Home Uncategorized MP में सीएम कमलनाथ के निजी सचिव सहित दो करीबियों पर आयकर...

MP में सीएम कमलनाथ के निजी सचिव सहित दो करीबियों पर आयकर का छापा, अबतक 9 करोड़ रुपए बरामद

1048
0

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के निजी सचिव प्रवीण कक्कड़ समेत दो करीबियों पर आयकर विभाग की छापेमारी चल रही है. इस छापेमारी में अबतक 9 करोड़ रुपए बरामद किए गए हैं. बताया जा रहा है कि ये छापेमारी देर रात तीन बजे से राजधानी दिल्ली और मध्यप्रदेश में भोपाल और इंदौर सहित 6 जगहों पर हो रही है.

कमलनाथ के निजी सचिव और करीबी राजेंद्र के ठिकानों पर छापेमारी

खबरों के मुताबिक, आयकर विभाग ने कमलनाथ के निजी सचिव प्रवीण कक्कड़ के विजय नगर स्थित घर पर छापा मारा है. इतना ही नहीं कमलनाथ के करीबी राजेंद्र कुमार मिगलानी के ठिकाने पर भी छापेमारी हो रही है. कहा जा रहा है कि 15 से भी ज्यादा अधिकारी छापेमारी कर रह हैं. छापेमारी के दौरान भारी पुलिस बल तैनात है.

छापेमारी में अभी और मिल सकती है राशी

दरअसल आयकर विभाग दिल्ली को जानकारी मिली थी कि लोकसभा चुनाव में कलैक्शन का खेल किया जा रहा है और हवाला की राशी इधर से उधर की जा रही है. इसी सूचना के आधार पर आयकर विभाग ने इस छापेमारी को अंजाम दिया है. सूत्रों के मुताबिक, आयकर विभाग का कहना है कि छापेमारी में मिले 9 करोड़ रुपए से और भी ज्यादा पैसा अभी मिल सकता है.

कमलनाथ के निजी सचिव प्रवीण कक्कड़ ने ही विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए कैंपेन चलाया था और धनराशी जुटाई थी.

Input : Abp News

Previous articleदो महीने में फेसबुक को मिला 10 करोड़ का राजनीतिक विज्ञापन, बीजेपी लिस्ट में सबसे आगे
Next articleबिहार में विकास कर सकूं इसलिए मैं पीएम नरेंद्र मोदी से जुड़ा: नीतीश कुमार
I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here