22 वर्षीय श्रेया और 19 साल की तनिष्क आगे की पढ़ाई पूरी कर शादी करेंगी। पाटलिपुत्र थाना पुलिस ने दोनों का बयान दर्ज कराने के बाद उन्हें छोड़ दिया। दोनों सहेलियां शनिवार को महिला हेल्पलाइन पहुंच गईं। दोनों ने जिंदगी भर साथ रहने की कसमें खाई हैं। वहीं स्वजनों ने दोनों को अलग करने का बहुत प्रयास किया। दोनों की पढ़ाई छुड़ा दी गई। जान से मारने की धमकी दी गई, श्रेया के खिलाफ पाटलिपुत्र थाने में अपहरण का मामला तक दर्ज कराया गया था।

गुरुवार को यह मामला तब सामने आया था जब दोनों सहेलियों ने एसपी आफिस पहुंचकर अपनी बात रखी। एक दानापुर की रहने वाली हैं तो दूसरी पाटलिपुत्र की निवासी हैं। श्रेया-तनिष्क एक दूसरे को काफी सालों से जानती हैं। स्वजनों के मोबाइल छीन लेने पर दोनों एक सप्ताह पूर्व पटना के एक शापिंग माल के पास मिलीं और घर नहीं लौटीं। फिर तनिष्क के परिवार वालों ने पाटलिपुत्र थाने में अपहरण का केस दर्ज कराया था। पुलिस छानबीन में जुटी थी और दोनों दिल्ली चली गईं। गुरुवार को दोनों पटना लौटीं और महिला थाना पहुंच गईं। वहां एक दूसरे से शादी करने की बात कहने लगीं। दोनों ने पुलिस को बताया कि दोनों दोस्त हैं। इस बात की खबर जब घरवालों को हुई तो उन्होंने मोबाइल फोन छीन लिया गया तथा घर से बाहर निकलने पर रोक लगा दी। इसी बीच मौका लगने पर दोनों भाग कर फिर एकसाथ हो गईं। अब दोनों का कहना है कि वे बालिग हैं और उन्हें साथ रहने का कानूनी अधिकार भी है।

थाने पहुंचकर जाहिर की थी अपनी इच्छा

विदित हो कि श्रेया और तनिष्क बीते गुरुवार को महिला थाने पहुंची थीं। थाने पहुंचकर दिल्ली से लौटीं दोनों युवतियां आपस में शादी करने की जिद पर अड़ गई थीं। एक-दूसरे को पसंद करने की बात कहते हुए उन्होंने घर वाले के रिश्ते को न पसंद करने की बात कही थी। थाने की पुलिस ने दोनों लड़कियों को समझाकर घर भेज दिया था।

Source : Dainik Jagran

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

nps-builders

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *