दुर्गा पूजा को लेकर शनिवार से ट्रैफिक व्यवस्था पर सख्ती बरती जाएगी। जिला प्रशासन की ओर से इसको लेकर निर्देश दिया गया है। शनिवार से निर्धारित ट्रैफिक रूट पर बैरिकेडिंग कर दी जाएगी। पुलिस बल की भी तैनाती कर दी गई है। मंदिरों के आसपास पुलिस लाइन से अतिरिक्त जवानों की तैनाती कर दी गई है। पांच अक्टूबर तक यह व्यवस्था लागू रहेगी। बता दें कि पूजा को लेकर निर्धारित ट्रैफिक रूट में कई जगहों पर वनवे रहेगा। पानी टंकी की ओर से देवी मंदिर की तरफ जाने पर प्रतिबंध रहेगा। अमर सिनेमा रोड के रास्ते लोग जाएंगे। देवी मंदिर मार्ग में पूरी तरह से बैरिकेडिंग रहेगा। इसके कारण छोटी कल्याणी से अमर सिनेमा मार्ग में ट्रैफिक का दबाव बढ़ेगा। इसको देखते हुए इन मार्गो में अतिरिक्त जवानों की तैनाती रहेगी।

इस तरह रहेगा ट्रैफिक

– महेश बाबू चौक से जूरन छपरा की ओर वाहन आएगी। कोई भी वाहन जूरन छपरा से महेश बाबू चौक की ओर नहीं जाएगा। उसी प्रकार समाहर्ता आवास मोड़ से इमलीचट्टी होते हुए माड़ीपुर पुल एवं महेश बाबू चौक की ओर वाहन जाएगी। कोई भी वाहन उस मार्ग से वापस नहीं आएगा।

– पानी टंकी के पास अस्थाई बैरिकेटिंग रहेगी। इसी रास्ते वीआइपी एवं वरीय पुलिस पदाधिकारी तथा आवश्यकता पड़ने पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, बल आदि का आवागमन देवी मंदिर में होगा।

– हरिसभा चौक के पास बैरिकेडिंग की जाएगी। कोई भी वाहन, बाइक, रिक्शा आदि देवी मंदिर की ओर नहीं जाएगा। सिर्फ पैदल ही देवी मंदिर की ओर जा सकेंगे।

– कल्याणी चौक से देवी मंदिर की ओर जाने वाले सभी वाहन छोटी कल्याणी, अमर सिनेमा, मिठनपुरा, पानी टंकी चौक तक ही जाएंगे। वहीं पर वाहन पार्किंग होगा। वहां से देवी मंदिर की ओर पैदल जाएंगे।

– मुखर्जी सेमिनरी स्कूल रोड की दक्षिण छोर (देवी मंदिर की ओर) बैरिकेडिंग है। उस ओर से वाहनों का आवागमन बंद रहेगा।

– एलआइसी लेन की दक्षिण छोर (देवी मंदिर की ओर) बैरिकेडिंग रहेगी। उस ओर से सवारी वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। एलआइसी लेन की उत्तर छोर (अमर सिनेमा रोड) पर भी अस्थाई बैरिकेडिंग है। उस ओर से भी वाहनों का आवागमन बंद रहेगा।

– देवी मंदिर से पहले गुरुद्वारा के सटे पूरब एवं पश्चिम तरफ बैरिकेडिंग रहेगी। इस ओर से वाहनों का आवागमन बंद रहेगा।

– देवी मंदिर रोड से पश्चिम वीमेंस हास्टल रोड के पश्चिम तरफ बैरिकेडिंग रहेगी। उस ओर से वाहनों का आवागमन बंद रहेगा।

– देवी मंदिर रोड से पश्चिम तरफ स्थित रज्जू साह लेन की उत्तरी छोर पर भी बैरिकेटिंग रहेगी।

– केदारनाथ रोड से कल्याणी चौक की ओर जाने वाली गाड़ियां कल्याणी एवं मोतीझील की ओर जा सकती हैं, मगर कोई भी वाहन जवाहरलाल रोड से नहीं जाएगा।

– एलाइट होटल मोड़ से टावर तरफ जाने वाले वाहन सूतापट्टी मुख्य बाजार होकर मस्जिद मोड़ के पास सरैयागंज टावर मेन रोड में निकलेंगे।

tanishq motijheel - muzaffarpur

– मस्जिद चौक से कोई भी वाहन सूतापट्टी/बैंक रोड में प्रवेश करेगा।

– अखाड़ाघाट पुल की तरफ से सरैयागंज टावर की तरफ जाने वाले वाहनों को तेजपाल चौक से सिकंदरपुर स्टेडियम, रानी सती मंदिर, करबला मोड़ होते हुए कचहरी के पास कंपनीबाग रोड में निकलना है।

– थाना चौक से होकर कोई भी वाहन कल्याणी चौक की ओर नहीं जाएगा। यह थाना चौक से तिलक मैदान होते हुए जवाहरलाल रोड होकर कल्याणी चौक की ओर जाएगा।

– अघोरिया बाजार से हरिसभा चौक जाने वाले वाहन आमगोला रेलवे फ्लाई ओवर होकर हरिसभा चौक से बाएं होकर कल्याणी चौक की ओर जाएंगे। किसी भी परिस्थिति में वाहन हरिसभा चौक से आगेे नहीं जाएंगे।

– गोला दुर्गा स्थान के पंकज मार्केट की ओर से जानेवाले वाहनों को पंकज मार्केट के सामने दक्षिण तरफ न्यू मार्केट आदर्श विद्या मंदिर की ओर मोड़ दिया जाएगा। यह उत्तर बिहार चैंबर आफ कामर्स के निकट होकर जवाहरलाल रोड में निकलेगा। पंकज मार्केट से टावर की ओर कोई भी वाहन नहीं जाएगा, मगर टावर से पंकज मार्केट की ओर जा सकता है।

– कोई भी भाड़ी वाहन शहर में प्रवेश नहीं करेगा। केवल सरकारी बस (बिहार राज्य पथ परिवहन निगम) गोबरसही चौक से माड़ीपुर पुल होते हुए सरकारी बस स्टैंड तक आएगी। उसी रास्ते से जाएगी।

– पुरानी बाजार नाका से गोला रोड दुर्गा मंदिर की ओर कोई वाहन प्रवेश नहीं करेगा। वाहन पुरानी बाजार नाका से बाईं तरफ मुड़कर प्रभात सिनेमा मोड़ से होकर छाता बाजार चौक की ओर आएंगे।

– कृष्णा टाकीज के सामने दक्षिण गोला बांध रोड से कोई भी वाहन गोला पेट्रोल पंप की ओर नहीं आएगा।

– बैरिया बस स्टैंड से खुलने वाली सभी बस जो दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी जाती हैं, सभी जीरोमाइल, अहियापुर चौक से होते हुए जाएंगी। वहीं उक्त जिले से आनेवाली कोई भी बस जीरोमाइल से बैरिया नहीं आएंगी। बसें शनि मंदिर मोड़ से होकर पुरानी मोतीहारी रोड से बैरिया बस स्टैंड में आएंगी।

बड़े वाहनों को रोकने के लिए यहां होगी बैरिकेडिंग

कच्ची पक्की चौक, रामदयालु गुमटी, गोबरसही चौक, पावर हाउस चौक, बैरिया गोलंबर, जीरोमाइल, पक्की सराय चौक, मिठनपुरा चौक, देवी मंदिर से हरिसभा चौक तक, अखाड़ाघाट उत्तरी भाग में ड्राप गेट एवं बैरिंकेटिंग लगाकर बड़े वाहनों को शहर में प्रवेश से रोकने की व्यवस्था की जाएगी।

विसर्जन के दिन ये रहेगी व्यवस्था

मूर्ति विर्सजन के दिन अखाड़ाघाट पुल की उत्तरी ओर से यातायात नियंत्रण हेतु जीरो माईल की तरफ से वाहनों को नहीं आने दिया जाएगा। तेजपाल चौक की ओर से वाहनों को अखाड़ाघाट पुल की ओर नहीं जाने दिया जाएगा।

Source : Dainik Jagran

nps-builders

Genius-Classes

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *