Connect with us

AUTOMOBILES

मारुति सुजुकी अपनी गाड़ियों पर दे रही बंपर ऑफर, सस्ते दाम पर घर लाएं अपनी फेवरेट कार

Published

on

अगर आप मारुति सुजुकी की कार खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। जी हां, क्योंकि मारुति सुजुकी अपने एरीना प्लेटफार्म की कारों पर बंपर डिस्काउंट दे रही है। बता दें कि यह डिस्काउंट जनवरी में मारुति सुजुकी द्वारा की गई प्राइस हाइक के बाद आई है। मारुति सुजुकी कार लेने वालों को अभी ₹44,000 तक का फायदा मिल सकता है। मारुति के ग्राहक एरीना डीलरशिप के माध्यम से आप लाभ उठा सकते हैं, तो आइए जानते हैं कि फिलहाल किन कारों पर कितने रुपये तक की बचत हो सकती है।

Alto 800 पर डिस्काउंट ऑफर

मारुति सुजुकी की हैचबैक कारों पर ₹25000 का कैश डिस्काउंट और ₹15,000 का एक्सचेंज बोनस व ₹3,100 का कॉरपोरेट डिस्काउंट पर मिल रहा है। मारुति की अल्टो 800 भी इसी ऑफर के साथ आती है। मारुति Alto 800 खरीदने वाले ग्राहकों को ₹25,000 का कैश डिस्काउंट ₹15,000 का एक्सचेंज बोनस ऑफर और ₹4000 का कॉरपोरेट डिस्काउंट मिलेगा।

Alto K10 पर डिस्काउंट ऑफर

Alto K10 की बात करें तो इस कार पर ₹25,000 का कैश डिस्काउंट और ₹15,000 के एक्सचेंज बोनस ऑफर के साथ ही ₹3,100 का कॉरपोरेट डिस्काउंट मिल रहा है।

मारुति सेलेरियो पर डिस्काउंट ऑफर

मारुति सुजुकी की बेस्ट माइलेज कार सिलेरियो पर भी ₹20000 का कैश डिस्काउंट और ₹15000 का एक्सचेंज बोनस ऑफर मिल रहा है। इसके साथ ही कॉरपोरेट डिस्काउंट पर भी ₹3,100 की छूट मिल रही है।

S-Presso पर ऑफर

मारूति की इस कार पर ₹25,000 का कैश डिस्काउंट, ₹15000 का एक्सचेंज बोनस और ₹4000 का कॉरपोरेट डिस्काउंट मिल रहा है।

वैगनआर पर क्या ऑफर

मारुति सुजुकी की बेस्ट सेलिंग वैगनआर पर ₹25,000 के कैश डिस्काउंट के साथ ही ₹15,000 का एक्सचेंज बोनस और ₹4,000 का कॉरपोरेट डिस्काउंट मिल रहा है।

मारुति स्विफ्ट ऑफर

मारुति की इस बेहतरीन कार पर ₹25000 का कैश डिस्काउंट और ₹15,000 का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। इसके साथ ही ₹4,000 का कॉरपोरेट डिस्काउंट भी मिल रहा है।

डिजायर पर ऑफर

मारुति सुजुकी की डिजायर कार पर कंपनी की ओर से ₹10,000 का कैश डिस्काउंट और ₹10,000 का एक्सचेंज बोनस ऑफर किया जा रहा है।

मारुति सुजुकी Eeco पैसेंजर व्हीकल पर ऑफर

मारुति सुजुकी की बेहतरीन माइलेज देने वाली इस पैसेंजर MPV पर  ₹10,000 का कैश डिस्काउंट और ₹10,000 का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। इसके साथ ही ₹4,000 का कॉरपोरेट डिस्काउंट भी मिल रहा है।

nps-builders

Genius-Classes

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

AUTOMOBILES

Alto K10 या S-Presso? कम बजट में ये कार आपको करेगी खुश, इसका माइलेज आपका दिल जीत लेगा!

