बीबी कॉलेजिएट मैदान में शनिवार देर रात पुलिस मुठभेड़ के बाद पान मसाला व्यवसायी गोविंद ड्रोलिया हत्याकांड के शूटर सुमित कुमार दबोचा गया। अपराधियों के जमावड़े की सूचना पर नगर पुलिस पहुंची थी। इस दौरान शूटर व उसके साथियों ने नगर थानेदार अनिल कुमार की टीम पर फायरिंग कर दी। इसमें थानेदार बाल-बाल बचे। जवाबी कार्रवाई में शूटर के पैर में गोली लगी। अपराधियों ने पुलिस पर करीब आठ राउंड गोलियां चलाई। जवाब में पुलिस ने आधा दर्जन फायरिंग की।

मौके से पुलिस ने पिस्टल, कट्टा व छह खोखे जब्त किए। एसएसपी जयंतकांत, नगर डीएसपी रामनरेश पासवान समेत कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और छानबीन की।

घायल शूटर को सदर अस्पताल ले जाया गया। वहां प्राथमिक इलाज के बाद एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया। पुलिस के मुताबिक, शूटर सुमित ओरियंट क्लब में अपाहिज दादा व दादी के साथ रहता है। वह मूल रूप से से जहानाबाद का रहने वाला है। उसने पूछताछ में पान मसाला व्यवसायी गोविंद ड्रोलिया हत्याकांड का खुलासा किया है। एसएसपी ने मुठभेड़ की पुष्टि की है। बताया कि कारोबारी प्रतिस्पर्धा में गोविंद ड्रोलिया की हत्या को अंजाम दिया गया था। तीन माह पहले पुरानी बाजार नाका के सामने काली कोठी में नई दुकान खोलना गोविंद के लिए काल बन गया। एसएसपी ने गोविंद ड्रोलिया हत्याकांड में शूटर से पूछताछ के बाद देर रात इमामगंज निवासी पान मसाला व्यवसायी राजू के पुत्र राहुल और हथियार सप्लायर सदर थाने के भिखनपुरा निवासी विश्वजीत को भी गिरफ्तार किए जाने की पुष्टि की है।

गोविंद ड्रोलिया की हत्या के बाद गली से भागते काली शर्ट-पैंट पहने युवक का सीसीटीवी फुटेज मिला था। इसकी छानबीन से पुलिस ने सुमित व राहुल की पहचान की।

गोविंद ड्रोलिया हत्याकांड में शामिल शूटर और चार-पांच अपराधी फिर से हमला के लिए बीबी कॉलेजिएट मैदान में जुटे थे। पुलिस टीम ने घेराबंदी की तो अपराधियों ने फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में एक शूटर को गोली लगी है। तीन अन्य पकड़े गए। तीन फरार हो गए। छापेमारी चल रही है। -जयंतकांत, एसएसपी

कारोबारी प्रतिस्पर्धा में हुई थी ड्रोलिया की हत्या

कारोबारी प्रतिस्पर्धा में व्यवसायी गोविंद ड्रोलिया की हत्या की बात सामने आयी है। मुठभेड़ में धराये अपराधियों से पुलिस की पूछताछ के दौरान मृतक गोविंद ड्रोलिया के भाई गणेश ड्रोलिया को बुलाया गया। उनके सामने ही शूटर और प्रतिद्वंद्वी व्यवसायी के पुत्र राहुल ने हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। राहुल ने कहा कि गोविंद ड्रोलिया का तीन माह पहले पुरानी बाजार नाका के पास दुकान खुलने से उसका व्यापार मंदा हो गया था। इसी वजह से गोविंद की हत्या की साजिश रची। शूटर सुमित इमामगंज के पान मसाला व्यवसायी राहुल का रिश्तेदार भी है। इसे 50 हजार रुपये की सुपारी दी। हत्या के समय बाइक से राहुल बैकप कर रहा था। बीबी कालेजिएट मैदान के पीछे वाली चहारदीवारी के पास गोविंद के पहुंचने का सुमित ने इंतजार किया। उनके स्कूटी से पहुंचते ही सुमित पैदल ही आया और गोली मार दी। उसके बाद पैदल ही जवाहरलाल रोड वाली गली से भागा, जहां से बाइक पर बैठाकर राहुल उसे ले गया।

गोविंद से ही राहुल का पिता राजू भी माल उठाता था। एक प्रतिशत के मुनाफे पर गोविंद थोक में पान मसाला बेचता था। इस कारण राहुल के पिता के प्रतिद्वंद्वी गोविंद ड्रोलिया बन गए थे। राहुल ने साजिश रची थी कि गोविंद ड्रोलिया रास्ते से हट गया तो पान मसाला कारोबार में उसका वर्चस्व हो जाएगा। उसने सुमित से हत्या करने की बात की। सुमित आमगोला में छिनतई करता था।

प्रदर्शन में भी शामिल था राहुल

25 फरवरी को व्यवसायिक संगठनों के शहर बंद के दौरान प्रदर्शन में राहुल शामिल था।बंद की पूर्व संध्या पर हुए कैंडल मार्च में भी राहुल आगे-आगे था।

35 हजार में खरीदी थी पिस्टल : राहुल ने भिखनपुरा में विश्वजीत से 35 हजार में पिस्टल खरीदी थी। पुलिस ने उसे भी दबोचा है। उसने हथियार सप्लाई में एक वकील की संलिप्तता भी बताई है।

जेल में शातिरों को फुटेज दिखाकर ली जानकारी

पुलिस टीम ने शनिवार को मृत व्यवसायी की पत्नी नीतू ड्रोलिया से भी अकेले में घटना के संबंध में जानकारी ली। वादी गणेश ड्रोलिया और भतीजा से भी पुलिस ने अलग-अलग बिंदुओं पर पूछताछ की। कारोबार में प्रतिस्पर्धा के संबंध में जानकारी ली गई। वहीं, एक टीम ने जेल में बंद शातिरों को फिर से सीसीटीवी फुटेज दिखाकर संदिग्ध शूटर के संबंध में जानकारी ली।

Source : Hindustan

chhotulal-royal-taste

clat

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *