Home MUZAFFARPUR मुजफ्फरपुर : बदमाशों ने थाने के गेट पर शिक्षिका से चेन झपटी

मुजफ्फरपुर : बदमाशों ने थाने के गेट पर शिक्षिका से चेन झपटी

837
0

शहर में बेलगाम बाइकर गैंग के बदमाशों ने मंगलवार सुबह आठ बजे नगर थाना के गेट के सामने गोखलेपुरी मध्य विद्यालय की शिक्षिका कृष्णा सिंह के गले से सोने की चेन झपट ली। चेन छीनने के बाद बाइक सवार दोनों अपराधी मोतीझील होकर कल्याणी की ओर फरार हो गए। चेन छीनते हुए अपराधियों की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हुई है।

बाइक पर पीछे लाल शर्ट पहने अपराधी का चेहरा स्पष्ट दिख रहा है। पुलिस उसके पहचान की कोशिश कर रही है। तिलक मैदान स्थित गोखलेपुरी मध्य विद्यालय की शिक्षिका कृष्णा सिंह कलमबाग रोड की निवासी हैं। बताया कि सुबह करीब आठ बजे वह स्कूल जाने के लिए पैदल ही घर से आ रही थीं। नगर थाना के सामने से तिलक मैदान रोड में आगे बढ़ी, तभी सरैयागंज की ओर से बाइक पर सवार दो अपराधी सामने से आए।

बाइक पर पीछे बैठे अपराधी ने उनके गले से चेन झपट ली। 10 ग्राम की सोने की चेन झपटने के बाद अपराधी भाग निकले। वह शोर मचाती रही, लेकिन काफी देर तक थाने से पुलिस कर्मी बाहर नहीं निकले। तब तक अपराधी कल्याणी की ओर भाग गए। घटना स्थल के पास विशेष शाखा का भी कार्यालय है। विशेष शाखा की पुलिस अपराधी गिरोहों के संबंध में सरकार को रिपोर्ट करती है। शहरी क्षेत्र में चेन छिनतई की यह लगातार पांचवी घटना है। तीन दिनों पहले अंडीगोला में चैपमैन स्कूल की कर्मचारी कामिनी देवी के गले से सोने की चेन झपट ली गई थी।

नगर थाने के पास चेन छिनतई की घटना हुई है। सीसीटीवी में दिखे अपराधियों की पहचान की कोशिश की जा रही है। पुराने शातिरों के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। -राघव दयाल, नगर डीएसपी

Source : Hindustan

nps-builders

Previous articleपटना से गोवा व दुर्गापुर के लिए अब सीधी विमान सेवा
Next articleब्राह्मण 128 तो भूमिहार 144…. बिहार में जातिगत जनगणना के लिए तय हुआ कोड
Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here