शहीद खुदीराम बोस की अंतिम इच्छा पूरी होने वाली है। फांसी पर चढ़ने से पहले उन्होंने अपने गांव स्थित मां सिद्धेश्वरी मंदिर का प्रसाद खाने की इच्छा जताई थी। शहीद के ग्रामीण उनकी अंतिम इच्छा पूरी करने के लिए नौ अगस्त को मुजफ्फरपुर पहुंच रहे हैं।
इस बार पश्चिम बंगाल के मिदनापुर के निवासी प्रकाश हलधर मां सिद्धेश्वरी का प्रसाद अपने साथ लाएंगे। मिदनापुर से दस लोगों की टीम 11 अगस्त को मुजफ्फरपुर में होने वाले शहीद बोस के शहादत दिवस कार्यक्रम में शामिल होगी। प्रकाश हलधर ने बताया कि खुदीराम बोस ने फांसी से पहले अंग्रेज अफसर के समक्ष तीन अंतिम इच्छा जताई थी, लेकिन उनकी तीनों अंतिम इच्छा पूरी नहीं हो सकी। फांसी से पहले वह अपनी बहन से मुलाकात करना चाह रहे थे। दूसरी उन्होंने अपनी गांव की मिट्टी को चूमने की तमन्ना जाहिर की। तीसरी उन्होंने अपने गांव स्थित मां सिद्धेश्वरी मंदिर का प्रसाद खाने की इच्छा जताई थी। प्रकाश हलधर ने बताया कि शहीद की अंतिम इच्छा के अनुसार हमलोग हर वर्ष मिदनापुर से मिट्टी लेकर शहीद बोस के फांसी स्थल पर पहुंचते हैं, लेकिन पहली बार हमलोग मां सिद्धेश्वरी मंदिर का प्रसाद भी लेकर मुजफ्फरपुर पहुंच रहे हैं। इसके लिए हमलोगों ने टिकट आदि का इंतजाम कर लिया है।
नौवीं कक्षा में खुदीराम बोस ने छोड़ दी थी पढ़ाई
देश को अंग्रेजों की गुलामी से मुक्त कराने के लिए खुदीराम बोस ने नौंवी कक्षा में पढ़ाई छोड़ दी थी। खुदीराम का जन्म 3 दिसंबर 1889 को पश्चिम बंगाल के मिदनापुर के बहुवैनी गांव में हुआ था। बाल्यावस्था से ही खुदीराम के मन में देश को आजाद कराने के लिए ललक जगी। ब्रिटिश साम्राज्य को ध्वस्त करने के संकल्प व धैर्य का परिचय देते हुए पहला बम फेंका और मात्र 19 साल की उम्र में हाथ में भगवद गीता लेकर हंसते-हंसते फांसी के फंदे पर चढ़कर अमर शहीद हो गए।
कंपनीबाग रोड में किंग्सफोर्ड के बग्घी पर किया था हमला
1905 में लॉर्ड कर्जन ने बंगाल का विभाजन किया। इसके विरोध में सड़कों पर उतरे भारतीयों को कलकत्ता के मॅजिस्ट्रेट किंग्सफोर्ड ने क्रूर दंड दिया। किंग्सफोर्ड को पदोन्नति देकर मुजफ्फरपुर में सत्र न्यायाधीश के पद पर भेजा गया। क्रांतिकारियों की टीम ने गुप्त बैठक में किंग्सफोर्ड को मारने का निश्चय किया। इसके लिए खुदीराम व प्रफुल्ल चाकी को जिम्मेवारी सौंपी गई। खुदीराम को एक बम और पिस्तौल दी गई। खुदीराम ने कंपनीबाग रोड में किंग्सफोर्ड की बग्घी पर हमला किया।
Source : Hindustan