बाबा गरीब नाथ एवं दूध नाथ श्रावणी मेला-2022 का उद्घाटन बड़े ही धूमधाम से आज स्थानीय डीएन हाई स्कूल में संपन्न हुआ। विश्व प्रसिद्ध कलाकार विपिन कुमार मिश्रा के शंख ध्वनि एवं श्लोक मंत्रोचार से कार्यक्रम का आगाज हुआ। राम सूरत कुमार माननीय मंत्री राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने दीप प्रज्वलित करो श्रावणी मेला- 2022 का उद्घाटन किया। दीप प्रज्वलन कार्यक्रम में माननीय मंत्री के साथ अपर मुख्य सचिव पंचायती राज विभाग मिहिर कुमार सिंह, प्रमंडलीय आयुक्त मनीष कुमार, विधान पार्षद दिनेश प्रसाद सिंह , जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर एवं अन्य जन प्रतिनिधि उपस्थित थे।
उद्घाटन के मौके पर माननीय मंत्री जी ने कहा कि बाबा की नगरी में सभी श्रद्धालुओं का हार्दिक स्वागत है। उन्होंने कहा कि बाबा को जलाभिषेक करने वाले श्रद्धालुओं के लिए और ज्यादा सुविधा उपलब्ध हो इसके लिए सरकार कृत संकल्पित है। उन्होंने कहा कि इस मेले को राष्ट्रीय मेले का दर्जा मिले इस बाबत हर स्तर पर कोशिश की जाएगी। उन्होंने कहा कि हर वर्ष की भांति इस बार भी श्रद्धालुओं के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं।
वही अपर मुख्य सचिव, पंचायती राज विभाग श्री मिहिर कुमार सिंह ने इस मौके पर कहा कि बाबा गरीब नाथ मंदिर में जलाभिषेक करने के उद्देश्य से आने वाले श्रद्धालुओं को पूजा-अर्चना में दिक्कत ना हो इसकी व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि कोरोना महमवरी के कारण लगातार 2 वर्ष तक मेला नहीं लगा। इस बार उम्मीद से अधिक भीड़ जुटने की संभावना है। इसे देखते हुए सभी तरह की आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। श्रद्धालुओं को किसी तरह की कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े इस बाबत माकूल प्रशासनिक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है।
इसके पूर्व जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर ने उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उन्हें शुक्रिया कहा। उन्होंने कहा कि विगत 2 माह से जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन सभी व्यवस्थाओं की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके इस बाबत पूरी प्रतिबद्धता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन किया है। उद्घाटन कार्यक्रम में उपस्थित माननीय विधान पार्षद दिनेश प्रसाद सिंह एवं श्री कारी सुहेल, माननीय विधायक गायघाट श्री निरंजन राय ,माननीय नगर विधायक विजेंद्र चौधरी, माननीय विधायक कांटी मोहम्मद इसराइल मंसूरी ,माननीय विधायक बोचहां श्री अमर पासवान, पूर्व विधायक केदार प्रसाद ने भी उपस्थित दर्शकों एवं श्रद्धालुओं को संबोधित किया। कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष रीना देवी एवं बाबा गरीब नाथ मंदिर के प्रधान पुजारी श्री विनय पाठक भी उपस्थित थे। जबकि जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारी नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय, उप विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी, अपर समाहर्ता राजस्व राजेश कुमार ,अपर समाहर्ता आपदा पर प्रबन्धन डॉअजय कुमार सहित सभी जिला स्तरीय वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम उद्घाटन के बाद स्थानीय कलाकारों द्वारा शिव भक्ति पर आधारित गीत और भजन की प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन अपर समाहर्ता राजस्व राजेश कुमार ने किया।