NIT Patna ने साल 2022 में लगातार प्लेसमेंट के रिकॉर्ड ब्रेक किए हैं। फेसबुक, गूगल (Google) के बाद अब एमेजन (Amazon), बर्लिन से सीएसई ब्रांच के छात्र अभिषेक कुमार को 1.08 करोड़ का पैकेज मिला है। एमेजन में इंटरनेशनल लेवल पर पहली बार किसी छात्र का प्लेसमेंट एनआईटी से हुआ है। अभिषेक ने एमेजन के लिए 14 दिसंबर 2021 को कोडिंग टेस्ट दिया था और 13 अप्रैल को तीन राउंड का इंटरव्यू एक-एक घंटे का दिया और 21 अप्रैल को उन्हें एमेजन से सेलेक्शन का कंफर्मेशन आया।

एनआईटी पटना के अभिषेक को अमेजन से 1.08 करोड़ का पैकेज | A package of 1.08 crores from Amazon to Abhishek of NIT Patna - Dainik Bhaskar

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एनआईटी पटना से किसी छात्र का पहली बार इतने बड़े पैकेज पर प्लेसमेंट हुआ है। अप्रैल में कंपनी की ओर से अभिषेक को चयन का ऑफर आया। कोडिंग की स्किल उनके काम आई।

nps-builders

अभिषेक जमुई (Jamui) के रहने वाले हैं। एनआईटी पटना के ट्रैनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर -डॉ. शैलेश एम पांडे ने बताया कि एमेजन से इंटरनेश्नल स्तर पर अभी तक किसी छात्र को प्लेसमेंट नहीं मिला था। विद्यार्थियों ने इस साल सारे रिकॉर्ड ब्रेक कर दिए हैं। अभिषेक के पिता इंद्रदेव यादव जमुई सिविल कोर्ट में अधिवक्ता हैं और माता मंजू कुमारी हाउस वाइफ हैं।

इससे पहले मार्च में एनआईटी पटना (Patna) में इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन की छात्रा अदिति (Aditi) को फेसबुक (Facebook) ने 1.6 करोड़ का पैकेज दिया था। अदिति ने बताया था कि उन्हें फेसबुक की तरफ से जनवरी में ही ऑफर लेटर मिल गया था।

Input : Dainik Bhaskar

peter-england-muzaffarpur

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *