बिहार के सियासी गलियारे से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है. दरअसल बिहार सरकार में पशुपालन मंत्री और एनडीए की सहयोगी वीआईपी पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने खुलकर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए अलग राह पकड़ ली है. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि उनकी पार्टी बिहार में हो रहे एमएलसी चुनाव में सभी 24 सीटों पर लड़ेगी. उन्होंने कहा कि हम जीतने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं और इसीलिए हमने सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारने का निर्णय लिया है. दरअसल एनडीए की दो बड़ी सहयोगी बीजेपी और जदयू के बीच एमएलसी चुनाव को लेकर सीटों का बंटवारा पहले ही हो चुका है, जिससे मुकेश सहनी नाराज बताए जा रहे हैं.

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

बता दें, मुकेश सहनी ने शुक्रवार को दिल्ली में बिहार के सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद एमएलसी चुनाव को लेकर अपनी बात कही है. हालांकि जब मुकेश सहनी से नीतीश कुमार के साथ बातचीत को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि एमएलसी चुनाव को लेकर हमारी मुख्यमंत्री जी से कोई बात नहीं हुई है. हम उनसे सरकार के बारे में बात करेंगे न कि सीटों के बारे में.

यूपी चुनाव पर मुकेश सहनी ने कही यह बात

वहीं, मुकेश सहनी ने यूपी में बीजेपी के खिलाफ़ चुनाव मैदान में उतरने पर कहा कि हम हम किसी का विरोध क्यों करेंगे? हम अपना काम कर रहे हैं. यूपी में अलग लड़ने का बिहार में कोई असर नहीं पड़ेगा. सबकी अलग-अलग पार्टी है और अपनी-अपनी विचारधारा है. हम बिहार में गठबंधन में हैं बाकी जगह हम स्वतंत्र हैं. अति पिछड़ा समाज का बड़ा तबका है पूरे भारत में है. उनकी समस्या को लेकर हम लड़ाई लड़ रहे हैं. इसमें किसी को तकलीफ नहीं होनी चाहिए.

चरणजीत सिंह चन्नी को सोच समझकर बोलना चाहिए

इस दौरान मुकेश सहनी ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के बयान यूपी और बिहार के लोगों को लेकर दिये बयान पर कहा कि यह उनका राजनीतिक बयान है, लेकिन वो जो भी राजनीति कर रहे हैं वह सही नहीं है. इस तरह का बयान देकर वह क्या साबित करना चाहते हैं? राजनीति के दौरान भी सबको सोच समझकर बोलना चाहिए.

Source : News18

chhotulal-royal-taste

clat

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *