INDIA
अब आग भी हुई महंगी: 14 साल बाद बढ़ने जा रहे हैं माचिस की डिबिया के दाम

मात्र 1 रुपये में गरीब की कुटिया में पचासों बार उजाला करने वाली माचिस की डिबिया अब एक रुपये में नहीं आएगी. महंगाई की रंगदारी इस तीली पर लिपटे रोगन के लिए भारी पड़ रही है और करीब 14 साल बाद इसके दाम बढ़ने जा रहे हैं.
1 रुपये में नहीं मिलेगी माचिस
देश में माचिस बनाने का मुख्य उद्योग शिवकाशी में चलता है. माचिस उद्योग में लगी 5 बड़ी कंपनियों ने महंगाई की मार से जूझते हुए अब इसके दाम बढ़ाने पर सहमति बना ली है. टीओआई की खबर के मुताबिक देशभर में मात्र 1 रुपये में मिलने वाली माचिस की डिबिया अब 1 दिसंबर से 2 रुपये की हो जाएगी.
14 साल बाद बढ़ेंगे दाम
माचिस के दाम इससे पहले वर्ष 2007 में बढ़े थे. तब 50 पैसे की माचिस 1 रुपये की हो गई थी. शिवकाशी में ऑल इंडिया चैंबर ऑफ मैचेस ने करीब 14 साल बाद माचिस के दाम बढ़ाने का फैसला किया है.
बढ़ गई माचिस बनाने की लागत
माचिस उद्योग से जुड़े प्रतिनिधियों का कहना है कि इसे बनाने में इस्तेमाल होने वाले कच्चे माल से जुड़ी 14 वस्तुओं के दाम बढ़ गए हैं. माचिस में रोगन का काम करने वाला लाल फास्फोरस ही 425 रुपये की जगह 810 रुपये किलोग्राम हो गया है. वहीं मोम की लागत 58 रुपये से बढ़कर 80 रुपये, माचिस की डिबिया की लागत 36 रुपये से बढ़कर 55 रुपये हो गई है. इसके अलावस कागज, पोटेशियम क्लोरेट और सल्फेट के दाम भी 10 अक्टूबर से लगातार बढ़ रहे हैं. बाी डीजल के दामों का बोझ अलग से है.
12% जीएसटी अलग से लगेगा
नेशनल स्मॉल मैचबॉक्स मैन्युफैक्चर्स एसोसिएशन के वी. एस. सेतुरतिनम ने कहा कि अभी 50 तीली वाली 600 माचिस की डिबिया 270 से 300 रुपये की बेची जाती है. अब माचिस उद्योग ने इसका दाम 60% बढ़ाने यानी 430 से 480 रुपये करने का निर्णय किया है. ये दाम 12% के जीएसटी को छोड़कर होंगे.
हेलो! मुजफ्फरपुर नाउ के साथ यूट्यूब पर जुड़े, कोई टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा 😊 लिंक 👏
INDIA
सिम कार्ड खरीदना अब नहीं होगा आसान, सरकार ने जारी किए नए नियम

कुछ लोगों के लिए नया सिम कार्ड खरीदना पहले जैसा आसान नहीं होगा. पहले कोई व्यक्ति जितना चाहे, जब चाहे सिम कार्ड खरीद सकता था. इसके लिए बस एक पहचान पत्र देने की जरूरत होती थी. लेकिन सरकार ने इसके नियम में बदलाव किया है. नए नियम के मुताबिक सिम कार्ड खरीदना अब कठिन हो गया है. हालांकि इसके दायरे में सभी लोग नहीं आएंगे बल्कि कुछ लोगों के लिए ही सिम लेना मुश्किल होगा. सबसे खास नियम यह होगा कि 18 साल से कम उम्र के लोगों को टेलीकॉम कंपनियां नया सिम कार्ड नहीं देंगी. 18 से ऊपर की उम्र है तो सिम लेने के लिए कुछ खास नियम तय किए गए हैं. सबसे जरूरी बात, यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी कि UIDAI से वेरिफिकेशन होने पर ही सिम कार्ड लिए जा सकेंगे.
18 साल से अधिक उम्र के लोगों को नया सिम कार्ड लेने के लिए आधार देना होगा या डिजिलॉकर में सेव किसी दस्तावेज से खुद को वेरिफाई करना होगा. ये सभी काम ऑनलाइन भी किए जा सकते हैं और इसके लिए केवाईसी भी ऑनलाइन की जाएगी. ऑनलाइन सिम कार्ड की बुकिंग कर सकते हैं जिसकी डिलीवरी घर के पते पर की जाएगी. यूआईडीएआई ने ईकेवाईसी का नियम तय किया है. उसके मुताबिक केवाईसी कराकर सर्टिफिकेट लेना होगा. इस पूरी प्रक्रिया के लिए 1 रुपये का पेमेंट करना होगा.
किसे मिलेगा सिम कार्ड
अब यह बात भी जान लेते हैं कि किसे सिम कार्ड नहीं मिलेगा. 18 साल से कम उम्र के यूजर के लिए सिम कार्ड जारी नहीं होगा. कोई व्यक्ति अगर मानसिक रूप से बीमार है तो उसके प्रूफ पर सिम कार्ड जारी नहीं हो सकता. यानी ऐसे लोगों के नाम पर सिम कार्ड नहीं मिलेगा. इन नियमों का उल्लंघन करते हुए या जानकारी छिपा कर सिम कार्ड लिया जाए तो सिम जारी करने वाली कंपनी को दोषी माना जाएगा और उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.
वैसे लोगों के लिए सिम खरीदना आसान होगा जिनका यूआईडीएआई से वेरिफिकेशन हो जाए. अगर वेरिफिकेशन नहीं हो तो सिम कार्ड लेना मुश्किल होगा. अब सबकुछ यूआईडीएआई से वेरिफिकेशन पर निर्भर करेगा. मोबाइल और सिम कार्ड के जरिये होने वाले फ्रॉड पर शिकंजा कसने के लिए यह नया नियम लाया गया है. सिम कार्ड से जुड़े ये नए नियम टेलीकॉम विभाग ने जारी किए हैं जिन्हें कैबिनेट की मंजूरी मिली है.
UIDAI वेरिफिकेशन जरूरी
नए नियम में कहा गया है, अब ग्राहक यूआईडीएआई आधारित वेरिफिकेशन के माध्यम से अपने घर पर सिम प्राप्त कर सकते हैं. डीओटी के मुताबिक, ग्राहकों को मोबाइल कनेक्शन ऐप/पोर्टल आधारित प्रक्रिया के जरिए दिया जाएगा, जिसमें ग्राहक घर बैठे मोबाइल कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकते हैं. दरअसल, ग्राहकों को पहले मोबाइल कनेक्शन के लिए या मोबाइल कनेक्शन को प्रीपेड से पोस्टपेड में बदलने के लिए केवाईसी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता था. इस नियम को और भी सख्त किया गया है.
Source : TV9
INDIA
‘धाकड़’ के धड़ाम होने के बाद कंगना रनौत के पास आई ‘इमरजेंसी’, ‘पंगा गर्ल’ ने समझाया सारा माजरा

कंगना रनौत इन दिनों फिल्म ‘धाकड़’ को लेकर सुर्खियों में हैं. स्पाई थ्रिलर फिल्म ‘धाकड़’ को लेकर दबरदस्त बज बना हुआ था. फिल्म को लेकर कंगना रनौत और ‘धाकड़’ की टीम ने जमकर प्रमोशन भी किया, लेकिन कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ कंगना की ‘धाकड़’ के धड़ाम हो गई. ‘धाकड़’ के बाद ‘पंगा गर्ल’ के पास अब ‘इमरजेंसी’ आ गई है, जिसका जिक्र उन्होंने खुद किया.
कंगना रनौत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. अपने पोस्ट के जरिए वह फैंस को अपने करियर के बारे में अपडेट्स देती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने फिल्म ‘धाकड़’ के फ्लॉप होने के बाद ‘इमरजेंसी’ के बारे में फैंस को बताया है.
‘धाकड़’ के बाद ‘इमरजेंसी’ में ‘पंगा क्वीन’
‘पंगा गर्ल’ ने ‘धकाड़’ के बाद अपनी आगामी फिल्म ‘इमरजेंसी’ की घोषणा कर दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी आगामी फिल्म का ऐलान एक तस्वीर के साथ किया है. कंगना इंडस्ट्री की उन एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जो अपने अलग-अलग किरदारों से ये साबित कर चुकी हैं कि एक्सपेरिमेंट करना उन्हें बेहद पसंद है. ‘धाकड़’ में निडर एजेंट ‘अग्नि’ की भूमिका निभाने के बाद, कंगना अपने अगले प्रोजेक्ट ‘इमरजेंसी’ के साथ अपने फैंस को प्रभावित करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. फिल्म ‘इमरजेंसी’ के जरिए वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आने वाली हैं.
इमरजेंसी क्रू के साथ शुरू हुआ डिस्कशन
कंगना ने अपनी ‘इमरजेंसी’ की क्रू के साथ इंस्टा स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह फिल्म पर डिस्कशन करती हुईं नजर आ रहीं हैं. इस स्टोरी को पोस्ट करते हुए कंगना ने लिखा, ‘इमरजेंसी क्रू, फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होगी’.
अदाकारी के साथ निर्देशन की कमाल संभालेंगी कंगना
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंगना इस फिल्म में न सिर्फ पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाएंगी, बल्कि वह निर्देशन की कमान को भी संभालते हुए नजर आएंगी.
21 महीने तक देश में लगी थी इमरजेंसी
आपको बता दें कि साल 1975 में प्रधानमंत्री रहीं इंदिरा गांधी ने आपातकाल लगाए जाने की घोषणा की थी, जिसके बाद 25 जून 1975 से 21 मार्च 1977 तक 21 महीने तक पूरे देशभर में इमरजेंसी लगी थी.
Source : News18
INDIA
यात्रियों को फ्लाइट में खराब सीट देना अब बहुत महंगा पड़ेगा एयरलाइन्स को

हवाई यात्रा करने वाले बहुत से यात्रियों की यह शिकायत रहती है कि एयरलाइन्स कंपनी ने उन्हें फ्लाइट में जो सीट उपलब्ध कराई थी, वह अच्छी स्थिति में नहीं थी. इस तरह की आ रही शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए अब नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने सभी एयरलाइन्स को चेतावनी दी है कि वे घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के दौरान अनुपयोगी सीट पर यात्रियों की बुकिंग ना करें. विमानन नियामक ने यह भी कहा कि इस संबंध में दिशानिर्देशों का पालन नहीं करने को गंभीरता से लिया जाएगा.
मनीकंट्रोल डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के अनुसार, डीजीसीए ने कहा है कि विमान में कोई भी ऐसा उपकरण या पार्ट नहीं लगाया जा सकता जो निर्धारित डिजाइन और मानकों के अनुसार न हो. डीजीसीए ने कहा कि विमानन कंपनियों के इस तौर-तरीके से न केवल यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ता है, बल्कि यह गंभीर सुरक्षा चूक भी है.
डीजीसीए के ऑडिट में भी मिली खामियां
गौरतलब है कि पिछले सप्ताह ही डीजीसीए ने विमानों में सीट और केबिन में लगने वाली अन्य चीजों का ऑडिट किया था. इस ऑडिट में डीजीसीए को विमानों के अंदर टूटी हुई सीटें मिली थी. इसके अलावा पहले भी यात्री लगातार विमान में सीटों के खराब या गंदी होने की शिकायतें करते रहे हैं.
लगातार आ रही हैं शिकायतें
विमानों में खराब सीट की शिकायतें लंबे समय से आ रही हैं. 24 मई को दिल्ली-लंदन के बीच चलने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट 3 घंटे इसलिए लेट हो गई, क्योंकि एक पैसेंजर को खराब सीट दी गई थी. पिछले महीने ही डीजीसीए ने एयर इंडिया को अपने विमानों के इंटीरियर की मरम्मत करने का आदेश दिया था. यह आदेश सोशल मीडिया पर एयर इंडिया के विमान के जर्जर इंटीरियर की फोटो वायरल होने के बाद दिया गया. एक पैसेंजर ने ही एयर इंडिया के एयरबस ए320 विमान के खराब इंटीरियर की ये फोटो ली थी. इन फोटो में सीटों के हत्थे टूटे हुए साफ नजर आ रहे हैं. अप्रैल 2022 में ही डीजीसीए ने स्पाइजेट के एक विमान को भी गंदी सीटों और केबिन पैनल खराब होने की शिकायत आने पर उड़ान भरने से रोक दिया था.
Source : News18
-
BIHAR3 weeks ago
बिहार में अनोखी शादी: 36 इंच का दूल्हा, 34 इंच की दुल्हन…इस शादी में बिन बुलाए पहुंच गए हजारों लोग
-
BIHAR3 weeks ago
बिहार : शादी के 42 साल बाद अपनी दुल्हन लेने पहुंचा दूल्हा, 8 बेटी-बेटे भी बने ‘बाराती’
-
VIRAL2 weeks ago
तस्वीर ने आंखों को किया नम, इस मां को हर कोई कर रहा है सलाम
-
MUZAFFARPUR4 weeks ago
मुजफ्फरपुर के तीन प्रखंडों से होकर गुजरेगा रिंग रोड
-
BIHAR1 week ago
पटना एनआईटी पासआउट गौरव आनंद निकला बीपीएससी पेपर लीक का मास्टरमाइंड, पटना में बना रखा था कंट्रोल रूम
-
BIHAR3 weeks ago
बिहार : ड्राइवर की नौकरी करने वाला शख्स रातोंरात बना करोड़पति, Dream-11 में ₹59 लगाकर जीते ₹2 करोड़
-
BIHAR3 weeks ago
समस्तीपुर : पापा रोज मेरे साथ करते हैं गंदी हरकतें, मां से कहती तो मुझे ही दोषी बताती… बेटी ने बताई टीचर पिता की दरिंदगी
-
MUZAFFARPUR4 weeks ago
मुजफ्फरपुर डीएम स्कूल पहुँच बने शिक्षक, बच्चियों का फर्राटेदार जवाब सुन बोले- बच्चियां किसी से कम नहीं