मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड के सगौली और मझौलिया स्टेशन के बीच दोहरीकण को लेकर होने वाले नन इंटरलॉकिंग के कारण ट्रेनों के परिचालन में व्यापक फेरबदल किया गया है। 19 से 27 दिसंबर तक चलने वाले प्री-एनआई व एनआई कार्य के मद्देनजर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। इस दौरान आठ पैसेंजर ट्रेनें रद्द रहेंगी।

05209 रक्सौल-नरकटियागंज पैसेंजर 23 से 27 दिसंबर तक रद्द रहेगी। 05210 नरकटियागंज-रक्सौल पैसेंजर 24 से 28 दिसंबर तक, 05257 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज पैसेंजर 24 से 27 दिसंबर, 05258 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर पैसेंजर 22 से 27 दिसंबर, 05259 मुजफ्फरपुर- नरकटियागंज पैसेंजर स्पेशल 22 से 27 दिसंबर तक रद्द रहेगी। 05260 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर पैसेंजर 25 से 28 दिसंबर तक, 05261 मुजफ्फरपुर-रक्सौल पैसेंजर 22 से 27 दिसंबर व 05262 रक्सौल-मुजफ्फरपुर पैसेंजर 22 से 27 दिसंबर तक रद्द रहेगी।

आठ ट्रेनें अपने प्रारंभिक व समापन वाले स्टेशन के बदले रास्ते वाले स्टेशन तक चलेगी एवं प्रारंभ होगी। 15202 नरकटियागंज- पाटलिपुत्र इंटरसिटी 25 से 28 दिसंबर तक नरकटियागंज के बदले मुजफ्फरपुर से पाटलिपुत्र के लिए चलेगी। 15216 नरकटियागंज- मुजफ्फरपुर इंटरसिटी 24 से 27 दिसंबर तक नरकटियागंज के बदले मोतिहारी से मुजफ्फरपुर के लिए चलेगी। 14009 मोतिहारी-आनंद विहार चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस 25 एवं 27 को मोतिहारी के बदले बेतिया से आनंद विहार के लिए चलेगी। 05288 रक्सौल-मुजफ्फरपुर मेमू 25 से 28 दिसंबर तक रक्सौल के बदले मोतिहारी से मुजफ्फरपुर के लिए चलेगी। वहीं 05287 मुजफ्फरपुर-रक्सौल मेमू 24 से 27 दिसंबर तक रक्सौल के बदले मोतिहारी तक चलेगी। 15201 पाटलिपुत्र-नरकटियागंज इंटरसिटी 24 से 27 दिसंबर तक नरकटियागंज के बदले मुजफ्फरपुर तक चलेगी। 15215 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज इंटरसिटी 24 से 27 तक नरकटियागंज के बदले मोतिहारी तक चलेगी। 14010 आनंद विहार-मोतिहारी चंपारण सत्याग्रह 24 व 26 को बेतिया तक ही चलेगी।

परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली प्रमुख ट्रेनें

24 से 27 दिसंबर तक अप 12557 सप्तक्रांति एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-सिकटा व नरकटियागंज से चलेगी। 23 से 26 दिसंबर तक आनंद विहार से खुलने वाली 12558 सप्तक्रांति इसे रूट से चलेगी। 24 से 27 दिसंबर तक हावड़ा से खुलने वाली 13021 मिथिला एक्सप्रेस वाया मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी- रक्सौल से चलेगी। 23 से 27 दिसंबर तक मिथिला इसी रूट आएगी। 25 व 27 दिसंबर को रक्सौल से खुलने वाली 14015 सद्भावना एक्सप्रेस वाया रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर से और 23 व 25 दिसंबर को इसे रूट से आएगी। 26 दिसंबर को मुजफ्फरपुर से खुलने वाली 15001 राप्तिगंगा एक्सप्रेस वाया मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-सिकटा-नरकटियागंज से चलेगी। 22 को गोरखपुर से खुलने वाली 15052 पूर्वांचल एक्सप्रेस वाया नरकटियागंज-सिकटा-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर से चलेगी। 24 व 26 को दरभंगा से खुलने वाली 15211 जननायक एक्सप्रेस वाया दरभंगा-सीतामढ़ी-सिकटा-नरकटियागंज से चलेगी। 24 को रक्सौल से खुलने वाली 15267 रक्सौल-एलटीटी जनसाधारण वाया रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर से चलेगी। 21 दिसंबर को गुवाहाटी से खुलने वाली 15653 अमरनाथ एक्सप्रेस वाया मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-नरकटियागंज चलेगी।

nps-builders

23 दिसंबर को जम्मूतवी से खुलने वाली 15654 अमरनाथ एक्सप्रेस वाया नरकटियागंज-सिकटा-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर से चलेगी।

26 दिसंबर को कटिहार से खुलने वाली 15705 दिल्ली चम्पारण हमसफर वाया मुजफ्फरपुर-हाजीपुर-छपरा-गोरखपुर से चलेगी।

23 दिसंबर को कटिहार से खुलने वाली 15705 दिल्ली चम्पारण हमसफर वाया मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-नरकटिकयागंज-गोरखपुर से चलेगी।

24 से 27 दिसंबर तक बरौनी से खुलने वाली 19038 बरौनी-बांद्रा अवध एक्सप्रेस वाया मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-सिकटा-नरकटिकयागंज से चलेगी।

25 व 26 दिसंबर को मुजफ्फरपुर से खुलने वाली 19270 पोरबंदर एक्सप्रेस वाया मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-सिकटा-नरकटिकयागंज से चलेगी।

23 दिसंबर को गांधीधाम से खुलने वाली 09451 गांधीधाम-भागलपुर स्पेशल वाया छपरा-हाजीपुर-मुजफ्फरपुर से चलेगी।

26 दिसंबर को भागलपुर से खुलने वाली 09452 भागलपुर-गांधीधाम स्पेशल वाया मुजफ्फरपुर- हाजीपुर- छपरा से चलेगी।

21 दिसंबर को आनंद विहार से खुलने वाली 12212 मुजफ्फरपुर गरीबरथ वाया नरकटियागंज- सीतामढ़ी- मुजफ्फरपुर से चलेगी।

पुनर्निर्धारित कर चलायी जाने वाली ट्रेनें

12557 अप सप्तक्रांति एक्सप्रेस 22 को 120 मिनट व 23 को 60 मिनट

13022 रक्सौल-हावड़ा मिथिला 19 एवं 21 को 120 मिनट व 20 को 180 मिनट

05257 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज पैसेंजर 22 एवं 23 दिसंबर को 60 मिनट

05258 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर पैसेंजर 19, 20 एवं 21 दिसंबर को 120 मिनट

05261 मुजफ्फरपुर-रक्सौल पैसेंजर 19, 20 एवं 21 दिसंबर को 100 मिनट

19038 बरौनी-बांद्रा अवध 21 को 60 मिनट, 20 को 90 मिनट, 22 को 240, 23 को 180 मिनट

15216 नरटियागंज-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 22 एवं 23 दिसंबर को 60 मिनट

22 से 27 तक चलेंगी पैसेंजर स्पेशल ट्रेनें

मुजफ्फरपुर-मोतिहारी-मुजफ्फरपुर पैसेंजर स्पेशल मुजफ्फरपुर से 09.00 बजे प्रस्थान कर 11.15 बजे मोतिहारी पहुंचेगी और वापसी में मोतिहारी से 11.45 बजे प्रस्थान कर दोपहर 2.15 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। नरकटियागंज-बेतिया-नरकटियागंज पैसेंजर स्पेशल नरकटियागंज से 08.30 बजे प्रस्थान कर 10.00 बजे बेतिया पहुंचेगी तथा वापसी में बेतिया से 10.30 बजे प्रस्थान कर 12.00 बजे नरकटियागंज पहुंचेगी। नरकटियागंज पैसेंजर स्पेशल नरकटियागंज से शाम 4.30 बजे प्रस्थान कर 8.00 बजे बेतिया पहुंचेगी तथा वापसी में बेतिया से 6.30 बजे प्रस्थान कर 7.45 बजे नरकटियागंज पहुंचेगी। ये पैसेंजर स्पेशल ट्रेनें अपने मार्ग के सभी स्टेशनों व हॉल्ट पर रुकेंगी।

Source : Hindustan

Genius-Classes

Pooja

Passionate and seasoned News Editor with a keen eye for impactful stories and a commitment to journalistic excellence. Over 3 years of experience in the dynamic field of news editing, ensuring accuracy,...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *