Home BIHAR आज दोपहर 1:15 बजे आएगा मैट्रिक का रिजल्ट, शिक्षा मंत्री जारी करेंगे... BIHAR आज दोपहर 1:15 बजे आएगा मैट्रिक का रिजल्ट, शिक्षा मंत्री जारी करेंगे रिजल्ट By Pooja - March 31, 2023 729 0 FacebookWhatsAppTelegramTwitter muzaffarpur-now-muz-now बिहार बोर्ड 10 वीं का रिजल्ट आज दोपहर 1 बजकर 15 मिनट पर घोषित कर दिया जाएगा। बिहार बोर्ड के ट्विटर के आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी जानकारी दी गई है। बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि आज दोपहर 1 बजकर 15 मिनट पर रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा।