पटना. दुनिया में कई लोग ऐसे होते हैं जो अपने शौक की वजह से जाने और पहचाने जाते हैं. वैसे तो शौक हर इंसान की होती है. हर कोई को किसी न किसी चीज की शौक जरूर रहती है. इस शौक की वजह से ही कई लोगों में जीने का अंदाज अलग दिखता है, ऐसे में हम आपको बता रहे हैं एक ऐसे इंसान की कहानी जिसका शौक सोना पहनना है. पटना में रहने वाले इस शख्स को लोग बिहार के गोल्डमैन के नाम से जानते हैं. बिहार के इस गोल्डमैन का नाम है प्रेम सिंह. वैसे तो प्रेम सिंह पेशे से ठेकेदार हैं लेकिन अपनी ठेकेदारी की आय का एक बड़ा हिस्सा प्रेम सिंह आभूषण खरीदने में खर्च करते हैं.

दरअसल, आभूषण पहनने का प्रेम सिंह का शौक काफी पुराना है. युवावस्था से ही प्रेम सिंह आभूषण पहनते रहे हैं. उनका दावा है कि वो जो भी आभूषण खरीदते हैं, वो उनकी गाढ़ी कमाई का होता है. देखते ही देखते प्रेम सिंह अपने बदन पर डेढ़ किलो सोने का आभूषण पहनने लगे. इस आभूषण में सोने की चेन से लेकर ब्रेसलेट सभी चीजें शामिल हैं.

प्रेम सिंह को जब पता चला कि दूसरे राज्यों में लोग खासकर दक्षिण भारत के लोग गोल्डमैन के रूप में जाने जाते हैं तब उनके मन में भी यह बात आई कि क्यों ना वह बिहार के गोल्डमैन के रूप में जाने जाएं. फिर क्या था एक बार आभूषण पहनने का सिलसिला शुरू हुआ तो बस चलता ही रहा. सच पूछा जाए तो प्रेम सिंह चलते-फिरते इंसान की बजाय आभूषण की दुकान नजर आते हैं. डेढ़ किलो आभूषण की कीमत आज बाजार में डेढ़ करोड़ रुपए है.

chhotulal-royal-taste

यह पूछे जाने पर कि इतने सारे आभूषण पहनकर सड़क पर चलने में क्या उन्हें डर नहीं लगता, ऐसे में प्रेम सिंह बिहार सरकार के सुशासन की दुहाई देते नजर आते हैं. उनका दावा है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में सुशासन की सरकार है और ऐसे में भय नाम की कोई चीज उनके अंदर नहीं है. हालांकि 2021 में ही प्रेम सिंह को रात में घर लौटते वक्त अपराधियों ने पिस्टल की नोक पर लूट लिया था. वैसे पटना पुलिस ने तत्परता से उनका सारा आभूषण बरामद करते हुए अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया था.

प्रेम सिंह खुद को भी बिहारी गोल्डमैन कहने पर प्राउड फील करते हैं. मूल रूप से भोजपुर जिले में कल्याणपुर पंचायत के वासुदेवपुर गांव के निवासी प्रेम सिंह पटना में कई सालों से रह रहे हैं. उनकी दिली तमन्ना है कि हर साल अपनी गाढ़ी कमाई से हुए अपने शरीर पर आभूषण की मात्रा और बढ़ाते जाएं ताकि एक बड़ा रिकॉर्ड कायम किया जा सके.

Source : News18

clat

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *