BIHAR
NDA गठबंधन से आउट मुकेश सहनी! बोचहां सीट से बेबी को भाजपा ने बनाया प्रत्यासी

पी विधानसभा चुनाव 2022 के बाद जिस राजनीतिक घटनाक्रम का सब इंतजार कर रहे थे वह आखिरकार सामने आ ही गया। भाजपा ने बोचहां विधानसभा उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवार उतारने का औपचारिक रूप से ऐलान कर दिया है। बिहार विधानसभा उपचुनाव 2020 के दौरान यह सीट भाजपा ने अपने कोटे से विकासशील इंसान पार्टी यानी वीआइपी को दी थी। जहां से मुसाफिर पासवान विजयी रहे थे। उनके निधन तथा यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरने के कारण भाजपा ने सन आफ मल्लाह यानी मुकेश सहनी की पार्टी वीआइपी से दूरी बनाने का फैसला किया है। हालांकि मुकेश पहले ही अपने उम्मीदवार को मैदान में उतारने की घोषणा कर चुके हैं। उन्होंने कह रखा है कि उनके उम्मीदवार 23 मार्च को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
NDA गठबंधन से आउट मुकेश सहनी! बोचहां सीट से बेबी को भाजपा ने बनाया प्रत्यासी pic.twitter.com/0mRHydxFut
— Muzaffarpur Now (@muzaffarpurlive) March 18, 2022
वीआइपी के दावे को दरकिनार करते हुए भाजपा ने बोचहां विधानसभा सीट पर अपनी दावेदारी कर दी है। भाजपा ने विधानसभा उपचुनाव के लिए शुक्रवार के बेबी कुमारी की उम्मीदवारी घोषित कर दी है। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव व मुख्यालय प्रभारी ने इस संबंध में पत्र जारी किया है। इसमें बोचहां के अलावा पश्चिम बंगाल की आसनसोल संसदीय क्षेत्र के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए अग्निमित्र पाल को उम्मीदवार बनाया गया है। तृणमूल कांग्रेस ने यहां से शत्रुघ्न सिन्हा को उम्मीदवार बनाया है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल की बल्लीगुन्गे विधानसभा के लिए केया घोष और महाराष्ट्र की कोल्हापुर उत्तर विधानसभा सीट के लिए सत्यजीत शिवाजी राव कदम को उम्मीदवार बनाया है।
मालूम हो कि वीआइपी विधायक मुसाफिर पासवान के निधन से बोचहां (सुरक्षित) विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव हो रहा है। वीआइपी ने मुसाफिर पासवान के पुत्र अमर पासवान को उम्मीदवार बनाने की बात कही थी। सीट पर दावेदारी भी की थी, मगर भाजपा ने अधिकारिक रूप से उम्मीदवार की सूची जारी कर दी। बेबी कुमारी बोचहां सीट से वर्ष 2015 में चुनाव जीती थीं। निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में तत्कालीन राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रमई राम को हराया था। वर्ष 2020 के चुनाव में एनडीए गठबंधन से यह सीट वीआइपी को मिली। मुसाफिर पासवान ने रमई राम को ही शिकस्त दी थी। भाजपा की उम्मीदवारी से एनडीए में टूट तय हो गया है। मुकेश सहनी किसी हाल में दावेदारी छोड़ने को तैयार नहीं हैं। वहीं महागठबंधन में भी इस सीट को लेकर मारामारी है। कांग्रेस भी यहां अपना उम्मीदवार उतारने की तैयारी कर रही। राजद यह सीट छोड़ेगा इसकी उम्मीद कम है। इसलिए यहां बहुकोणीय मुकाबला तय है।
Input : Dainik Jagran
BIHAR
बिहार में चुनाव से पहले फिर होगा बड़ा उलटफेर : प्रशांत किशोर

बिहार में जन सुराज अभियान के तहत समस्तीपुर पहुंचे प्रशांत किशोर ने नई नवेली महागठबंधन सरकार पर जमकर निशाना साधा है। पीके ने नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि बिहार में चुनाव से पहले फिर बड़ा उलटफेर हो सकता है। उन्होंने कहां की मौजूदा सरकार अगर अगले 2 साल में 10 लाख नौकरियां दे देती है तो मै समर्थन में अपना अभियान वापस ले लूंगा। उन्होंने कहा कि जो नियोजित शिक्षक स्कूलों में पढ़ा रहे हैं, उन्हें तो समय पर तनख्वाह दे नहीं पा रही ये सरकार और नई नौकरियां कहां से दे पाएगी।
नीतीश कुमार कुर्सी से नही उठने वाले
प्रशांत किशोर ने कहा, ‘अभी हमको आए हुए 3 महीने ही हुए और बिहार की राजनीति 180 डिग्री घूम गई। अगला विधानसभा चुनाव आते-आते अभी कई बार बिहार की राजनीति घूमेगी। नीतीश कुमार फेवीकॉल लगाकर अपनी कुर्सी पर बैठ गए हैं और बाकी की पार्टियां कभी इधर तो कभी उधर होती रहती है।’
‘ये सरकार जुगाड़ पर चल रही है’
जनता ने इस सरकार को वोट नहीं दिया था। ये सरकार जुगाड़ पर चल रही है, इसे जनता का विश्वास प्राप्त नहीं है।” उन्होंने 2005 से 2010 के बीच एनडीए सरकार के काम की प्रशंसा भी की। इससे पहले हाल ही में बिहार में नीतीश कुमार के पालाबदल पर प्रशांत किशोर ने अहम टिप्पणी की थी, प्रशांत किशोर ने कहा था कि नीतीश कुमार ने 10 सालों में यह छठा प्रयोग किया है। उन्होंने कहा कि इससे उनकी राजनीतिक स्थिति पर भी असर होगा,उन्होंने कहा कि यह संभावनाओं की भी बात है ऐसा नहीं है कि उनका नुकसान नहीं हुआ है, 115 विधायकों वाली पार्टी अब 43 पर आ गई है।
प्रशांत किशोर भी राजनीति में उतरने की कर रहे तैयारी
बिहार में जेडीयू और भाजपा की राहें अलग होने के बाद पार्टी प्रमुख नीतीश कुमार ने महागठबंधन की सरकार में आठवीं बार बिहार के सीएम के तौर पर शपथ ली। वहीं, दूसरी ओर चुनावी रणनीतिकार और नीतीश कुमार के साथ काम कर चुके प्रशांत किशोर भी सक्रिय राजनीति में उतरने की तैयारी कर रहे हैं। पीके इन दिनों अपनी पार्टी खड़ी करने की तैयारी में जुटे हुए हैं। मई 2022 में शुरू किए गए ‘जन सुराज’ यात्रा के जरिए पीके ने अपनी पार्टी को आकार देना शुरू कर दिया है। उनका दावा है कि वह बिहार को एक ऐसा राजनीतिक विकल्प देने का प्रयास कर रहे हैं जो जाति की राजनीति से ऊपर बिहार के पिछड़ेपन के पीछे के मूल मुद्दों तक पहुंच सके।
Source : Asianet News
BIHAR
बिहार में चल रहा था फर्जी थाना, चौकीदार से लेकर दारोगा तक सब नकली

बांका. बिहार में फर्जी पुलिसवाले तो पकड़ाते रहे हैं, इस बार पूरा का पूरा एक थाना ही फर्जी पाया गया. यह फर्जी थाना पिछले 8 महीने से इलाके में एक्टिव था और लोगों से पैसे ऐंठ रहा था. आश्चर्य की बात है कि जिला मुख्यालय में चल रहे इस फर्जी थाने की किसी को कानों कान खबर नहीं थी. बता दें कि यह फर्जी थाना बांका शहर के एक निजी गेस्ट हाउस की में चल रहा था.
इस बारे में बांका थानाध्यक्ष ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर किसी अपराधी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस गई थी. जब वह छापेमारी कर थाना लौट रही थी तो उसी समय बांका गेस्ट हाउस के सामने सड़क पर एक अनजान महिला और युवक पुलिस ड्रेस में दिखे. शक के आधार पर जब उनसे पूछताछ की गई तो फर्जी थाने का मामला सामने आया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार महिला अनिता खुद को दारोगा बता रही थी और वह बिहार पुलिस के फुल ड्रेसअप में थी. उसके पास से एक अवैध पिस्टल भी बरामद हुआ है. जबकि पकड़े गए दूसरे आरोपी का नाम आकाश कुमार है. वह खुद को थाने का चौकीदार बता रहा था. गिरफ्तार अनिता बांका जिले के फुल्लीडुमर के दुधघटिया की रहने वाली है. उसने बताया कि फुल्लीडुमर के भोला यादव ने दारोगा में भर्ती कर बांका के इस कार्यालय में तैनात किया था.
अपने काम के बारे में अनिता ने बताया कि जहां कहीं भी सरकारी आवास वगैरह बनते थे, वहां जांच करने के लिए वह जाती थी. वहीं, गिरफ्तार आकाश के मुताबिक, भोला यादव को 70 हजार रुपए देकर वह फर्जी थाने में चौकीदार की नौकरी कर रहा था. थानाध्यक्ष के मुताबिक, इस कार्यालय में बहाल सभी कर्मियों को पुलिस वर्दी और अवैध पिस्टल उपलब्ध कराने में फुल्लीडुमर के भोला यादव का नाम मुख्य सरगना के रूप में सामने आ रहा है.
इस मामले की पुष्टि करते हुए एसपी डॉ. सत्य प्रकाश ने बताया कि जालसाजों का यह गिरोह पटना स्कॉर्ट टीम के नाम से बांका में एक कार्यालय संचालित करता था. यहां से पुलिस वर्दी में कुछ संदिग्ध लोगों की गिरफ्तारी हुई है. फर्जी कार्यालय से कुछ कागजात के साथ ही बिहार पुलिस की वर्दी, बैच सहित अन्य सामान जब्त किए गए हैं. एसपी की मानें तो इस गिरोह से जुड़े लोग ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को पुलिस की नौकरी का झांसा देकर पैसे ठगते थे. इस मामले की गहराई से जांच की जा रही है. फिलहाल बांका पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई शुरू करते हुए प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी में है.
Source : News18
BIHAR
कार्तिकेय सिंह के आरोप पर लालू यादव का बयान, बोले.. ऐसा कोई मामला नहीं, झूठे हैं सुशील मोदी

बिहार में महागठबंधन की नई सरकार बनने के कुछ समय बाद ही कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह को लेकर विवाद हो गया। बीजेपी नेता और पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने आरजेडी और नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला है। बिहार में जंगलराज की वापसी के आरोप लगाए हैं। इस पर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने सुशील मोदी को झूठा करार दिया है। उन्होंने कहा कि ऐसा कोई मामला नहीं हैं। लालू यादव बुधवार शाम को दिल्ली से पटना पहुंच रहे हैं।
दिल्ली स्थित बेटी मीसा भारती के घर से एयरपोर्ट जाते वक्त लालू यादव को मीडियाकर्मियों ने घेर लिया। मीडिया ने उनसे बिहार के मौजूदा राजनितिक घटनाक्रमों पर सवाल पूछे। साथ ही कहा कि सुशील मोदी लगातार उनकी पार्टी पर हमला बोल रहे हैं। इस पर लालू यादव ने कहा, ‘सुशील मोदी झूठा आदमी है। ऐसा कोई मामला नहीं है।’ साथ ही लालू यादव से जब लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि हमें तानाशाही सरकार को हटना है, मोदी को हटाना है।
सरकार बनने के बाद पहली बार पटना आ रहे लालू
बता दें कि लालू यादव बुधवार शाम को विमान के जरिए पटना पहुंच रहे हैं। महागठबंधन सरकार बनने के बाद वे पहली बार बिहार आ रहे हैं। उनके मंगलवार को मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह में आने का कार्यक्रम था, लेकिन तबीयत ठीक नहीं होने के चलते वे पटना नहीं पहुंच पाए।
दूसरी ओर, नए कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह उर्फ कार्तिक कुमार को लेकर बिहार की राजनीति गर्माई हुई है। कार्तिकेय सिंह आरजेडी एमएलसी हैं और पूर्व विधायक एवं बाहुबली नेता अनंत सिंह के करीबी माने जाते हैं। उनके आरजेडी चीफ लालू यादव से भी अच्छे संबंध हैं। कार्तिकेय के खिलाफ पटना के बिहटा में राजू बिल्डर के अपहरण का केस दर्ज है।
Source : Hindustan
-
BIHAR3 weeks ago
बिहार: मैट्रिक व इंटर पास महिलाएं हो जाएं तैयार, जल्द होगी 30 हजार कोऑर्डिनेटर की बहाली
-
BIHAR4 weeks ago
बिहार में तेल कंपनियों ने जारी की पेट्रोल-डीजल की नई दरें
-
BIHAR2 weeks ago
बीपीएससी 66वीं रिजल्ट : वैशाली के सुधीर बने टॉपर ; टॉप 10 में मुजफ्फरपुर के आयुष भी शामिल
-
BIHAR2 weeks ago
एक साल में चार नौकरी, फिर शादी के 30वें दिन ही BPSC क्लियर कर गई बहू
-
BUSINESS2 weeks ago
पैसों की जरूरत हो तो लोन की जगह लें ये सुविधा; होगा बड़ा फायदा
-
BIHAR2 weeks ago
ग्राहक बन रेड लाइट एरिया में पहुंची पुलिस, मिली कॉलेज की लड़किया
-
BIHAR4 weeks ago
बिहार : अब शिकायत करें, 3 से 30 दिनों के भीतर सड़क की मरम्मत हाेगी
-
INDIA2 weeks ago
बुढ़ापे का सहारा है यह योजना, हर दिन लगाएं बस 50 रुपये और जुटाएं ₹35 लाख फंड