AUTOMOBILES
मारुति सुजुकी अपनी गाड़ियों पर दे रही बंपर ऑफर, सस्ते दाम पर घर लाएं अपनी फेवरेट कार

अगर आप मारुति सुजुकी की कार खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। जी हां, क्योंकि मारुति सुजुकी अपने एरीना प्लेटफार्म की कारों पर बंपर डिस्काउंट दे रही है। बता दें कि यह डिस्काउंट जनवरी में मारुति सुजुकी द्वारा की गई प्राइस हाइक के बाद आई है। मारुति सुजुकी कार लेने वालों को अभी ₹44,000 तक का फायदा मिल सकता है। मारुति के ग्राहक एरीना डीलरशिप के माध्यम से आप लाभ उठा सकते हैं, तो आइए जानते हैं कि फिलहाल किन कारों पर कितने रुपये तक की बचत हो सकती है।
Alto 800 पर डिस्काउंट ऑफर
मारुति सुजुकी की हैचबैक कारों पर ₹25000 का कैश डिस्काउंट और ₹15,000 का एक्सचेंज बोनस व ₹3,100 का कॉरपोरेट डिस्काउंट पर मिल रहा है। मारुति की अल्टो 800 भी इसी ऑफर के साथ आती है। मारुति Alto 800 खरीदने वाले ग्राहकों को ₹25,000 का कैश डिस्काउंट ₹15,000 का एक्सचेंज बोनस ऑफर और ₹4000 का कॉरपोरेट डिस्काउंट मिलेगा।
Alto K10 पर डिस्काउंट ऑफर
Alto K10 की बात करें तो इस कार पर ₹25,000 का कैश डिस्काउंट और ₹15,000 के एक्सचेंज बोनस ऑफर के साथ ही ₹3,100 का कॉरपोरेट डिस्काउंट मिल रहा है।
मारुति सेलेरियो पर डिस्काउंट ऑफर
मारुति सुजुकी की बेस्ट माइलेज कार सिलेरियो पर भी ₹20000 का कैश डिस्काउंट और ₹15000 का एक्सचेंज बोनस ऑफर मिल रहा है। इसके साथ ही कॉरपोरेट डिस्काउंट पर भी ₹3,100 की छूट मिल रही है।
S-Presso पर ऑफर
मारूति की इस कार पर ₹25,000 का कैश डिस्काउंट, ₹15000 का एक्सचेंज बोनस और ₹4000 का कॉरपोरेट डिस्काउंट मिल रहा है।
वैगनआर पर क्या ऑफर
मारुति सुजुकी की बेस्ट सेलिंग वैगनआर पर ₹25,000 के कैश डिस्काउंट के साथ ही ₹15,000 का एक्सचेंज बोनस और ₹4,000 का कॉरपोरेट डिस्काउंट मिल रहा है।
मारुति स्विफ्ट ऑफर
मारुति की इस बेहतरीन कार पर ₹25000 का कैश डिस्काउंट और ₹15,000 का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। इसके साथ ही ₹4,000 का कॉरपोरेट डिस्काउंट भी मिल रहा है।
डिजायर पर ऑफर
मारुति सुजुकी की डिजायर कार पर कंपनी की ओर से ₹10,000 का कैश डिस्काउंट और ₹10,000 का एक्सचेंज बोनस ऑफर किया जा रहा है।
मारुति सुजुकी Eeco पैसेंजर व्हीकल पर ऑफर
मारुति सुजुकी की बेहतरीन माइलेज देने वाली इस पैसेंजर MPV पर ₹10,000 का कैश डिस्काउंट और ₹10,000 का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। इसके साथ ही ₹4,000 का कॉरपोरेट डिस्काउंट भी मिल रहा है।
AUTOMOBILES
Alto K10 या S-Presso? कम बजट में ये कार आपको करेगी खुश, इसका माइलेज आपका दिल जीत लेगा!

अगर आपका बजट कम है और आप बेहतरीन माइलेज देने वाली कार खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो ये खबर आपके काम की है। जी हां, क्योंकि आज हम आपके मारुति की तरफ से आने वाली Maruti Suzuki Alto K10 और Maruti Suzuki S-Presso के बारे में बात करने जा रहे हैं। बता दें कि मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 की कीमत 4.59 लाख रुपये और मारुति सुजुकी एस-प्रेसो की कीमत 4.88 लाख रुपये है।
इंजन और फ्यूल ऑप्शन
Maruti Suzuki Alto K10 में आपको 998cc का इंजन मिलता है, जो डुअल फ्यूल ऑप्शन (पेट्रोल और CNG ) के रूप में उपलब्ध हैं। वहीं, मारुति सुजुकी S-Presso में 998cc का इंजन देखने को मिलता है। यह भी डुअल फ्यूल ऑप्शन पेट्रोल और CNG ऑप्शन में उपलब्ध है।
दोनों का माइलेज
मारुति सुजुकी की इन दोनों कारों का माइलेज काफी अच्छा है। Alto K10 की बात करें तो यह 24.39 kmpl का माइलेज देती है। वहीं, S-Presso की बात करें तो यह 24.12 kmpl का माइलेज देती है। बता दें कि यह माइलेज दोनों कारों के पेट्रोल वैरिएंट्स का है।
दोनों का सीएनजी वैरिएंट्स का माइलेज
दोनों के सीएनजी वैरिएंट्स के माइलेज की बात करें तो Maruti Suzuki Alto K10 VXI CNG वैरिएंट्स का माइलेज 34km/kg का है। वहींं, Maruti S-Presso VXI CNG वैरिएंट्स का माइलेज Maruti Suzuki Alto K10 VXI CNG से थोड़ा सा कम है। Maruti S-Presso VXI CNG का माइलेज 32.73 km/kg का है।
कीमत में है बड़ा अंतर
दोनों की कीमतों की बात करें तो मारुति सुजुकी Alto K10 ₹3,99,000 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) और सीएनजी वैरिएंट (vxi cng) के लिए ₹5,94,500 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। वहीं, मिनी एसयूवी मारुति सुजुकी s-presso की कीमत ₹4,25,000 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है और सीएनजी वैरिएंट (vxi cng) के लिए ₹6 10 000 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है। s-presso की कीमत Alto K10 की तुलना में थोड़ी ज्यादा है, जबकि दोनों में सेम इंजन पावर मिलता है, बस फीचर और स्पेस का अंतर है।
एस-प्रेसो एक्स्ट्रा वैरिएंट को अनवील
आपको बता दें कि मारुति सुजुकी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर नए एस-प्रेसो एक्स्ट्रा वैरिएंट को अनवील कर दिया है। नई मारुति सुजुकी एस-प्रेसो एक्स्ट्रा एडिशन हैचबैक में ज्यादा बेहतरीन लुक देखने को मिलता है। इसमें एक नई एक्सेसरीज देखने मिलती है। ऐसा लगता है कि यह टॉप-स्पेक VXI+ वैरिएंट पर है। नए एस-प्रेसो एक्स्ट्रा एडिशन की कीमत मौजूदा मॉडल से थोड़ी ज्यादा हो सकती है।
Source : Hindustan
AUTOMOBILES
ओला इलेक्ट्रिक कार की झलक, होगी अब तक की सबसे स्पोर्टी कार

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक जल्द ही भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने जा रही है. कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल ने अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार के बारे में ट्विटर पर जानकारी दी.अग्रवाल ने पुष्टि की कि कंपनी एक इलेक्ट्रिक मॉडल पर काम कर रही है. उन्होंने यह भी लिखा कि यह इलेक्ट्रिक कार भारत में सबसे स्पोर्टी होगी.
नए टीजर से पता चलता है कि ओला की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार कूप जैसी रूफ वाली एक लो-स्लंग, चौड़ी कार होगी. हालांकि, यह 2-डोर स्पोर्ट्स कार नहीं हो सकती है, बल्कि 4-डोर सेडान हो सकती है, जिसमें लंबी दूरी के लिए बड़ा बैटरी पैक देखने को मिलेगा.
यूजर्स ने ओला को दिया जवाब
अग्रवाल ने अपने ट्वीट में कार के डिजाइन का टीजर जारी करते लिखा, “हम भारत में अब तक की सबसे स्पोर्टी कार बनाने जा रहे हैं!” माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर इस टीजर को अब तक 40k से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं एक यूजर ने लिखा, ‘ओला इलेक्ट्रिक भारत में ईवी क्रांति ला रही है! एक अन्य यूजर ने कहा, “यह अब तक की सबसे बड़ी खबर होने वाली है.” हालांकि, कुछ यूजर्स ने “पहले स्कूटर ही ठीक से बनानालो” या “पहले अपना स्कूटर ठीक करो” कहते हुए इस खबर पर चुटकी ली.
इस प्लांट में बनेगी इलेक्ट्रिक कार
इससे पहले मई में यह बताया गया था कि ईवी निर्माता अपने इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर और बैटरी सेल प्लांट को स्थापित करने के लिए एक आधार की तलाश कर रहा है. ईवी फोर-व्हीलर फैक्ट्री के लिए इसे लगभग 1,000 एकड़ जमीन की आवश्यकता होगी, जो कि फ्यूचर फैक्ट्री से लगभग दोगुनी है, जहां यह वर्तमान में एस 1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाती है. हालांकि ओला इलेक्ट्रिक के अपकमिंग प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी फिलहाल कम है, लेकिन इस कार को तमिलनाडु में कंपनी की आने वाली फैक्ट्री में बनाया जाएगा.
दो इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचती है कंपनी
ओला इलेक्ट्रिक वर्तमान में भारत में S1 और S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री करती है. इन दोपहिया वाहनों की मांग काफी रही है, लेकिन पिछले कुछ महीनों में इसमें कमी आई है. कई बार इनमें आग लगने, टूटने या खराब परफॉर्मेंस की शिकायत भी आई है. ये दोनों दोपहिया वाहन इसके Futurefactory पर बनाए गए हैं।
Source : News18
AUTOMOBILES
आनंद महिंद्रा से एक शख्स ने पूछा- टाटा कार के बारे में क्या सोचते हैं, जवाब देखकर आप चौंक जाएंगे

आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) को भला कौन नहीं जानता है? देश के मशहूर उद्योगपति आनंद महिंद्रा हमेशा सोशल मीडिया (Anand Mahindra Active on Social Media) पर एक्टिव रहते हैं. अपने सोशल मीडिया यूज़र्स को रोज़ कोई न कोई नई जानकारी देते रहते हैं. कई बार तो ऐसा होता है कि वो सोशल मीडिया पर लोगों की मदद भी करते हैं. इसके अलावा इंटरेस्टिंग सवालों का जवाब भी मज़ेदार तरीके से देते हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक यूज़र ने आनंद महिंद्रा से पूछा कि टाटा कार के बारे में आपकी क्या राय है? इसका जवाब आनंद महिंद्रा ने बहुत ही शानदार तरीके से दिया. उनके जवाब को देखने के बाद लगेगा कि वो रतन टाटा को कितना सम्मान करते हैं.
The best endorsements are from people with no bias-for or against-via a random encounter with the vehicle. Thank you for making my day Harinder. And my passion can be taken for granted, but it springs directly from the entire auto team, who, in fact, are called #Passioneers https://t.co/9aIUQ7f4Qi
— anand mahindra (@anandmahindra) July 9, 2022
ट्वीट में देखा जा सकता है कि एक यूज़र ने आनंद महिंद्रा से पूछा कि सर! टाटा कार के बारे में आपकी क्या राय है? इसका जवाब देते हुए आनंद महिंद्रा ने लिखा- टाटा मोटर जैसा मजबूत प्रतिद्वंद्वी होना फायदे की बात है. वो समय समय पर खुद को रिइंवेंट करते रहते हैं, जिससे हमें और बेहतर करने की प्रेरणा मिलती है. प्रतियोगिता इनोवेशन को बढ़ावा देती है
इस ट्वीट के ज़रिए देखा जा सकता है कि आनंद महिंद्रा, रतन टाटा को कितना सम्मान करते हैं. इस ट्वीट को कई लोगों ने पसंद किया ह, वहीं इस पर कई यूज़र्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूज़र ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है- वाकई में आनंद महिंद्रा का जवाब नहीं. वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा है- दोनों देश के लिए गर्व हैं.
Source: NDTV
-
INDIA4 weeks ago
नेहा सिंह राठौर के पति की गई नौकरी, पुलिस से नोटिस मिलने के बाद दृष्टि आईएएस ने मांगा इस्तीफा
-
INDIA10 hours ago
आकांक्षा दुबे की आखिरी पोस्ट, वीडियो में कुछ ही घंटे पहले हंसती-मुस्कुराती आई थीं नजर
-
TRENDING1 day ago
निर्दयी प्रेमिका ने पहले दिया जहर, फिर फोन कर कहा- इससे नहीं मरे तो फांसी लगा लेना
-
FESTIVALS2 days ago
नहाय खाय के साथ चैती छठ का शुभारंभ, बन रहे हैं कई शुभ योग
-
BIHAR3 days ago
अरबपति अनिल अग्रवाल ने शेयर किया बिहार प्रेम, बोले-बिहार में बसता है दिल, लौट आता हूं बचपन की ओर
-
BIHAR2 weeks ago
मनीष कश्यप की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन, बैंक खाते हुए फ्रिज
-
BIHAR6 days ago
बहन का अश्लील वीडियो बनाकर करता था ब्लैकमेल… ठोक दिया, गोपालगंज स्वर्ण व्यवसायी केस में बड़ा खुलासा
-
INDIA3 weeks ago
होली के दिन बाथरूम में नहाते वक्त पति-पत्नी की मौत, गैस गीजर से हुआ हादसा