Published

on

अगर आपका बजट कम है और आप बेहतरीन माइलेज देने वाली कार खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो ये खबर आपके काम की है। जी हां, क्योंकि आज हम आपके मारुति की तरफ से आने वाली Maruti Suzuki Alto K10 और Maruti Suzuki S-Presso के बारे में बात करने जा रहे हैं। बता दें कि मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 की कीमत 4.59 लाख रुपये और मारुति सुजुकी एस-प्रेसो की कीमत 4.88 लाख रुपये है।

इंजन और फ्यूल ऑप्शन

Maruti Suzuki Alto K10 में आपको 998cc का इंजन मिलता है, जो डुअल फ्यूल ऑप्शन (पेट्रोल और CNG ) के रूप में उपलब्ध हैं। वहीं, मारुति सुजुकी S-Presso में 998cc का इंजन देखने को मिलता है। यह भी डुअल फ्यूल ऑप्शन पेट्रोल और CNG ऑप्शन में उपलब्ध है।

nps-builders

दोनों का माइलेज

मारुति सुजुकी की इन दोनों कारों का माइलेज काफी अच्छा है। Alto K10 की बात करें तो यह 24.39 kmpl का माइलेज देती है। वहीं, S-Presso की बात करें तो यह 24.12 kmpl का माइलेज देती है। बता दें कि यह माइलेज दोनों कारों के पेट्रोल वैरिएंट्स का है।

दोनों का सीएनजी वैरिएंट्स का माइलेज

दोनों के सीएनजी वैरिएंट्स के माइलेज की बात करें तो Maruti Suzuki Alto K10 VXI CNG वैरिएंट्स का माइलेज 34km/kg का है। वहींं, Maruti S-Presso VXI CNG वैरिएंट्स का माइलेज Maruti Suzuki Alto K10 VXI CNG से थोड़ा सा कम है। Maruti S-Presso VXI CNG का माइलेज 32.73 km/kg का है।

कीमत में है बड़ा अंतर

दोनों की कीमतों की बात करें तो मारुति सुजुकी Alto K10​ ₹3,99,000 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) और सीएनजी वैरिएंट (vxi cng) के लिए ₹5,94,500 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। वहीं, मिनी एसयूवी मारुति सुजुकी s-presso की कीमत ₹4,25,000 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है और सीएनजी वैरिएंट (vxi cng) के लिए ₹6 10 000 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है। s-presso की कीमत Alto K10 की तुलना में थोड़ी ज्यादा है, जबकि दोनों में सेम इंजन पावर मिलता है, बस फीचर और स्पेस का अंतर है।

एस-प्रेसो एक्स्ट्रा वैरिएंट को अनवील

आपको बता दें कि मारुति सुजुकी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर नए एस-प्रेसो एक्स्ट्रा वैरिएंट को अनवील कर दिया है। नई मारुति सुजुकी एस-प्रेसो एक्स्ट्रा एडिशन हैचबैक में ज्यादा बेहतरीन लुक देखने को मिलता है। इसमें एक नई एक्सेसरीज देखने मिलती है। ऐसा लगता है कि यह टॉप-स्पेक VXI+ वैरिएंट पर है। नए एस-प्रेसो एक्स्ट्रा एडिशन की कीमत मौजूदा मॉडल से थोड़ी ज्यादा हो सकती है।

Source : Hindustan

Genius-Classes

Continue Reading

AUTOMOBILES

ओला इलेक्ट्रिक कार की झलक, होगी अब तक की सबसे स्पोर्टी कार

Published

on

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक जल्द ही भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने जा रही है. कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल ने अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार के बारे में ट्विटर पर जानकारी दी.अग्रवाल ने पुष्टि की कि कंपनी एक इलेक्ट्रिक मॉडल पर काम कर रही है. उन्होंने यह भी लिखा कि यह इलेक्ट्रिक कार भारत में सबसे स्पोर्टी होगी.

Genius-Classes

नए टीजर से पता चलता है कि ओला की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार कूप जैसी रूफ वाली एक लो-स्लंग, चौड़ी कार होगी. हालांकि, यह 2-डोर स्पोर्ट्स कार नहीं हो सकती है, बल्कि 4-डोर सेडान हो सकती है, जिसमें लंबी दूरी के लिए बड़ा बैटरी पैक देखने को मिलेगा.

यूजर्स ने ओला को दिया जवाब

अग्रवाल ने अपने ट्वीट में कार के डिजाइन का टीजर जारी करते लिखा, “हम भारत में अब तक की सबसे स्पोर्टी कार बनाने जा रहे हैं!” माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर इस टीजर को अब तक 40k से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं एक यूजर ने लिखा, ‘ओला इलेक्ट्रिक भारत में ईवी क्रांति ला रही है! एक अन्य यूजर ने कहा, “यह अब तक की सबसे बड़ी खबर होने वाली है.” हालांकि, कुछ यूजर्स ने “पहले स्कूटर ही ठीक से बनानालो” या “पहले अपना स्कूटर ठीक करो” कहते हुए इस खबर पर चुटकी ली.

इस प्लांट में बनेगी इलेक्ट्रिक कार

इससे पहले मई में यह बताया गया था कि ईवी निर्माता अपने इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर और बैटरी सेल प्लांट को स्थापित करने के लिए एक आधार की तलाश कर रहा है. ईवी फोर-व्हीलर फैक्ट्री के लिए इसे लगभग 1,000 एकड़ जमीन की आवश्यकता होगी, जो कि फ्यूचर फैक्ट्री से लगभग दोगुनी है, जहां यह वर्तमान में एस 1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाती है. हालांकि ओला इलेक्ट्रिक के अपकमिंग प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी फिलहाल कम है, लेकिन इस कार को तमिलनाडु में कंपनी की आने वाली फैक्ट्री में बनाया जाएगा.

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

दो इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचती है कंपनी

ओला इलेक्ट्रिक वर्तमान में भारत में S1 और S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री करती है. इन दोपहिया वाहनों की मांग काफी रही है, लेकिन पिछले कुछ महीनों में इसमें कमी आई है. कई बार इनमें आग लगने, टूटने या खराब परफॉर्मेंस की शिकायत भी आई है. ये दोनों दोपहिया वाहन इसके Futurefactory पर बनाए गए हैं।

Source : News18

nps-builders

Continue Reading

AUTOMOBILES

आनंद महिंद्रा से एक शख्स ने पूछा- टाटा कार के बारे में क्या सोचते हैं, जवाब देखकर आप चौंक जाएंगे

Published

on

आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) को भला कौन नहीं जानता है? देश के मशहूर उद्योगपति आनंद महिंद्रा हमेशा सोशल मीडिया (Anand Mahindra Active on Social Media) पर एक्टिव रहते हैं. अपने सोशल मीडिया यूज़र्स को रोज़ कोई न कोई नई जानकारी देते रहते हैं. कई बार तो ऐसा होता है कि वो सोशल मीडिया पर लोगों की मदद भी करते हैं. इसके अलावा इंटरेस्टिंग सवालों का जवाब भी मज़ेदार तरीके से देते हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक यूज़र ने आनंद महिंद्रा से पूछा कि टाटा कार के बारे में आपकी क्या राय है? इसका जवाब आनंद महिंद्रा ने बहुत ही शानदार तरीके से दिया. उनके जवाब को देखने के बाद लगेगा कि वो रतन टाटा को कितना सम्मान करते हैं.

ट्वीट में देखा जा सकता है कि एक यूज़र ने आनंद महिंद्रा से पूछा कि सर! टाटा कार के बारे में आपकी क्या राय है? इसका जवाब देते हुए आनंद महिंद्रा ने लिखा- टाटा मोटर जैसा मजबूत प्रतिद्वंद्वी होना फायदे की बात है. वो समय समय पर खुद को रिइंवेंट करते रहते हैं, जिससे हमें और बेहतर करने की प्रेरणा मिलती है. प्रतियोगिता इनोवेशन को बढ़ावा देती है

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

इस ट्वीट के ज़रिए देखा जा सकता है कि आनंद महिंद्रा, रतन टाटा को कितना सम्मान करते हैं. इस ट्वीट को कई लोगों ने पसंद किया ह, वहीं इस पर कई यूज़र्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूज़र ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है- वाकई में आनंद महिंद्रा का जवाब नहीं. वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा है- दोनों देश के लिए गर्व हैं.

Source: NDTV

nps-builders

Genius-Classes

Continue Reading
INDIA10 hours ago

आकांक्षा दुबे की आखिरी पोस्ट, वीडियो में कुछ ही घंटे पहले हंसती-मुस्कुराती आई थीं नजर

INDIA11 hours ago

सांसदी छिनने के बाद राहुल गांधी ने बदला ट्विटर बायो, लिखा- Dis’Qualified MP

MUZAFFARPUR12 hours ago

हाइवे पर लूट मचाने वालों की अब खैर नहीं, गस्ती लगाएगी पुलिस की 5 टीम

BIHAR13 hours ago

4 जून को होगा जेईई एडवांस्ड, राज्य के 9 शहरों में सेंटर, 30 अप्रैल से कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

DHARM15 hours ago

नहाय-खाय के साथ चैती छठ शुरू, खरना आज

MUZAFFARPUR1 day ago

मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर फिर बरमाद हुई शराब की खेप, अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

TRENDING1 day ago

निर्दयी प्रेमिका ने पहले दिया जहर, फिर फोन कर कहा- इससे नहीं मरे तो फांसी लगा लेना

FESTIVALS2 days ago

नहाय खाय के साथ चैती छठ का शुभारंभ, बन रहे हैं कई शुभ योग

bihar-police
BIHAR2 days ago

बिहार में होगी बंपर बहाली: 26 हजार पदों पर जल्द होगी दारोगा-सिपाही की भर्ती

BIHAR2 days ago

सरकार ने दिया आश्वाशन, कहा- बढ़ी बिजली दर का गांव और गरीबों पर नहीं होगा असर

INDIA4 weeks ago

नेहा सिंह राठौर के पति की गई नौकरी, पुलिस से नोटिस मिलने के बाद दृष्टि आईएएस ने मांगा इस्तीफा

INDIA10 hours ago

आकांक्षा दुबे की आखिरी पोस्ट, वीडियो में कुछ ही घंटे पहले हंसती-मुस्कुराती आई थीं नजर

TRENDING1 day ago

निर्दयी प्रेमिका ने पहले दिया जहर, फिर फोन कर कहा- इससे नहीं मरे तो फांसी लगा लेना

FESTIVALS2 days ago

नहाय खाय के साथ चैती छठ का शुभारंभ, बन रहे हैं कई शुभ योग

BIHAR3 days ago

अरबपति अनिल अग्रवाल ने शेयर किया बिहार प्रेम, बोले-बिहार में बसता है दिल, लौट आता हूं बचपन की ओर

BIHAR2 weeks ago

मनीष कश्यप की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन, बैंक खाते हुए फ्रिज

BIHAR6 days ago

बहन का अश्लील वीडियो बनाकर करता था ब्लैकमेल… ठोक दिया, गोपालगंज स्वर्ण व्यवसायी केस में बड़ा खुलासा

INDIA3 weeks ago

होली के दिन बाथरूम में नहाते वक्त पति-पत्नी की मौत, गैस गीजर से हुआ हादसा

BIHAR4 weeks ago

बक्सर में दो लड़कियों ने मंदिर में रचाई शादी; पति-पत्नी की तरह साथ रहने की ठानी

DHARM6 days ago

चैत्र नवरात्रि के दिन नौका पर सवार होकर आएंगी मां दुर्गा

Trending