बिहार के रेल यात्रियों और बिहार के रास्‍ते सफर करने वाले रेल यात्रियों को 15 मार्च तक परेशानी का सामना करना पड़ेगा। दरअसल, रेलवे ने पंडित दीन दयाल उपाध्‍याय जंक्‍शन से प्रयागराज के बीच होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों को कैंसल कर दिया है, तो कई ट्रेनों को रूट डायवर्ट किया गया है। इसका खामियाजा होली में घर लौटने के लिए टिकट कटाकर इंतजार कर रहे लोगों को भी उठाना पड़ेगा। उनका पहले से कराया गया टिकट तो अब बेकार हो जाएगा, जब‍कि होली से पहले अब दूसरी ट्रेन का टिकट मिलना काफी मुश्किल हो गया है।

नैनी से प्रयागराज छिवकी के बीच चलेगा कार्य

मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर मध्य रेलवे के नैनी और प्रयागराज छिवकी के बीच तीसरी लाईन की कमीशनिंग के लिए प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर नन-इंटरलाकिंग कार्य किया जा रहा है। यहां से गुजरने वाली पूर्व मध्य रेल की ट्रेनों में अस्थायी बदलाव किया गया है। इस क्षेत्र से गुजरने वाली कई ट्रेनों का परिचालन रद कर दिया गया है तो कुछ के परिचालन के दिनों में कमी कर चलाने का निर्णय लिया गया है।

रद की गई ट्रेनें

  • 04193/04194 प्रयागराज -डीडीयू -प्रयागराज मेमू 14 मार्च तक
  • 02396-95 अजमेर-राजेंद्रनगर अजमेर 11 मार्च तक
  • 22806-05 आनंद विहार -भुवनेश्वर 14 मार्च तक
  • 09447-48 अहमदाबाद-पटना क्लोन स्पेशल 11 मार्च तक
  • 09065-66  सूरत-छपरा फेस्टिवल स्पेशल 7 व 9 मार्च को
  • 06509-10 बंगलोर सिटी-दानापुर क्लोन स्पेशल 7 व 9 मार्च को
  • 01665-66 रानी कमलापति (भोपाल)-अगरतल्ला 3 से 13 मार्च तक
  • 12389-90 गया-चेन्नई सेंट्रल 15 मार्च तक
  • 22198-97 वी.लक्ष्मीबाई-कोलकाता सुपरफास्ट एक्सप्रेस 13 मार्च तक
  • 12873-74 हटिया-आनंद विहार एक्सप्रेस 10-11 मार्च को
  • 22857-58 संतरागाछी-आनंद विहार एक्सप्रेस 7-8 मार्च को
  • 12988-87 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस 13-14 मार्च को
  • 15658-57 कामाख्या-दिल्ली एक्सप्रेस 13-15 मार्च को

परिचालन के दिनों में कमी कर चलायी जाने वाली ट्रेनें

  • 12393 राजेन्द्रनगर-नई दिल्ली संपूर्ण क्रांति अप में 2-9 मार्च को तथा डाउन में 3 व 10 मार्च को रद रहेगी।
  • 12397 गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस 7-14 मार्च एवं 12398 महाबोधि 8-15 मार्च को रद रहेगी
  • 22406 आनंद विहार -भागलपुर गरीब रथ 2-9 मार्च एवं 22405 भागलपुर-आनंद विहार 3-10 मार्च को रद रहेगी।
  • 12367 भागलपुर-आनंद विहार विक्रमशिला अप में 3,8 एवं 10 मार्च को तथा वापसी में 2, 4, 9 एवं 11 मार्च को रद रहेगी।
  • 12506 आनंद विहार-कामाख्या 4,6,8,11,13 एवं 15 मार्च तथा वापसी में यह 2,4,6,9,11एवं 13 मार्च को रद रहेगी।

13 मार्च तक परिवर्तित मार्ग से चलाई जाने वाली ट्रेनें

  • 12308/22308 जोधपुर/बीकानेर-हावड़ा, 12816 आनंद विहार-पुरी एक्सप्रेस, परिवर्तित मार्ग वाया प्रयागराज जं.- प्रयागराज रामबाग- पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते चलेगी।
  • 12303-04 हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया डीडीयू जं.-जंघई जं.-प्रयाग जं.-प्रयागराज जं. के रास्ते चलेगी।

Source : Dainik Jagran

clat

nps-builders

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *