अहियापुर बाजार समिति में मंगलवार शाम छह बजे बाइक से पहुंचे तीन अ’पराधियों ने आलू -प्याज के कारोबारी शेखपुर ढाब निवासी सुनील कुमार सिंह से पि’स्ताैल के बल पर 3 लाख रुपए लू’ट लिए। लू’ट के बाद कुछ लाेगाें ने अ’पराधियों काे पकड़ने के लिए शाेर मचाते हुए लपके ताे ब’दमाशों ने फा’यरिंग कर द’हशत फैला दी। बाजार समिति के अंदर वारदात काे अंजाम देकर तेजी से भाग रहे ब’दमाश गेट के पास बाइक समेत एक अन्य बुलेट सवार से टकरा कर गिर पड़े। लिहाजा यहां पर तैनात हाेमगार्ड के जवानों ने बद’माशों काे उठाया। इसके बाद अ’पराधी अपनी सफेद बाइक गेट के बाहर दूसरे साथी से बदलकर तेजी से निकल भागे। बाद में पीछे से लाेग शाेर मचाते हुए पहुंचे ताे गार्ड काे लू’ट की जानकारी हुई।

बदमाशों काे उठाकर निकल जाने देने से नाराज व्यवसायियाें ने तैनात गार्ड के खिलाफ अबकोस व्यक्त किया। घटना के बाद नगर डीएसपी मुकुल रंजन और अहियापुर थाना अध्यक्ष साेना प्रसाद, अपर थाना अध्यक्ष नरेंद्र कुमार दलबल के साथ पहुंचे। पुलिस ने घटना स्थल से एक खाेखा जब्त किया है। नगर डीएसपी से बाजार समिति के व्यवसायी पवन दूबे, लालबाबू गुप्ता, काैशल सिंह, शाेखर चाैधरी समेत अन्य लाेगाें ने बताया कि गार्ड केवल उन गाड़ियाें काे राेक कर वसूली करते हैं, जाे बाजार समिति में माल लेकर पहुंचीं या निकलतीं हैं। बदमाशों के अाने पर या ताे पीछे खिसक जाते हैं या उन्हें राेकते ही नहीं। हालांकि माैके पर शीघ्र ही वरीय अधिकारियाें के पहुंचने पर केपी पप्पू ने संताेष व्यक्त किया।

अचानक पहुंच कर पिस्टल तानी, तब लगा अपराधी कर रहे लूट

बैरेकेडिंग के कारण हम लाेग कैंटीन के पास प्लेटफाॅर्म के पास माैजूद थे। यहां, लेबर अाैर अन्य व्यवसायियाें की भीड़ जुटी थी। आज दाे ट्रक आलु की बिक्री हुई थी। इसके अलावा प्याज भी बिका था। कुछ देर पहले ही बड़ी राशि बैंक में भेज दी थी, वरना सारा रुपया लूट लिया जाता। शाम में हुई बिक्री के करीब तीन लाख रुपए झाेले में रखे हुए थे। करीब छह बजे सफेद रंग की बाइक से बदमाश पहुंचे। पहले कुछ समझ मे नहीं अाया, जब रुपए से भरा झाेला लूटने के लिए बदमाशों ने पिस्ताैल निकाली, तब लगा कि लूट काे अंजाम दिया जा रहा है। रुपए का झाेला लेने के बाद बदमाश हवा में पिस्ताैल लहरा कर फायरिंग शुरू कर दी। बाजार समिति में पहले भी कई वारदात हाे चुकी हैं। ऐसे में बदमाशों का पीछा करने की हिम्मत काेई नहीं जुटा सका। दाेनाें बाइक से तीनाें बदमाश रुपए लेकर निकल गए। गेट के पास तैनात पुलिस कर्मियाें ने भी उन्हें नहीं राेका।

(जैसा कि व्यवसायी सुनील सिंह ने भास्कर काे बताया)

सीसीटीवी में दिखे बदमाश, पहचान की काेशिश में जुटी पुलिस टीम

नगर डीएसपी मुकुल रंजन ने बताया कि अहियापुर में उपेंद्र चाैधरी के यहां लगे सीसीटीवी में बदमाश भागते हुए दिख रहे हैं। फुटेज में अाए तीनाें के चेहरे से अपराधियों की पहचान की काेशिश की जा रही है। बदमाशों काे चिह्नित कर गिरफ्तारी के लिए रात से छापेमारी शुरू हाे जाएगी। बता दें कि उपेंद्र चाैधरी पर भी 27 जनवरी काे बदमाशों ने फायरिंग की थी। इस कांड में भी उन्हाेंने सीसीटीवी का फुटेज पुलिस काे मुहैया कराया था।

Input : Dainik Bhaskar

 

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *