीजल की नई दरें
-
BIHAR7 days ago
बीपीएससी 66वीं रिजल्ट : वैशाली के सुधीर बने टॉपर ; टॉप 10 में मुजफ्फरपुर के आयुष भी शामिल
-
BIHAR4 days ago
एक साल में चार नौकरी, फिर शादी के 30वें दिन ही BPSC क्लियर कर गई बहू
-
BUSINESS6 days ago
पैसों की जरूरत हो तो लोन की जगह लें ये सुविधा; होगा बड़ा फायदा
-
BIHAR4 days ago
ग्राहक बन रेड लाइट एरिया में पहुंची पुलिस, मिली कॉलेज की लड़किया