नीतीश कैबिनेट की बैठक में रोजगार को लेकर पिटारा खोला गया है। सरकार विभिन्न विभागों में अलग-अलग पदों पर 1176 पदों पर बहाली करेगी। मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में पद सृजन का प्रस्ताव स्वीकृत किया गया। आज की बैठक में कुल 19 प्रस्ताव स्वीकृत किए गए। मंत्रिमंडल ने सरकारी चिकित्सा क्षेत्र के इंटर्न विद्यार्थियो की छात्रवृत्ति में वृद्दि का प्रस्ताव भी स्वीकृत किया है।

मंत्रिमंडल की बैठक के बाद कैबिनेट के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने बताया कि बिहार पुलिस निर्माण निगम में 6 पद, विश्विद्यालयों में 459 पद, पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में 423 पद, विकलांग अस्पताल में 67 पद समेत कुल 1176 पद सृजित किए गए हैं।

– सरकारी चिकित्सा क्षेत्र के इंटर्न विद्यार्थियो की छात्रवृत्ति बढ़ाई गई

– डीजल अनुदान के लिए आकस्मिकता निधि से 60 करोड़ लिए गए

मंत्रिमंडल ने स्वास्थ्य विभाग के प्रस्ताव पर विमर्श के बाद सरकारी चिकित्सा क्षेत्र के इंटर्न विद्यार्थियो की छात्रवृत्ति में वृद्दि का प्रस्ताव स्वीकृत कर दिया है। छात्रवृति को 15 हजार से बढ़ाकर 20 कर दिया गया है। वहीं फिजियोथेरेपी के इंटर्न की छात्रवृत्ति को 11 हजार से बढ़ाकर 15 हजार किया गया है। मंत्रिमंडल ने सुखाड़ की स्थिति को देखते हुए डीजल अनुदान के लिए आकस्मिकता निधि से और 60 करोड़ रुपए लेने का प्रस्ताव भी स्वीकृत किया है।

Source : Dainik Jagran

nps-builders

Genius-Classes

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *