बिहार की राजधानी पटना समेत इसके आसपास क्षेत्रों में गुरुवार की शाम तेज हवा के साथ झमाझम वर्षा ने लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत दी है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार सूबे में वर्षा की छिटपुट गतिविधि शुरू हो गई हैं। हालांकि 16 जुलाई से राज्य के 20 जिलों में मेघ गर्जन के साथ वर्षा का पूर्वानुमान है। इससे पहले मौसम विभाग की ओर से 19 जिलों में राज्य भर में बारिश का पूर्वानुमान किया था।

इससे पहले मौसम विज्ञान केंद्र ने गुरुवार दोपहर में पटना समेत अरवल, जहानाबाद, गया, नालंदा, शेखपुरा, वैशाली, सारण, भोजपुर, बेगूसराय को लेकर औरेंज अलर्ट जारी करते हुए मेघ गर्जन के साथ वर्षा की संभावना व्यक्त की थी। अलर्ट के कुछ ही देर बाद पटना सहित इन जिलों में बारिश हुई। प्रदेश में शेष हिस्सों में भी बादल छाये रहने और छिटपुट वर्षा होने के कारण पारे में आंशिक गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि दोपहर में तेज धूप होने की वजह से लोग उसम और गर्मी से बेहाल रहे थे। शाम चार बजे के आसपास मौसम में बदलाव देखा गया।

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

इन जिलों में हुई वर्षा

भोजपुर के संदेश में तीन मिमी वर्षा दर्ज की गई। वहीं पटना में 8.6 मिमी , भोजपुर के चरपोखरी में तीन मिमी, सुपौल के निर्मली में 2.5 मिमी, किशनगंज में 2.5 मिमी, भभुआ में 2.4 मिमी, बांका में 2.2मिमी , झाझा में 1.8मिमी , बक्सर के इटाढ़ी में 1.4 मिमी, अरवल में 1.2 मिमी, डेहरी में 0.8मिमी, पूर्णिया में 0.8 मिमी एवं शेखपुरा के अरियारी में 0.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई।

nps-builders

जिलों के तापमान में गिरावट

गुरुवार को रोहतास, सारण, वैशाली, वाल्मीकि नगर, सीतामढ़ी, वैशाली, दरभंगा, नवादा, जमुई, बेगूसराय, सहरसा व अन्य जिलों में अधिकतम तापमान में आंशिक गिरावट दर्ज की गई जबकि शेष जिलों के तापमान में वृद्धि दर्ज की गई।

Source: Live Hindustan

Genius-Classes

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *